Nojoto: Largest Storytelling Platform
akhandpratapsing2737
  • 73Stories
  • 11Followers
  • 639Love
    404Views

Akhand Pratap Singh

  • Popular
  • Latest
  • Video
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

दोस्त भी तुम,प्यार भी तुम,
एक भी तुम, हजार भी तुम
गुस्सा भी तुम, माफी भी तुम,
जिंदगी के इस सफर में,मेरे लिए काफी हो तुम.......

Happy Birthday

©Akhand Pratap Singh
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

मिटे वो दिल जो तेरे गम को लेकर चल न सके
वही चिराग बुझाए गए जो जल न सके।

हम इस लिए दुनिया के साथ चल न सके
कि जैसे रंग यह बदलती है हम बदल न सके।

मैं उन चरागो की उम्रें-वफा  को रोता हूं
जो एक पल भी मेरे दिल के साथ जल न सके।

मैं वो मुसाफिर - गमगी हूं जिसके साथ वसीम
खिजां के दौर भी कुछ दूर चल के चल न सके ।।

।। अभिषेक ।।

©Akhand Pratap Singh
  #lonelynight
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

सोचो तो आप बिलकुल अकेले हो,
और ठीक से सोचो तो यही सच है ।।

अभिषेक

©Akhand Pratap Singh
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

बहुत बेबाक आंखो में तअ'ल्लुक टिक नही पाता,
जो दिल में है उसे आंखो से कहलाना जरूरी है।

उसूलों पर जो आंच आए तो टकराना जरूरी है, 
जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है।

नई उम्रों की खुद-मुख्तारियों को कौन समझाए,
कहां से बच के चलना है कहां जाना जरूरी है।

थके हारे परिंदे जब बसेरे के लिए लौटे,
सलीका-मंद शाखों का लचक जाना जरूरी है।

सलीका ही नहीं शायद उसे महसूस करने का,
जो कहता है खुदा है तो नजर आना जरूरी है।।

।। वसीम बरेलवी ।।

अखण्ड प्रताप सिंह, अभिषेक

©Akhand Pratap Singh #walkalone
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

होली के रंगों से आपका जीवन भी रंगमय बना रहे
इन्ही शुभकामनाओं के साथ आप सभी को
रंगोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।।

🙏🙏🙏

अखंड प्रताप सिंह, अभिषेक

©Akhand Pratap Singh
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

।। नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं ।।

।। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि लेकर आए ।।

!! अखण्ड प्रताप सिंह, अभिषेक !!

©Akhand Pratap Singh सेलिब्रेशन

#celebration

सेलिब्रेशन #celebration #फ़िल्म

f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

।। नव वर्ष 2023 को हार्दिक शुभकामनाएं ।।

।। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि यह नव वर्ष आप सभी के जीवन खुशियां और समृद्धि लेकर आए ।।

!! अखण्ड प्रताप सिंह, अभिषेक !!

©Akhand Pratap Singh Happy New year 

#celebration bration

Happy New year #celebration bration #विचार

f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

दुनिया बड़ी भुलक्कड़ है,
केवल उतना ही याद रखती है,
जितने से उसका स्वार्थ सधता है ।।

।। अभिषेक ।।

©Akhand Pratap Singh #grey
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

जिंदगी में जो डराते हैं, डरते वो भी है .
रब को बहलाने वाले, मरते वो भी है !!

तुम तो सलामत हो, हार क्यों मानते हो.
हाथ पैर नहीं जिनके, लड़ते वो भी हैं !!

गरीबों को देखकर, तरस खाने वालों .
उनकी फिक्र छोड़ दो, पलते वो भी है !!

ऊंचाई छूने वालों से, रश्क मत रखना.
वो हमारे ही जैसे है, गिरते वो भी है !!

नशे में शोहरत के, रब को ठुकरा दे जो .
बात मौत पर आती जब, झुकते वो भी है !!

मुक्कदर में जिनके, खुदा ने लिखी गर्दिशे.
वो भी सदा नहीं रोते, हसते वो भी है !!

..... वो भी है .!!!!

©Akhand Pratap Singh #Hope
f2e3a35fb33a49e49cced54226315ffe

Akhand Pratap Singh

तेरे आजाद गिरफ्तार भी हो सकते है,
इश्क़ तो इश्क है दो चार भी हो सकते है ...!

अपनी मौजों की रवानी की पे ना इतराओ अभी,
लड़खड़ाते हुए हम पार भी हो सकते..!

मेरी नाकामी पे दिल खोल के हसने वाले,
सिर्फ दुश्मन नहीं गमखुवार भी हो सकते है..!

तुझको पा लेने की जिद शर्त भी हो सकती है,
यह जो दीवाने है होशियार भी हो सकते है..!

हार जाने पर मुझे गम नहीं होता " अजहर "
यह मेरी जीत के आसार नहीं हो सकते है...!

... अजहर इकबाल साहब .!!

©Akhand Pratap Singh

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile