Nojoto: Largest Storytelling Platform
piyushkumar6084
  • 436Stories
  • 659Followers
  • 4.5KLove
    49.3KViews

Piyush Kumar

singer ..

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

कभी कभी इंसान को 
खुद के हिसाब से बातो को
जज्बात बनने से रोकना चाहिए ।

©Piyush Kumar
  #againstthetide
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

Blue Moon मायूस हूं

हमेशा से एक संग साथ लेकर चलने वाला इंसान
आज मायूस है ।
खामोशी की जंजीरों में जकड़ा इंसान कुछ बोलकर भी 
आज मायूस है ।
ना जानें कौन सी शिकायते किससे करे ये शख्स
खुद के हालातों से मजबूर इंसान
आज मायूस है ।
वक्त है बुरा कट जायेगा , सोचता रहता है अच्छे वक्त का एक मंज़र ज़रूर आएगा,
बस इस बात की गहराइयों में डूबा इंसान 
आज मायूस है।

©Piyush Kumar
  #bluemoon
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

हकिकत से वाकिफ कोई वक्त आता है , जब हर एक इंसान अपनी ही ज़िंदगी में मानों मदहोश सा हो जाता है , कभी लगता है की इस भागती हुई ज़िंदगी में कुछ तो अधूरा रह गया है , फिर याद आती है कुछ बिताए पलो की और वक्त एकदम से खामोश हो जाता है ।

©Piyush Kumar
  #poem #poem✍🧡🧡💛
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

#poetryunplugged
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

#poetryunplugged
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

हमारी परछाई हमारे राज तब बताते है, जब हम अपने खुदगर्ज में लोगो को तकलीफ देते है, रात आती है परछाई भी हमारा साथ छोड़ जाती है ।

©Piyush Kumar #Invisible
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

अगर आज रिश्तों को झूठ के पर्दों में, धोखे के लिबाज़ में, 
विश्वासघात की जंजीरों में कसकर रख रहे हो तो आज खुश हो 
लेकिन आने वाले समय में
इन सब का हिसाब ज़िंदगी आपसे खुद ले लेगी 🙏🏻

©Piyush Kumar #Shadow
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

जब हमारा समय कमज़ोर होता है,
तो आपके हर तरफ बस एक ही शोर होता है,
"तुम्हें पता नही वो ये है, वो ऐसा है,
असलियत तो ये हैं वो कहने बाला ही
अंदर और बाहर से काफ़ी कमज़ोर होता है ।

कहते है बाते उन्हीं की होती है ,
जिसके अंदर कुछ तो बात होती है ,
देखने वाले का नज़रिया ना बदले तो समझ लेना
उनके लिए दिन भी रात होती है ।

ज़िंदगी तुम्हारी है, जीना तुम्हे ही है,
किसी के बात और जज़्बात मे फस गए
तो तुम्हारी ज़िंदगी मुलाकात उस वक्त आखिरी होती है ।
लोग बेचैन रहेंगे, तुम्हें लेकर
क्यों की इन सब के बिना उनका जीना ही मुस्किल है,
जो रहते है दूसरो के रास्तों में
याद रखना अक्सर वो अपनी ज़िंदगी के लिए
अभिशाप होते है ।

©Piyush Kumar #Path
f28fa5c843f313dc53d0fa4af1b2e1a5

Piyush Kumar

मुझे खामोश देख कर,
खामोसिया भी खामोश हो गई,
उसने कहा वक्त जब पता चलता नहीं
इनके हुनर के आगे,
तो खामोश होकर ही उनकी,
खामोशी को महसूस कर बैठ गया हूं ।

©Piyush Kumar
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile