Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser2495591971
  • 40Stories
  • 101Followers
  • 338Love
    229Views

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

District Armed Police. कटिहार

  • Popular
  • Latest
  • Video
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

दिया  जो  दर्द  तुमने है , सहा भी  तो नहीं जाता। 
छुपाया  रोज  सबसे  मैं, कहा भी तो नहीं जाता।। 

बिछड़  तुमसे अकेले  मैं , कहो  कैसे  रहूँगा  अब। 
चले वापस भी आओ ना,जिया भी तो नहीं जाता।। 

मिला जो साथ तेरा था,गुजरता था  ख़ुशी हर पल। 
सहारा बिन तुम्हारी अब ,चला भी तो  नहीं जाता।। 

तुम्हारी  याद  में हर  पल, खुदी  से बात  होती है। 
सजल  होने  लगी आँखे, बहा आँसू  नहीं जाता।। 
श्रवण कुमार पंडित
(किशनगंज, बिहार) #Isolated
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

दोस्ती से बड़ा ना जहाँ में कोई रिश्ता है। 
आसमां से उतरा जहाँ का वो फरिश्ता है। #Dosti
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

उर स्पंदित हो चुका,चिर स्पंदन अभी है शेष,  
मन व्याकुल हो उठा,पाना रोक अभी है शेष। 

चोटिल व्यथित पड़ा,हास्य करती उमड़ी भीड़- 
एक समर हो चुका ,एक समर अभी है शेष।

f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

#Desh #Deshbhakti
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

एक समर अभी है शेष। 
"""""""""""""""''''''''''''''''''""""
शहीद हुए वीरों के , शौर्य मान अभी है शेष, 
तरकश में शर कस चुके , वार अभी है शेष। 
धधकती,बिलखती रोष है,पर सत्ता मदहोश-
एक समर हो चुका , एक समर अभी है शेष। 

आहत हुआ विश्व है,आना अमन अभी है शेष, 
इंसान में  इंसानियत  की  परख अभी है शेष । 
व्याध  होके घुमते सभी ,  रखते है हैवानियत -
एक समर हो चुका , एक  समर अभी है शेष। 

सत्ता हीन हो चुकी , मुखोटों  में रखें है भेष, 
राते तो कट चुकी , सहर होना अभी है शेष। 
भूखों को रोटी न मिलती नेता के सजे  मेज-
एक समर हो चुका , एक समर अभी है शेष। 

आजादी मिल चुकी,आजाद होनी अभी है शेष, 
नैतिक पाठ पढ़ चुका , नैतिकता आनी  है शेष। 
बढ़ते जाते  बलात्कारी , सियासत में न रोष है-
एक समर  हो चुका ,  एक समर  क्यों   है शेष।
                         -श्रवण कुमार पंडित 
                         (किशनगंज, बिहार ) #India
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

#inspirational
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

जब भी कभी मेरी,उसे याद सताती है, 
आँखों के अश्कों  से दरिया  बहाती है। 
कहती उसकी सखी पर ये मैं कहता हूँ -
बीती बातें भूल वो तो फ़र्ज निभाती है। #alone #Love
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

#India #Indian
f60c7b05b963053583e9e1da699b0033

श्रवण कुमार पंडित "शाश्वत "

#KargilVijayDiwas "जाने"
""''''''''''''
वीरों की वो भूमि जानें, 
जानें वीर जवान को। 
राष्ट्रहित में कुर्बानी जानें, 
जानें सपूत महान को। 

गोरों की क्रूर नीति जानें, 
जानें उनके विधान को। 
आगे बढ़ाया सत्ता जानें, 
जानें ले गये निधान को। 

वीरों के हुंकार को जानें, 
जानें उनके तलवार को। 
कूदे वे मातृभूमि में जानें, 
जानें उनके तकरार को। 

गाँधी के  आंदोलन  जानें, 
जानें लाल,बाल,पाल को।  
सुभाष के देशभक्ति जानें, 
जानें क्रांति के मशाल को।  

राष्ट्रप्रेम की भावना जागे, 
भूले न हम बलिदान को। 
विश्व गुरु अब तो बनाये, 
मिलकर  हिंदुस्तान  को। #India
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile