Nojoto: Largest Storytelling Platform
heroyadavji1130
  • 4Stories
  • 10Followers
  • 28Love
    15.5KViews

sarvesh yadav guru ji

लेखक

  • Popular
  • Latest
  • Video
f3b776c0f5b2ad8b1820ca1b7c43dc12

sarvesh yadav guru ji

बेटी की विदाई (कविता ).

कन्यादान हुआ जब पूरा, आया समय विदाई का ।
 हँसी खुशी सब काम हुआ था, सारी रस्म अदाई का ।।

बेटी के उस कातर स्वर ने, बाबुल को झकझोर दिया।

पूछ रही थी पापा तुमने, क्या सचमुच में छोड़ दिया ।।

अपने आँगन की फुलवारी, मुझको सदा कहा तुमने ।
 मेरे रोने को पलभर भी, बिल्कुल नहीं सहा तुमने ।।

क्या इस आँगन के कोने में, मेरा कुछ स्थान नहीं ।

अब मेरे रोने का पापा, तुमको बिल्कुल ध्यान नहीं ॥

नहीं रोकते चाचा ताऊ, भैया से भी आस नहीं । 
ऐसी भी क्या उदासी है, कोई आता पास नहीं ॥

बेटी की बातों को सुन के पिता नहीं रह सका खड़ा ।

उमड़ पड़े आँखों से आँसू, बदहवास सा दौड़ पड़ा ।।

माँ को लगा गोद से कोई, मानों सब कुछ छीन चला।
 फूल सभी घर की फुलवारी से, कोई ज्यों बीन चला।

बेटी के जाने पर घर ने, जाने क्या-क्या खोया है। 
कभी न रोने वाला पिता भी आज, फूट-फूटकर रोया है
                                                                                                              -सर्वेश यादव गुरू जी

©sarvesh yadav guru ji
  arvindyadav_1717 Shristi Yadav

arvindyadav_1717 Shristi Yadav #कविता

f3b776c0f5b2ad8b1820ca1b7c43dc12

sarvesh yadav guru ji


*जिवन साथी*

एक जीवन साथी चाहिए
राहो को सरल बनाने वाली


मेरे दिल को समझाने वाली
मेरे मन को बहलाने वाली ।।


पत्थर की राहों में
 मन नहीं लगता अकेल।।


हिम्मत बढ़ाने वाली
 चट्टानों को हिलाने वाली।।


एक जीवन साथी चाहिए
 राहो को सरल बनाने वाली।।


सूर्यवीर की खनकती तलवारों में
लहू की धार चढ़ाने वाली


दिव्य ज्योति से नेह सुमन
पुलकित अंकित बरसाने वाली


एक जीवन साथी चाहिए
राहो को सरल बनाने वाली।।


अंगारों के पथ पर भी
शीतल जल बरसाने वाली


कुटीर कड़ी कड़वाहट को
मधु शक्कर में भीगाने वाली


एक जीवन साथी चाहिए
राहों को सरल बनाने वाली।। 

                                                      - सर्वेश यादव गुरू जी

©sarvesh yadav guru ji
  Shristi Yadav

Shristi Yadav #कविता

f3b776c0f5b2ad8b1820ca1b7c43dc12

sarvesh yadav guru ji



* प्रेम *

जिस दिन प्यार को खोया था
उस दिन मैंने रोया था
बरस - बरस कर नैनों ने
उस वसुधा को भिगोया था।।

वह इंद्रलोक की परियों की
 रानी थी सहजादी थी
स्वर्गलोक की अप्सराएं
उसकी चरणों की दासी थी।।

चंद्रलोक की चंचल किरणें
उसका सौंदर्य सजाती थी
मेरे यादों के पैगंबर में
उसका संदेश भेजवाती थी।।

मैं भोला भाला अच्छा था
मैं कंचे वाला बच्चा था
मैं अंबर में उड़ जाता था
अब दरिया में बह जाता हूं।।


बिलख बिलख कर आंसू मेरे
जब धरती पर आ जाते थे
तप जाता था अंबर
                                            बादल भी फट जाते थे।।            सर्वेश यादव गुरू जी

©hero yadav ji
  प्रेम

प्रेम #कविता

f3b776c0f5b2ad8b1820ca1b7c43dc12

sarvesh yadav guru ji

मैं  ‌‌भी एक अच्छा था
नियत का भी सच्चा था
पर मालिक की गद्दारी ने
मुझको बेइमान बना डाला।।

कुछ अलग किया था जीवन को मैं
कुछ अलग बात थी अच्छाई की
पर मोल नहीं सच्चाई की
पर हंसी मिली दुराचारी की।।

मैंने अपने जीवन को 
उसका उसका जहां बनवाया था
पर मालिक की गद्दारी ने
मुझको बेईमान बनाया था।।

जीवन की सच्ची घटना है
राहों पर चलना सीखा था
पर मतलब रूपी दुनिया में
घुट घुट कर जीना सीख लिया।।

कुछ साथ मिला गद्दारों का
 उसको भी मैंने छोड़ दिया
पर मालिक की खातिर मैंने
अपनों से नाता तोड़ लिया।।

क्या कहूं मैं कुछ कैसे
 कहना मुझको आता नहीं
उसने मुझको क्या सीख दिया
मैं दुश्मन को भी जीत लिया।।

हारना मैंने सीखा ही नहीं 
पर जिताना सीख लिया
बेईमानी के कांटो पर
मैं राह बनाना सीख लिया।।

मुझ में क्या अच्छाई है
समझ नहीं आता हमको
किस बुराई पर लड्डू में
जब खुद बुराई बना डाला।।

प्रभुता की प्रभुताई नहीं
मुझमें इल्जाम लगा डाला
इस सिसकती दुनिया में
मुझको हैवान बना डाला।।

©hero yadav ji अपनों की गद्दारी

#smoke

अपनों की गद्दारी #smoke #कविता


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile