Nojoto: Largest Storytelling Platform
chandanmishra9404
  • 15Stories
  • 241Followers
  • 102Love
    0Views

Chandan

  • Popular
  • Latest
  • Video
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

पुरानी किताबों के 
मुड़े हुए कुछ पन्ने
कोई रिश्ते हैं गहरे 
या कुछ रंगीन यादें 
जो कैद हो गई हों 
उन श्याह शब्दों में
खींच के जो ले गई
उस गुजरे वक़्त में 
वो पल भी ठहर गया 
वो रास्ते भी रुक गये
वो ख्वाहिशें भी मिट गईं
वो सपने भी टूट गये
बस वो चंद लम्हे हमारे
फिर से जी रहा हूं 
खर्च ना हो जाएं पूरे ,
तो घूंट घूंट पी रहा हूं,
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

जब भी लोट के देखता हूं,
तुम धुंधली सी राहों में समा जाती हो, 
रूबरू होने की जहां ख्वाहिश थी,
वहां तुम यादों को भी मिटा जाती हो,
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

बिखर जाती हैं कभी ,
तो जोड़ के रखता हूं,
रिश्ते हो ना जायें हमसफ़र,
तो तोड़ के रखता हूं,
भूल गया हूं कहीं ,
तुम्हे ये ना लगे कभी, ।2।
तो तेरी यादों के पन्ने, 
हमेशा, 
मोड़ के रखता हूं ,
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

बिखर जाती हैं कभी ,
तो समेट के रखता हूं,
यही हैं अब हमसफ़र,
तो सहेज के रखता हूं,
भूल गया हूं कहीं ,
तुम्हे ये ना लगे कभी, ।2।
इसलिए तेरी यादों के पन्ने, 
जेब में लिये चलता हूं । #यादें
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

कल की हकीकत को आज में ही देख लिया
हमने वक़्त की दौड़ को थमते भी देख लिया,
रसूख तो अपना महसूस करा ही दिया उसने,
नजरअंदाज जो कर के अब तक देख लिया #वो

वो #Shayari

f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

डर था उनकी रुसबाई का,
इंकार के बाद  तन्हाई का,
इसी कशमकश में,
लफ़्ज डरते गये,
और हम मरते गये, #डर
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

बेसब्री में सब्र का हाल पूछते हो,
तुम भी वेबजह सवाल पूछ्ते हो,
तेरी हालत भी कहाँ जुदा लगती है,
जो एक ही बात हर बार पूछ्ते हो #बेक़रारी
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

रूबरू है तू मेरे, 
चाहे हो ख्यालों में,
जिंदा हूं बस नाम का, 
पर जीता हूं गुजरे सालों में, #याद
f1483e05c21ad989988e0aad21c4dbf6

Chandan

रुसवा है तो शिकायत कर लो,
मुहोब्बत है तो इनायत कर लो,
ज़ोर से कब कहां हुआ है हासिल,
खामोशी से ही उसकी आयत कर लो, #आयत
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile