Nojoto: Largest Storytelling Platform
anujkartik7850
  • 6Stories
  • 9Followers
  • 180Love
    143Views

अनुज कार्तिक

  • Popular
  • Latest
  • Video
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

White अंगूठी के निशान को देखकर सोचता हूं
वो लोग हम राह थे हम सफ़र थे ही नहीं

भीतर ही भीतर मुझे ये बात खाए जाती है
उसके आंसू खुशी के थे ही नहीं

जीते जी मर गए विदेशों की जेलों में
जब वतन ने बताया ये सैनिक वतन के थे ही नहीं
 
गाँव गया तो बुजुर्गों ने नहीं पहचाना 
बच्चों से सुनने में आया हम गांव के थे ही नहीं 

मर के जले तो मिट्टी ने बताया 
हम राख के थे मिट्टी के थे ही नहीं

©अनुज कार्तिक #sad_shayari  sad shayari

#sad_shayari sad shayari #SAD

f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

मोहब्बत दरीचे की खुली हुई खिड़की नहीं है

मोहब्बत बिस्तरों पर पड़ी हुईं सलवटें नहीं हैं

मोहब्बत गुलाब की ख़ुशबू नहीं है

मोहब्बत किसी ख़्वाब की आरजू नहीं है

मोहब्बत सोने का दिया हुआ कंगन नहीं है

मोहब्बत संगेमरमर का बना हुआ आंगन नहीं है

मोहब्बत बरसों पुरानी डायरी पर पड़ी धूल है

मोहब्बत फ़ूल के नीचे लगे असंख्य शूल है

मोहब्बत बेंच पर बैठे अकेले लड़के का ख़्वाब है

मोहब्बत हर किसी के सीने में जलती हुई आग है

मोहब्बत हर इंसान का गम है

मोहब्बत में कुछ आँखे गीली तो कुछ नम हैं

मोहब्बत दूर है ना पास है

मोहब्बत मरे हुओं का ज़िन्दा अहसास है

©अनुज कार्तिक #raindrops
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

White  न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है
 यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है

बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ 
अब के पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है

ये चाय की चुस्कियां ये महफिलें अपनी जगह,
बस वो और आ जाए तो माहौल अच्छा है।

©अनुज कार्तिक #good_night
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

White  न ख़ुशी अच्छी है ऐ दिल न मलाल अच्छा है
 यार जिस हाल में रक्खे वही हाल अच्छा है

बात उल्टी वो समझते हैं जो कुछ कहता हूँ 
अब के पूछा तो ये कह दूँगा कि हाल अच्छा है

ये चाय की चुस्कियां ये महफिलें अपनी जगह,
बस वो और आ जाए तो माहौल अच्छा है।

©अनुज कार्तिक #love_shayari   love status

#love_shayari love status #Love

f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

ये चांद अभी जो पानी में था उसकी छत पे जा बैठा है 
अपने जैसा दिखते ही उसने फूल को तोड़ लिया है 
हाथ हिलाकर नाम जो पूछा उसने गुस्से से क्यों घूरा है 
दांत से उसने होठ को काटा मेरे दिल पर बोझ पड़ा है 
अब क्या बात बताने को है मेरी इज़्ज़त पर उसका दाग लगा है 
सबकुछ ढक कर भी सब दिखता उसने ऐसा कपड़ा क्यों पहना है

©अनुज कार्तिक #Light
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

तुम्हारा हाथ 
अपने हाथ में लेते हुए,
मैंने कुछ नहीं सोचा
और जब सोचा
 तो यही कि 
कभी न छोड़े वाली चीज़ को 
क्यों छोड़ना पड़ता है

©अनुज कार्तिक
  #romanticstory
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

#MessageOfTheDay एक चाय को आपका इंतजार है
जनाब....
एक शाम उधार मांगी है
जायदाद तो नहीं...😂

(स्कूटी वाली मैडम के लिए)

©अनुज कार्तिक #Messageoftheday
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

पुराने लैम्पपोस्ट तले
छितराई हुई हैं यादें
ठंड में ठिठुरती हुई
लू में तपती हुई
भीग भी जाती हैं
बारिश में,
सूखे पत्तों को हटाते हुए
करहती हैं
पुकारती हैं ....
पीता हूँ सिगरेट
सड़क के उस तरफ
लैम्पपोस्ट से दूर 
सोचता हूँ कुछ दोस्तों को ...लोगों को
कर लेता हूँ गाड़ी स्टार्ट...
 भूलने लगता हूँ सब....

©अनुज कार्तिक
  #alone
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक

तुम्हारे होठों को चूमना या
तुम्हारे गाल मसल देना...
मेरे प्रेम की सफलता नहीं है,
मेरे प्रेम की सफलता इसी में है
कि जब तुम तन्हा शामों में उदास
हो.. और मेरे ख्याल से तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाए।

©अनुज कार्तिक
f28deb3e21748ab140e97c6cbaae502a

अनुज कार्तिक













अनुज यादव

©अनुज कार्तिक
  #phool
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile