Nojoto: Largest Storytelling Platform
premchandpandey9892
  • 15Stories
  • 1.1KFollowers
  • 899Love
    464Views

Premchand Pandey

कागज है जुबान । कलम की है आंखे । इस जहां के भी कुछ पार है । उसे अपने लेखन में झांकें । - PC🖋️

https://instagram.com/letsrhyme321?igshid=bofgrk2gasrh

  • Popular
  • Latest
  • Video
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

मेरे पके बाल और झुर्रियों को देख मेरा आईना मत बनिएगा।
मेरी मां के सामने कभी मुझे बूढ़ा मत कहिएगा ।
✍️Pc... #maa #buudha #aaina #twolines #nojoto #shayri #quotes #poem
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

माँ  अब तेरी एक झलक मां, इन तारों का टिमटिमाना लगता है।
अब हर पायलों की छन-छन मां, तेरा आना लगता है।
आज पैसे कम नहीं , मगर गम है कि मां नहीं ।
अब संजोई तेरी यादें ही मां असली खजाना लगता है ।
दीवारें भी कभी गाती थी मां तेरी घंटी की धुन पर ।
आज सन्नाटो की कैद में मां इनका चिल्लाना लगता है।
पहले आंसू आते थे मां तेरे पल्लू में सिमट जाते थे। 
आज उदासी को भी मां तेरा पल्लू ही घराना लगता है ।
पल-पल सूखती तुलसी रोज सूर्य से तेरा पता पूछती ।
अब मां उसे हम और ये अंगना भी अंजाना लगता है ।
आज परिंदे नहीं उतरते , छत को पंख चिढ़ाते हैं।
तू नहीं है ना मां इसलिए उनका ये घर भुलाना लगता है।
अब नींद में भी तेरे ख्वाब मां आंखों से निकलते हैं।
मां तेरी तस्वीर का सीने से लग लोरी सुनाना लगता है।
अब तेरी एक झलक मां, इन तारों का टिमटिमाना लगता है।
अब हर पायलों की छन-छन मां, तेरा आना लगता है।
✍️Pc... #maa #parinde #lori #nojoto #poem #shayri #quotes #aasu #tara
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

दिल में जो कुछ भी है उसे आंखों से निकलने दो।
गंगा की चाह है न? हिमालय को पिघलने दो।
अच्छा ! वो गिरा हुआ है क्या ? जो आसमां मे नहीं।
आसमां के चाहत में मगर धरा को न बदलने दो। 
✍️Pc... #himalaya #chahat #aasma #badlaw #aankhein #nojoto #shayri #quotes #poem
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

यादों के तूफान से मैं यूं ही नहीं घबराता ।
मेरी आंखों का सैलाब बहाकर ,
 मुझे उसके दरवाजे तक छोड़ जाता ।
✍️Pc... #tufaan #alone #yaadein #nojoto #twolines #quotes #shayri
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

प्रेम! वो बेवजह तेरे दरवाजे पर ताले लगाते रहे।
और दीवार अपने उम्र के साथ रास्ते दिखाते रहे।

ताले की बदनामी से शायद वो वाकिफ नहीं इश्क!
अब दरवाजे को भी दोष देना मुनासिफ नहीं इश्क!

✍️Pc... #darwaje #taale #isqe #nojoto #deewar #quotes
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

उनके खत को यूं ही छोड़ तुम तो आ गए सफीर ।
रांझा इंतजार में बैठा था कि आज मिलेगी मेरी हीर ।
उनके स्याही की महक यूं जहन में शामिल है ।
जैसे इश्क के जहान में बस दो जान एक शरीर ।
✍️Pc... #khat #safir #heer #nojoto #shayri #jaan
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

जब अफवाहें उड़ी, हमने गम उड़ाए।
फेफड़ों ने कहा क्या दोष! हमारा ?
हमने कहा तेरे बगल में तेरा पड़ोसी दिल है ,
जिसके पीछे हम सब गंवाए।
जख्म देकर दूर खड़ा कोई मुस्कुरा रहा।
हम परछाइयों में जी रहे बस धुंए को गले लगाए। #dhuan #dil #jina #fhefde #nojoto #shayri #brokenheart
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

किसी ने वतन की दीवारों पर हिंदू- मुसलमान लिख दिया ।
मैंने अपने लहू से मिटा कर उस पर हिंदुस्तान लिख दिया ।
 एक तिरंगे के नीचे सभी का बसेरा हो।
राम के संग खुदा भी रहे मैंने ये अरमान लिख दिया।
मिट्टी से मजहब न पूछा , न लहू का रंग मिलाया था।
वो मजहब न देखे जिसने वतन को अपना जान लिख दिया।
मेरे भारत के ओज से पूरा विश्व उजियारा हो।
अंधेरों के सीने पर मैंने कलम से ही तीर-कमान लिख दिया।
किसी ने वतन की दीवारों पर हिंदू- मुसलमान लिख दिया ।
मैंने अपने लहू से मिटा कर उस पर हिंदुस्तान लिख दिया । #merawatan #india #hindustan #tiranga #nojoto #shayri.
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

#jalan #haiwan #muthhi #dunia #nojoto #shayri #nari #aawaj
f137afa50003ad418bc09107ae83bef3

Premchand Pandey

#Parinda #Khanjar #Parinda #Udaan #nojoto #shayri #Poem
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile