Nojoto: Largest Storytelling Platform
khushburanjan9317
  • 34Stories
  • 289Followers
  • 396Love
    0Views

khushbu Ranjan

मैं खुशबू कुमारी ,हूँ गुरु दीवानी, दुनिया से अनजानी,

https://youtu.be/nxe_hacIDz0

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

ये है हमारे अमरेश भईया
🚶🏃🤱🤱🤱🚶🏃

 हँसमुख मिजाज के है एक जनाब 
मुंशी पद पर विराजमान है ये महाराज

 न अहंकार के मालिक ,न दिखावटी नोट जाली है ये
 सच्चे- भोले हर एक मन के माली है ये जनाब 

ज्यादा तो मैं जानती नहीं इन्हें
 मगर कुछ आरा वाले दोस्तों से सुनी हु इनका मिजाज 

कि खाने में जितना शौकीन है ये जनाब 
पहनावे में उतनाही सादे है ये महाराज

 वादे के सौ टके पक्के 
और इरादे के बड़ी ही नेक है ये जनाब

🕺 "अमरेश"🕺 नाम से प्रचलित जिनका पहचान
 भभुआ जिले में है अभी तैनाती ये जनाब
   Bihar Police ,kaimur bhabua

©khushbu Ranjan
  #chaand
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

इतनी तकलीफ में हो और मुझसे कहती हो" अपना ख्याल रखना "
समझ नहीं आ रहा है तुम्हारी इस हरकत पर डांटू या सीने से लगा लूं

 इतनी मुश्किल में हो और मुझसे कहती हो "तुम नीफ़िक्र रहना"
 समझ नहीं आ रहा है तुम्हारी इस शराफत पर दूरी बनाऊ या रूह में बसा लूं

 इतनी पुरानी कमीज पहनी हो और मुझसे कहती हो" एक और नई शर्ट तेरे लिए ले दू क्या"
 समझ नहीं आ रहा है तुम्हारी इस बरकत पर कान के नीचे दूं या माथे चूम लूं

 इतनी दिन से भूखी हो और मुझसे कहती हो "लो ये खीर तुझे पसंद है ना"
 समझ नहीं आ रहा है तुम्हारी इस परवाह पर छोड़ दू या संग रख लूं

 इतनी तंगी में हो और मुझसे कहती हो" बोल न तुम्हें और क्या चाहिए?"
 समझ नहीं आ रहा है तुम्हारी इस कुर्बानी पर सताऊं गैरों की तरह या तुम्हें अपना खास बना लूं 

इतनी ताने मेरे लिए सुनती हो और मुझसे कहती हो "तुम बिंदास रहना "
समझ नहीं आ रहा है तुम्हारी इस सहनशीलता पर   फिरसे तुझे भगा दूं या खुद में बसा लूं

©khushbu Ranjan #wetogether
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

"आज की रात "

आज की रात को मैं यूंही नहीं गुजरते देखना  चाहती हूं 
आज की रात को मैं संग तेरे फूदकना  चाहती हूं 

जिंदगी मुझे यह रात ना जाने फिर दे या ना 
आज की रात मैं तेरे बाजू में बहकना चाहती हूं 

आज की रात के एक-एक लम्हे को मैं जीना चाहती हूं 
आज की रात को मैं यूंही नहीं खोना चाहती हूं 

बड़ी तप के बाद आज की रात मिली है मुझे 
आज की रात मैं तेरी तपस्विनी हो जाना चाहती हूं 

आज की रात मैं कल की तरह ना रोके ना सोके काटना चाहती हूं
 आज की रात में हंसकर जीना चाहती हूं 

आज की रात मैं तेरी प्रेम समंदर से सबसे अनमोल मोती चुनना चाहती हूं
 आज की रात मैं तेरी खुशबू में खोकर कोहिनूर से भी कीमती नूर हो जाना चाहती हूं 

मेरी कल की भूल को भुला दिए हो तो उठो
 और अपनी खुशबू से नहला दो मुझे

 क्योंकि आज की रात में चांद की चांदनी के नीचे बैठकर
 उस चांद को ख़ास नहीं बनाना चाहती हूं

 आज की रात में तेरी गोद में बैठ कर
 खुद एक सबसे यादगार रात हो जाना चाहती हूं

©khushbu Ranjan #coldnights
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

मेरे बाग का वो परिंदा कुछ अनमना सा बैठा है 
जाने क्या बात है जिसे वो  दिल से लगा बैठा है 

कुछ कहता भी ना है, कुछ सुनता भी ना है 
एक ही तरफ निगाहे करके ना जाने कबसे बैठा है 

मेरी मुस्कुराहटे का जो कभी कायल हुआ करता था 
आज वो परिंदा उसी मुस्कुराहट से नजरें घुमाकर बैठा है 

बात छोटी को शायद दिल में बड़ी बनाकर बैठा है 
मेरे बाग का वो परिंदा इसलिए इतना गुमसुम सा  बैठा है

 ये सच में नाराज हैं  या यह केवल मेरी ख्यालात है
 देख कर तो लगता है मेरे बाग का वो परिंदा मेरा आशिक बन बैठा है 

मतलब वो मेरा परिंदा कोई बात दिल से लगा कर नहीं
 अपनापन वाला हक से मेरे कंधों पर मुझसे दिल लगाकर बैठा है

©khushbu Ranjan #zindagikerang
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

Vote बचपन की यादें जो खो गई थी
मुझमें बच्चों सा फिरसे मचलने लगी है 

बचपन की मासूमियत जो छीन गई थी 
मुझमें बच्चों सा फिरसे उभरने लगी है

 बचपन की ये शरारते जो गुम हो गई थी 
मुझेमें बच्चों सा फिरसे फुदकने लगी है 

बचपन की यह मुस्कान जो लुट गई थी 
मुझमें बच्चों सा फिरसे जगमगाने लगी है 

बचपन की ये चमक जो  लुप्त हो गई थी 
मुझमें बच्चों सा इन आंखों में दिखने लगी है

 बचपन की मिठासवाली  किस्से जो खो गई थी 
मुझमें बच्चों  सा इन खामोशी में झलकने लगी है 

बचपन वाली होठों की नमी ये जो सूख गई थी
 मुझमें बच्चों का इन" भटकुन"(भटकोई) रस के साथ लौटने लगी है 

बचपन का यह मिठास जो हमसे दूर होने लगी थी 
मुझमें बच्चों सा इन भटकुन रुप में उतरने लगी है 

इनके साथ बचपन की मधुर यादें को जो हम कबाड़कर फेकने लगे थे 
मेरी शरारती बचपन में फिरसे जन्मने लगी है

©khushbu Ranjan #बचपन
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

जोगन रूप धारण कर
 प्रेम का श्रृंगार कर 
बैठी है खामोशी से 
एक प्रेम दीवानी
 अपने प्रेमी को याद कर

 खामोशी से भी शोर मचाकर
 अपनी तेज से जग को जगाकर
 खुद के बाहों में पूरा संसार समाकर 
हर  हसीन शाम पिछारकर
 बैठी है शांत चित्त 
एक प्रेम दीवानी
 अपने प्रेमी को याद कर

©khushbu Ranjan #SunSet
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

थोड़ी गुस्सैल हो तुम 
थोड़ी नखरैल हो तुम 
मगर दिल की बहुत ही साफ और भोली हो तुम
 मैं नहीं जानती कौन हो तुम 
मगर हर सुंदर दिल के
 बहुत ही करीब हो तुम 
जरा सा भी नहीं स्वार्थी और बिगड़ैल हो तुम
 जो भी करते तुझसे प्यार 
जो भी करे तुझे सम्मान 
उसके लिए मरहम हो तुम
 नाम के अनुसार काम भी कुछ ऐसे ही करती हो तुम 
हर स्त्रियों के सुहाग की निशानी 
सदा चमकने वाली
 सुंदर ,सुडौल, हसमुख ,...........
बिंदु हो तुम

©khushbu Ranjan #womensday2021
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

मेरी तस्वीर खींचे हैं वो
 कई बार खींचे हैं वो 
उदासीन  खींचे हैं वो
मगर आज पहली बार इस "होली "में 
दीवाने मेरे वो.......
इस फकीर के तस्वीर 
बड़े रंगीन खींचे हैं वो

©khushbu Ranjan #Happy_holi
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

मुझे डूबते नाव से पार किए हैं
 मुझसे कोई रिश्ता नहीं होते हुए भी अपनों सा प्यार किए हैं 

कल तक सीमित दुनिया के इस भीड़ में 
दरिया -ए- दिल होने का प्रमाण दिए हैं

 पद प्रतिष्ठा के बाद भी कुछ है यहां 
ऐसा आपने मेरे दिल में अपना पहचान दिए हैं 

कर्ज के बोझ में दब रही जिंदगी को 
आपने एक शीतल अपना छांव दिए हैं 

क्या कहे आपको और क्या नहीं 
मेरे कुछ नहीं होकर आपने मुझे खुशियों का एक गांव दिए हैं 

चिंतित रहती थी जो हर वक्त पैसों के अभाव में 
उस पर आपने सुकून का अपना ठहराव दिए हैं

 राखी बांध ना दे  बहन कलाई पर जब तक
 भाई कुछ नहीं देता बहन  को ऊपहार में लाकर 

और आप बिन राखी बांधे ही
 अपने दिल में मेरे लिए, एक सुंदर सा संसार दिए हैं

 मैं इस उपहार के लिए आपसे पहले ईश्वर को प्रणाम करती हूं 
जो मुझे आप जैसा एक सुंदर सा बड़े भाई दिए हैं

©khushbu Ranjan #walkingalone
f1695d5017b0fb28f81ac273505b7d34

khushbu Ranjan

💃🌨 "नृत्य" 🌨💃

जिंदगी की भाग दौड़ में एक ठहराव है "नृत्य"
 जिंदगी की उल्टी गिनती की बढ़ती आयु है "नृत्य"

 थकान भरी अंगड़ाईयो  की मुस्कान है" नृत्य"
 बड़े-बड़े शहरों से लेकर ,छोटे गांवों तक की बनी हुई जान है "नृत्य"

" नृत्य "मात्र एक कला नहीं 
ना ही भारतीय संस्कृति की केवल एक पहचान है 
🤣जिंदादिली की पहचान है "नृत्य "🤣
भक्ति और प्रेम का अनोखा श्रृंगार है "नृत्य"

किसी की इबादत ,तो किसी की शरारत
 तो किसी का शौक ,तो किसी की मौज है" नृत्य"

 जिंदगी की कोशिश नहीं 
खुद में ही एक मुकाम है "नृत्य"

 प्रेमियों का इंतजार भी तो
 प्रेमिकाओं का ऐतबार है" नृत्य"

 जिस्मों का भाव नहीं 
रूह की आनंद है" नृत्य "



बच्चा हो ,या बूढा हो ,या जवान 
हर किसी की कसैली जिंदगी की मिठास है" नृत्य"

 किसी की दर्द भरी बयां करती कहानी
 तो किसी की हंसी भरी जवानी 
तो किसी की  बेजुआं कहानी है" नृत्य
                                                          
                                                         ये तो खुद ही एक.........      
                                                    💗 मीरा दीवानी 💗 है" नृत्य"

©khushbu Ranjan #Morningvibes
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile