Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser1233064577
  • 157Stories
  • 70Followers
  • 1.3KLove
    266Views

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

  • Popular
  • Latest
  • Video
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

मोहब्बत से जो पाला था वो बछड़ा बेच आया हूं
जो मेरी गोद में खेला,,,,,,वो बकरा बेच आया हूं

किसी के फ़र्ज़ की ख़ातिर, कलेजा बेच आया हूं
मैं कुर्बानी के जज़्बे में,,,,,,खिलौना बेच आया हूं

वो मन्डी थी, किसे फ़ुर्सत वहां रिश्ते समझ पाता 
वो‌ कहते थे कि महंगा है,,,मैं सस्ता बेच आया हूं

ट्राफ़िक से अटी गलियों में शहज़ादा पड़ा होगा
वो इस्माईल था मेरा_____मैं बेटा बेच आया हूं

🤲🙏

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी
  #chaand  Seyyd Hafiz Abdussalam Bikaner MANZOOR Ali khan ahmed6677 Asif Khan Khaildar  Irfan Utkarsh Classes  jodhpur

#chaand Seyyd Hafiz Abdussalam Bikaner MANZOOR Ali khan ahmed6677 Asif Khan Khaildar Irfan Utkarsh Classes jodhpur #Society

f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

P-२

@everyone

रहमत की बारिश बरसने को है
शयातीन भी सब जकड़ने को है

दिले बाग़-ए-इन्सा संभलने को है
हर जानिब नेकी मचलने को है

सेहरी से घर सब महकने को है
इफ्तारी चादर भी सजने को है

मेहमान, रमज़ान बनने को है
आसमानी हिलाल अब उतरने को है

नसीबा ऐ 'समीर ' संवरने को है
क़िस्मत तेरा नाज़ करने को है

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी #ramadan
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

व्यक्ति अपना नुकसान भूल सकता है लेकिन अपमान नहीं.
इसलिए अपनी भाषा पर सयंम बरते.
अन्यथा जो बोया है उसे काटने के लिए तैयार रहे.

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

भाङ में जाए मेरा मनपसन्द शख्स ,

जो मेरा बने मैं उस पर कुर्बान....!!

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

आग सीने में बड़ी तेज़ जला रख्खी है
मेरी शोहरत ने तेरी नींद उड़ा रख्खी है

शहर मेँ जब से हवा चलने लगी है मेरी
मेरे दुश्मन ने उछल कूद मचा रखी है 

लुट गया जो भी बुजर्गों से मिला था हम को
हम ने दस्तार मगर अब भी बचा रख्खी है

ग़ैर मुमकिन है मुझे कोई बला छू जाए
माँ के हाथों ने मेरे सर पे दुआ रख्खी है

ठोकरों में तुझे रखते हैं ख़ुदा वाले मगर।
हम ने ए दुनिया तेरी लाज बचा रक्खी है।

बस उसी चीज़ पे आंखें हैं कई लोगों की
तू ने जो चीज़ दुपट्टे में छुपा रक्खी है

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

दोस्त रूठे तो मना लो कि सुना है मैंने

आईना टूट के खंजर में बदल जाता है

🙏

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी #hands
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

मेरी वफ़ा तेरे जिस दिन समझ में आयेगी।।

तू कब्रें खोदेगा जाकर मेरे हमनामो की।।

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी #Anger
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

बोल बैठे तो नजरों में चढ़ गये,
गूँजेंगे कल तो सोचो क्या होगा।

हमारी कोशिशें उसे चिड़ा रही हैं,
कामयाबी पर तो सोचो क्या होगा।।

मेरा एक ख्वाब उनकी नींद ले बैठा है 
यही सच हो गर तो सोचो क्या होगा।

सवालों का जखीरा सम्भाल रखा है,
कर दूँ सभी हल तो सोचो क्या होगा।

अभी तो बस खयाल पड़े जा रहे हैं,
लिख दूँ गजल तो सोचो क्या होगा।।

यहाँ हम पूरी बात कह नहीं पा रहे हैं,
तुम पूछोगे बाहर तो सोचो क्या होगा।।

यहाँ गम था मुफलिसी थी बेदिली थी,
यहीँ बन गया घर तो सोचो क्या होगा।।

बोल बैठे "समीर" तो नजरों में चढ़ गये...


*" समीर "*

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी #IFPWriting
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

Kashmir  गुलाम  भी  आजाद  भी ,  नाम  में  ही  छुपा  था  सब  राज  ही

बुतपरस्ती  पहले  करता  रहा  बंद  कमरों  में , आज  साहेब  सरेआम  की

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी #kashmir
f727b46b3a655d66cb5ca5cb4212a6b9

शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी

अफवाहें सुनकर बदनाम मत करना

समझना हैं तो मिलकर बात करना...!!

©शमशूदिन सुलेमानी कुरैशी #Books
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile