Nojoto: Largest Storytelling Platform
uttamkumar5513
  • 16Stories
  • 14Followers
  • 364Love
    4.9KViews

Uttam Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

तुम्हे याद है
मैंने एक बार कहा था
मैं एक खुली किताब हूं
जिसमें
रिश्ते-नाते,
प्यार-दोस्ती,
अपने-पराए,
सबने अपनी-अपनी इबारतें लिखी
सबकी स्याही के रंग अलग-अलग थे
विषय अलग-अलग थे

©Uttam Kumar
  #Couple #तुम_मेरी_जिंदगी
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,

मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,

इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,

धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है

©Uttam Kumar
  #Youme
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

वो कह के चले इतनी मुलाक़ात बहुत है 
मैंने कहा रुक जाओ अभी रात बहुत है

जलाकर हसरत की राह पर चिराग आरजू के,
 हम तन्‍हा रातों में .. तेरे मिलने का इंतजार करते हैं ..❗"

कितना भी कर ले, चाँद से इश्क़, 
रात के मुक़द्दर मे अँधियारे ही लिखे हैं..❗"

©Uttam Kumar
  #ChaltiHawaa
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे 

मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे

©Uttam Kumar
  #Friendship #दोस्ती_में_भी_दगाबाजी
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !

इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !


यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !

©Uttam Kumar
  #Jack&Rose #mohabbat
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

अंधेरी रात ले हाथों में हाथ
तन्हा हम चल रहे थे 

पर तेरा साथ है
धीमी धीमी बरसात है 

बारिश की बूंदों में 
तुजसे मिलने का जज़्बात है

कुछ तो खास है..... (2)

©Uttam Kumar
  #WoSadak #अंधेरी_रात #मुझे_तेरा_साथ #sad_feeling #अकेला
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

जब इल्जामों का जाल बिछने लगता है 
तब ख्वाहिशों का दम घुटने लगता है
क्यों न रोये? रोये क्यों न आदमी 
ऐ दर्द तू क्या समझता है,
क्या तुझे मालूम नहीं की 
मर्द को भी दर्द होता है

जब...
उसके सपने टूटते हैं, 
जब उसके अपने रूठते हैं
और जब भरी जमाने में उसे पूछते हैं

???

©Uttam Kumar
  #मर्द_को_भी_दर्द_होता_है
#beaman #strongman
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

तुम्हारे सपनों का संसार बुनते बुनते,
तुम्हे पढ़ाया लिखाया,
और इस काबिल बनाया की तुम
आज कामयाब हो सके, 

जिस पिता के कंधे पर पैर रखकर 
तुम आगे बढ़ते गए 
तुमने आज उसी पिता को 

वृदाश्रम का द्वार दिखाया...

©Uttam Kumar
  #Dadslove #loveupapa #iloveudad #fatherloveson #dedication
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

एतबारे दीवार 
गर मजबूत न हो तो 
ऐहतियात बरत लीजिए
अगर आपको हम पे 
ऐतबार न हो तो
सजाए मौत  जो भी
आप दीजिए...

©Uttam Kumar
f4b9416c22e767c5052b5bc293092a5f

Uttam Kumar

जैसे अपने बच्चों पर 
माँ की ममता का 
छाया रहा, 
तभी तो हम सुकून की नींद सोते हैं।
जैसे माँ की गोद
 मैं सो रहे हों...

©Uttam Kumar
  #Sad_feelings #mom_love
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile