Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinaymishra7599
  • 37Stories
  • 8Followers
  • 1.1KLove
    2.2KViews

Vinay Mishra

  • Popular
  • Latest
  • Video
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

White और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु
मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है
और कितना मुझे रुलाओगे प्रभु
मेरे आँसुओ का दरिया सूखा जा रहा है

ताउम्र मुश्किलों में जिये है हम
घुट घुट के आँसू ही पिये है हम
अब हंसने के मंजर दिखा दीजिये
हजारो ज़ख़्म सीने में सिंये है हम
ना जाने किसकी नज़र लगी है हमको
मेरी खुशियों को सरेआम लूटा जा रहा है
और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु
मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है..... 

अगले जनम कर लेना मेरे कर्मो का हिसाब
इस जनम थोड़ा जुनून से जीने दीजिये
थक गए है चार लोगों की बाते सुनते सुनते
एक चाय तसल्ली की सुकून से पीने दीजिये
जो सही है बस वही देना प्रभु
मेरा सर दर्द से घूमा जा रहा है
और कितने इम्तिहान लोगे प्रभु
मेरे सब्र का बांध टूटा जा रहा है.....

©Vinay Mishra #GoodMorning
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

White मिश्री के जैसी मीठी हूँ मैं
मिर्ची के जैसी तीखी हूँ मैं 
कुछ भी कर सकती हूँ मैं
थोड़ी ज़िद्दी हूँ मै, हाँ स्त्री हूँ मैं
सबकी सुनती हूँ, सब कुछ करती हूँ
मुश्किलों से मै कभी ना डरती हूँ
सह लेती हूँ बीस हड्डियों के टूटने का दर्द
इस स्रष्टि का सृजन भी मै ही करती हूँ
रिश्तों की सलवटो पर 
एक उम्दा इस्तरी हूँ मै
थोड़ी ज़िद्दी हूँ मै, हाँ स्त्री हूँ मै
सब्र मेरा कब्र से भी गहरा है
ये वक़्त सिर्फ स्त्रियों के लिए ही ठहरा है
ख्वाहिशें तो है चाँद को छूने की
मेरी उम्मीदों पर समाज का पहरा है
सुधार दे जो ज़िंदगी की गाड़ी को
एक ऐसी बेहतर मिस्त्री हूँ मैं
थोड़ी ज़िद्दी हूँ मैं, हाँ स्त्री हूँ मैं

©Vinay Mishra #stree
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

White अज्ञानता के अंधेरे में था
ज्ञान की रोशनी मे ला दिया
भटक गया था जो राहों में 
मुझको मुझसे से ही मिला दिया
क्या खूब पाया मैंने आप जैसा गुरु
मुझे आदमी से इंसान बना दिया

©Vinay Mishra #guru_purnima  प्रेरणादायी कविता हिंदी

#guru_purnima प्रेरणादायी कविता हिंदी

f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

White मामा के ना फूफी के
ये है भैया UP के
@
election results
#अयोध्या

©Vinay Mishra #election_2024
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

थोड़ा सुकून थोड़ा आराम दिला देती है
ये चाय की चुस्की, मेरा दिन बना देती हैं

©Vinay Mishra #GingerTea
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

"भोले" तेरी कृपा से मेरा सबकुछ सँवर गया
जीवन का और एक साल अच्छे से गुज़र गया

©Vinay Mishra
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

तू ही उम्मीद मेरी
तू ही मेरा यकीन है
तू ही आँसमा मेरा
तू ही मेरी ज़मीन है
कोई नहीं मेरा
बस तेरे सिवाय
मुख से निकले हमेशा
ओम नमः शिवाय

©Vinay Mishra #mahashivaratri
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

अर्ज किया है.... 

सर्द हवाओं ने हर तरफ घना कोहरा भेज दिया है

वाह वाह.... 

अब लोग तो ये भी कहेगे कि मोदी ने सूरज  बेच दिया है
वाह वाह......

©Vinay Mishra #sadak
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

मेरे अपनो से मेरी दूरियाँ बड़ गयी है
मेरी खूबियां ही मेरी कमियाँ बन गयी है
बरसो से जो कैद थी अंधेरे की जद मे
वक़्त की रोशनी मे वो परछाईयाँ बन गयी है

©Vinay Mishra #ballet
f3031cb356baeb2433c6cc797f55d5d9

Vinay Mishra

bench पकोड़े और चाय से मेरा रिश्ता गहरा हो गया
कल जो नही था वो कोहरा आज हो गया

©Vinay Mishra #Bench
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile