Nojoto: Largest Storytelling Platform
nishantsinha7613
  • 148Stories
  • 22Followers
  • 1.9KLove
    14.6KViews

kohraa_

कोहरा .. धुंध एक ख्यालो का

  • Popular
  • Latest
  • Video
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

वो रोया होगा टूटा होगा 
कांच की तरह बिखरा होगा
शायद उसे लगा होगा कि तुम जानती हो
और आओगी जरूर
इसी आस में और तुम्हारे आघोस में
सांसो को थामें सहराओ से गुजरा होगा
जब आया होगा होस उसे
फिर भी तुम ना मिले
मुहब्बत से भरोसे को उठाया होगा 
वो एक बार फिर बहुत रोया होगा ..!!

©kohraa_
  #raindrops
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

कुछ लोग यूं इश्क करते है
दिल लेते है और फिर तोड़ देते है ..!!

©kohraa_
  #bicycleride
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

ये संसार रंगमंच है और हम कलाकार , प्यार .. असल में प्यार बस एक छलावा है , अपने मन को तृप्त करने के लिए किसी से भी जुड़ जाते हैं फिर एक दूसरे का शोषण करते हैं और उसे नाम दे देते हैं प्यार का , असल में कोई किसी से प्यार नहीं करता सब स्वयं से प्यार करते हैं ..!!

©kohraa_
  #Holi
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

Autumn मैं सोचता रहा कि हमारा संबंध कच्ची माटी का नही बना जो उदासी की बारिश में बह जाए , हमने पिरोया था उसे भावों से , बांधा था अपने प्रेम से पर सब कुछ ऐसे छूट जाएगा सोचा ना था , मानों सब रेत पर बनी मेरी कल्पनाएं मात्र थीं जो कुछ छींटों में बह गई ..!!

©kohraa_
  #autumn
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

मोहब्बत जो हुई थी तुमसे
होना लाजमी था
कुछ लम्हे तुम साथ थे हमारे
फिर खोना लाजमी था
कैसे मुमकिन था के साथ रहते
और जिंदगी गुजारते हम
पल भर की हंसी होंठो पर
उम्र भर रोना लाज़मी था ..!!

©kohraa_
  #hibiscussabdariffa
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

Person's Hands Sun Love कुछ इस तरह होता है इश्क़
आजमाकर तो देखिए
बिना मिले उम्रभर चलता है सिलसिला
निभाकर तो देखिए ..!!

©kohraa_
  #sunlove
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

orange string love light एक तरफा ही सही मगर प्यार किया है उन्हें
हो या ना हो पर हमने तो बेशुमार किया हैं ..!!

©kohraa_
  #lovelight
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

BeHappy मेरा संवाद एक तरफा है
मेरा भाव एक तरफा है
तुमसे अब मेरा प्रेम भी एक तरफा है ..!!

©kohraa_
  #beHappy
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

हां जानता हूं कि मैं उत्तम पुरुष नहीं था तुम्हारे लिए पर तुम्हारे सुख के लिए मैं सम्पूर्ण समर्पित रहा हूं हर बार ..!!

©kohraa_
  #againstthetide
f0f0e4e3ce55e3e5690756abd486adbb

kohraa_

कभी कभी जब भी तुम मुझे सोचती होगी तो खुद से बातें करती होगी ना , वो मेरा प्रेम तुम्हें याद आता होगा ना , वो मेरा साथ याद आता होगा जिसमें तुम अपना बालपन जीती थी , वो मेरी बातें जिनसे तुम्हें सुकून मिलता था , वो स्पर्श मेरा तुम्हारी आत्मा पर याद तो आता होगा ना ..!!

©kohraa_
  #Tulips
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile