Nojoto: Largest Storytelling Platform
amanrajpurohit8011
  • 16Stories
  • 27Followers
  • 120Love
    135Views

Aman Rajpurohit

Govt. Teacher I Never Lose. I Either Win 🏆or Learn📜

  • Popular
  • Latest
  • Video
f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

वो सपने, वो इरादे, वो कर्त्तव्य पथ,
वो कठिन डगर,
और.....
ये मुश्किलें, ये कशमकश, ये जद्दोजहद, 
ये दुश्वारियां,,,,,,
और......
जिन्दगी के लाख नखरे , 
पर,,,,,,,
(ऐ जिन्दगी,)
तेरा साथ निभाना,
मेरा कर्त्तव्य है....
तुझसे इश्क होना नहीं,,,
 बस_ऐसे_ही......,,,,,,  अमन🖊️  #Life 
#Life_Experiences 
#deams
f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

दो - चार लकीरें..........!

दो - चार लकीरें खींचकर,
तकदीर खुदा ने लिख डाली!
किसी की राहें रोशन की,
किसी की स्याह रात काली!!

कब तक झुका रहेगा तु,करके निगाहें नीची!
क्यों स्वाभिमान तेरा,तुझे झंझौड़ता नहीं!!
है वक्त का तकाजा,कर ले मिशन पुरा!
फिर न कभी ये कहना कोई 'जोड़ता' नहीं!!

हो साध्य में शुद्धता तेरे,
हो निष्ठावान तु खुद से!
बदल सकता है तकदीर अपनी,
पुरुषार्थ कर गर इन हाथों से!!

मिटा दे तु उन बाधाओं को,
करती है तेरी राहें जो काली!
दो - चार लकीरें खुद खींच ले,
है हाथ में जगह जो खाली!!
अमन.... #NojotoQuote दो - चार लकीरें

दो - चार लकीरें

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

"कृष्ण-प्रेम का जोगी अमन....."
सपनों की इक गठरी को हमने,तेरे दामन खोला है।
गांव गली घर-बार छोड़ के ,'कृष्ण' नाम से नाता जोड़ा है ।।

बांसुरी की धुन की तरह ह्रदय घरौंदे में तुम रीस आये,
अमन क्या जाने ये प्रेम-रीत, मन दर्पन क्यों तोड़ा है।

टूट गये अनुबन्ध प्रीत के, नैनों में है ना वो चितवन।
ये 'कृष्ण' दिवानों का कारवां हमने,बृज की गलियों में मोड़ा है।।

तृण-तृण बिखरे प्यास , चलें जग में विष-भरी हवायें।  
शबनम का क़तरा ऐसे में ,बन जाता एक शोला है।।

इस नीरस जमाने से दूर, 'राधा के श्याम' तुझे दिल का बुलावा है।
कृष्ण-प्रेम का जोगी 'अमन', सब-कुछ तेरे आँगन छोड़ा है।
          अमन....( स्वरचित, स्वतंत्र मौलिक रचना) #NojotoQuote कृष्ण-प्रेम का जोगी 'अमन'....

कृष्ण-प्रेम का जोगी 'अमन'....

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

वो सपने, वो इरादे, वो कर्त्तव्य पथ,
वो कठिन डगर,
और.....
ये मुश्किलें, ये कशमकश, ये जद्दोजहद, 
ये दुश्वारियां,,,,,,
और......
जिन्दगी के लाख नखरे , 
पर,,,,,,,
(ऐ जिन्दगी,)
तेरा साथ निभाना,
मेरा कर्त्तव्य है....
तुझसे इश्क होना नहीं,,,
 बस_ऐसे_ही......,,,,,,  अमन🖊️ #NojotoQuote

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

'जो कुछ है, वक्त का है'
(मौलिक रचना, मुक्त छंद, तुकांत)

पद-प्रतिष्ठा,प्यार यह तो 'खेल' है वक्त का।
तेरा साध्य पवित्र था, इसलिए 'मेल' है वक्त का।।
भ्रम में हैं तू, इसे अपना मानकर।
जो कुछ तुझे मिला है, है वक्त के क़दर का उपहार।।
यहां 'रंक' से कई 'राजा' बने,
बने है 'राजा' से  कई 'रंक'‌‌।
जिसने किया आलिंगन वक्त का,
उसी का हुआ है 'अंक'।।
दर्प ना कर ए-मानुष,
जानवर बन जायेगा जंगल का।
वक्त को 'अपन वक्त' बना ले,
वरना वक्त ही निमित्त बनेगा तेरी अर्थी का‌‌।। #NojotoQuote

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

भरोसा बढ रहा तुम पर, लगन में राग छाया है!
अजूबा बढ रहा अब तो, 'कान्हा' तेरा नाम भाया है!!
निरंतर प्यार बरसे हैं, सुधा रस बांसुरी तेरी!
मिटें हैं मोहिनी माया,जगी गहरी वफा मेरी!!
LOVE UUU "Kanha"
कुमार 'अमन' #NojotoQuote

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

"मंगल हो मन चिन्तन,मंगल हो आचार।
आपस  में  सौहार्द  हो, हो मानवता का संसार।।"
अमन🖊️ #NojotoQuote

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

I Never Lose. I Either Win 🏆or Learn📜 #NojotoQuote

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

relationship quotes _गागर_भरकर_लाती_थी_________

दूर गांव के पनघट से वो,
गागर भरकर लाती थी

छन-छन करती झांझर उसकी,
नगमे कई सुनाती थी

अमृत जल से भरकर अपना, 
मंगल कलश उठाती थी

छलक-छलक शीतल बूंदे, 
पगडंडी हरी कर जाती थी

वो अपनी एक झलक से ही,
सारी 'आधि' हर जाती थी

दूर गांव के पनघट से वो, 
गागर भरकर लाती थी....

'अमन'🖊️🖊️🖊️ #NojotoQuote

f4fdf3ea7714b16ba3cf1cdde7475cf1

Aman Rajpurohit

ZIndagi quotes in hindi "सोचो जरा"•••
🤔🤔🤔🤔🤔🤔
*_____________________*

जो 'तराश' रहा था, अपना मुकद्दर
वो किसे 'तलाश' रहा है, "सोचो जरा"•••

जिसे बनना था, दुनिया की आवाज
वो किसकी आवाज का अफसुदा है_, _सोचो जरा•••

'फर्श' के परवाने को,
'अर्श' पर जाना था।
मुफलिस लोगों का,
अशफाक उसे बनना था

*............................*

बनना था, जिसे 'एतबार' जमाने का
किसके 'एतबार' का वो जुस्तजू कर रहा है••• सोचो जरा•••

अकुला में जिसके, हूनर की आतिश सोती थी,
बज्म में जिसके, कान्हा की आवाज गूंजती थी
नजरों में जिनके रोशनी, उम्मीद की जलती थी
आज उसकी ये क्यों 'इल्लत' हुई •••सोचो जरा•••

अमन राजपुरोहित🖊🖊🖊🖊🖊 #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile