Nojoto: Largest Storytelling Platform
mdaurangzebkhan7360
  • 7Stories
  • 13Followers
  • 61Love
    19Views

MD Aurangzeb Khan

  • Popular
  • Latest
  • Video
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

White इतनी मोहलत भी ना मांगी थी जो ना दे सके तुम मुझको,,
 हमारी चाह थी कि तुम्हारे आंचल तले चंद लम्हे ही सही आराम करूं

 ख्वाहिशे परवान चढ़े मेरी और अपने चाहतों की शाम करूं
 इतनी मोहलत भी ना मांगी थी जो ना तुम दे सके मुझको

ये बेवक्त रूठ के जाने का सितम अब सहे नहीं जाते
 राज ऐ हकीकत से जुदा होकर अब रहे नहीं जाते

 समझ नहीं आता कि अब कौन सा बेहतर अहकाम करूं
 इतनी मोहलत भी ना मांगी थी जो ना दे सके तुम मुझको

 ए जिंदगी इस दर्द से विदा दे दे मुझे
 मैं भी दूर कहीं वीराने के आगोश में आराम करूं

 ख्वाहिशे परवान चढ़े मेरी और अपने चाहतों की शाम करूं 
इतनी मोहलत भी ना मांगी थी जो ना दे सके तुम मुझको

©MD Aurangzeb Khan #ummeed
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

White ऐ वक्त मुझे मोहलत दे कि मैं इक नई शुरुआत करूं
 कुछ नए फेहरिस्त लिखूं इक नई जिल्द का आगाज करूं 
 
एक अरसे से मैं लाचार हूं कुछ बुरे हालातो से
 मेरे हौसलों को उड़ान दे कि मैं खुले आसमान में परवाज करूं

©MD Aurangzeb Khan #हौसलों #की #उड़ान
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

कभी आज ही के दिन हमने सजाए थे हजारों सपने
 आज टूटे हुए ख्वाबों में रहगुजर है मेरा

 ख्वाब में थे तो जिंदगी फूलों में कट रही थी मेरी
 अब तो हर रोज ही काटों से रहगुजर है मेरा

©MD Aurangzeb Khan #voice#of#💕
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

White तुम्हें रूठना था तो रूठ जाते कुछ पल के लिए
 तुम तो इस कदर रूठ गए  मुझसे कि अब तुम्हें मनाना भी ना मयस्सर है मुझे 
ये तो एक मस्लहत थी रब की इसमें मैं क्या ही करूं 
वरना ख्वाबों में भी तुम्हें खोने का कभी तसव्वर न था मुझे

©MD Aurangzeb Khan #afsos
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

मैं मुंतज़िर हूं इस बात से कि बहारे लौट आएंगी 
खिजां के ठहरने का भी एक वक्त मुतइयन होता है
 
गम ऐ दौरा से यूं ही फुर्सत नहीं मिलती ऐ औरंगजेब 
खुशी को  पाने के खातिर कुछ इंतजार भी लाजिम है

©MD Aurangzeb Khan #Muntjir
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

White वक्त की तारिकियों में गुम हो गई है खुशियां मेरी 
मुझे उम्मीद है यह बुरा वक्त भी एक न एक दिन टल जाएगा
 
घनेरे बादलों का तो वक्ति तौर पर आना-जाना है औरंगज़ेब
 मेरे उम्मीद का सूरज एक न एक दिन निकल आएगा

©MD Aurangzeb Khan #sad_qoute
f6f81c93672dd1757cf412128b879c99

MD Aurangzeb Khan

वो शोहरतों के गुमान में मुझसे बेखबर है इस कदर
 कि जैसे मेरे हालात की उन्हें कोई खबर ही नहीं

 ये शोहरतों की चादरे बड़ी नाजुक होती है औरंगजेब जरा सी आंच लगते ही खुद को समेट कर आपको बेपर्दा कर देंगी

©MD Aurangzeb Khan

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile