Nojoto: Largest Storytelling Platform
radhajatav6299
  • 8Stories
  • 24Followers
  • 40Love
    0Views

Anuradha

  • Popular
  • Latest
  • Video
f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

There is a need to understand that being different is also means thinking differently. And to think differently always need courage. It makes people to see people,  who are different, as a human beings. It is also equally the responsibility of those people who get lebelled by others as different to don't let those differences to define them. Being able to reimagine yourself beyond what other people see, although it is the toughest task of all, but it is also the most beautiful. The single thing everyone of us has in common is being human without putting others in different boxes, to become humanists before and after everything else. So there is a need to celebrate those imperfections that make each and everyone special and this will make us wonderfully human.

©Anuradha Blank_page_of_diary

Blank_page_of_diary

f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

"Often we allow ourselves to be upset by small things we should despise and forget.... Here we are on this earth, with only a few more decades to live, and we lose many irreplaceable hours brooding over grievances that, in a year's time, will be forgotten by us and by everybody. No, let us devote our life to worth-while actions and feelings, to great thoughts, real affections and enduring undertakings. For life is too short to be little."

©Anuradha #No_More_Vacuum

#OneSeason
f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

कभी कभी मैं बहुत उलझ जाती हूँ, 
क्या करूँ ऐसे अनगिनत हालातों में,
अक्सर फंस जाती हूँ। 
चाहूँ भी अगर बिखरना,
तो बिखर नहीं पाती हूँ, 
जिम्मेदारी निभाने की जद्दोजहत में,
खुशियाँ जैसे कहीं सिमट जाती है। 
कभी कभी हौसलें भी फिके पड़ने लगते है, 
जैसे अपनों की नमकिन हँसी,
मेरे अंदरुनी घाव को ओर गहरा करती जाती है।
कभी कभी लगता है कि, 
इस दुनिया से किसी जंग में हूँ मैं,
तंग होकर कब का हथियार डाल चुकी हूँ।

©Anuradha #जिंदगी के फलसफे

#जिंदगी के फलसफे #poem

f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

जिंदगी का शोर! कभी कभी बहुत गहन होता है जिसे समझना और समझाना बहुत मुश्किल होता है। ये बार बार जिंदगी को मायूस और बेमतलब कर देता है। लाख कोशिश करने के बावजूद जिंदगी के फलसफे को तोड़ता मरोड़ता है। इससे बचने-बचाने की कोशिशें कितनी ही बार नाकामयाब हो जाती है। वहाँ पर तकलीफ़ पहुंचाता है जहाँ कोई उम्मीद भी नहीं होती। कांटा बनकर चुभता है और लहूलुहान करता है लेकिन नजर नहीं आता। आबला बनकर दुखता है लेकिन भीतर ही भीतर घाव को गहरा करता रहता है। मैं सोचती हूँ कि जिंदगी का ये शोर कब अपनी आखिरी सांस लेगा? और कब ये जिंदगी को मुकम्मल होने का एक मौका देगा? कब मुश्किलों से आजादी मिलेगी? मैं बार बार यही सोचती हूँ। हमेशा यही पूछती रहती हूँ अपने आप से। लेकिन इन सवालों के जवाब कहीं से नहीं मिलते।

©Anuradha

f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

गुरबत से बड़ी कोई तकलीफ नहीं होती है। सहज और सरल फिदरत पसंद इंसान अपनी बेबसी की जिंदगी में कितनी ही दफा इसे याद करके रोता है। रिश्तें, ताल्लुकात, स्नेह और यकीन सब निगल जाती है गुरबत।

©Anuradha #standAlone
f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

आजकल दिन जरा जल्दी चढ़ जाता है और सुबह इसीलिए जल्दी हो जाती है। तीखी धूप से थोड़ा नहीं बहुत कतराती हूँ। होस्टल के बाहर से आ रही पंछियों के शोर में कहीं गुम हो जाती हूँ। अकेले बैठकर गहन चिंतन करने लगती हूँ और खुद से ही सवाल करने लगती हूँ। आज अरसे बाद डायरी के उन पुराने पन्नों को पलटना शुरु किया और  पढ़ते- पढ़ते कब शब्दों के घने जंगल में भूली हुयी यादों में से गम और खुशियाँ तलाशने की जंग में लग गयी हूँ और कोई पुरानी धुन गुनगुनाने में मगन हो गयी, पता नहीं चला।काफी समय बीतने के बाद दोबारा खुद को वर्तमान में लायी तो पाया कि नाफरमानी से फ़रमानी बनने का ये सफरनामा कितना लंबा है। लोगों के पीछे भागने वाली शख्ससियत रखने वाली मेरी आदत कब और कैसे लोग से दूर भागने की हो गयी, पता ही नहीं चला। अब मैं जब खुद के साथ होती हूँ तो इतना अच्छा लगता है कि सारे दुख छोटे लगने लगते है और खुशियाँ चार गुनी। लेकिन कभी कभी हालातों को देखकर मन घबराने लगता है तो कलम पकड़ती हूँ और लड़ने लग जाती हूँ। शायद लिखने की यही आदत मुझे अच्छे-बुरे हालातों में संजीदा, संवेदनशील और सहज रख पाती है।फिर ढ़ल जाता है दिन। और थक जाती हूँ। दिन ढ़लने के साथ साथ मैं भी थम जाती हूँ और गहरी सांस लेती हूँ। उम्मीद के शहर की ओर तेजी से कदम बढ़ाने का वादा करके फिर से जीने लगती हूँ क्योंकि समझ आ गया है कि जिंदगी हमेशा दो और दो के जोड़ चार के जैसी नहीं होती।3

©radha jatav #Finding_Myself

#CalmingNature
f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

घटते-बढ़ते रिश्तों के दायरे अक्सर खामोशी बिखेर देते है। ऐसी खामोशी जो अक्सर आपको आपके पास छोड़ जाती है।रिश्तों का ये दायरा अक्सर इंसान के द्वारा बनाये गये उत्क्रम से ही बनता होता है जो वक्त, परिस्थितियों, सहुलियत और जरूरत के अनुसार बनता-बिगड़ता रहता है। ये उत्क्रम सामान्यतः मानवीय संवेदनाओं को कुचलने की काबिलियत रखता है। ये उत्क्रम अक्सर ऐसी आदत को परिपक्व करता है जो इन रिश्तों के घटते-बढ़ते घेराव से भाग जाने में मददगार होता है। जगहों से, हालातों से, लोगों से और ज्यादातर खुद से भाग जाने की प्रक्रिया को ओर तेज कर देता है। खामोशी आज भी है जो पहले से ज्यादा बेनाम, बेहिसाब, गहरी, मजबूत है लेकिन कम मजबूर और कुछ कम खुदगर्ज है। अधूरी सच्चाई और हकीकत से परे ये पारभासी रिश्तों के घटते-बढ़ते दायरें आजकल कठोर पैमानों की कशमकश से गुजर रहे है और खामोशी को ओर ज्यादा गहरा  कर रहे है।

©radha jatav #डायरी_के-पन्नों_से

#LastDay

#डायरी_के-पन्नों_से #LastDay

f7316a6e51d361eab6bbec866b6578a2

Anuradha

पहली हर चीज़ की बात हमेशा कुछ अलग है क्योंकि पहला न हो दूसरा नहीं होता, दूसरा न हो तो तीसरा, इसीलिए पहला कदम ही जिंदगी भर रास्ते में मिलने वाली मंजिलें तय कर दिया करता है। पहली बार के बाद हम बस अपने आप को दोहराते है और हर बार दोहराने में बस वो पहली बार ढूँढते है। जिंदगी के इस सफरनामे में कई बार हम दोहराते-दोहराते या तो थक जाते है या ऊब जाते है। लेकिन जब भी आज से माझी (अतीत) की तुलना करते वक्त खुद का जायजा लेते है तो पाते है कि हम खुद से कितने ज्यादा दूर निकल आये है। और ये खुद से खुद को अलग करने की ये प्रक्रिया इतनी तेज होती है कि खुद को समझना और समझाना दोनों ही मुश्किल हो जाता है। जिंदगी में कोई भी पहली शुरूआत कब हिचकिचाहट से शुरू होकर बदलाव की पहली पहल, कारण और माध्यम बन जाती है, पता ही नहीं चलता। 

#डायरी_के_पन्नों_से।

©radha jatav #डायरी_के_पन्नों_से।

#walkingalone

डायरी_के_पन्नों_से। #walkingalone


About Nojoto   |   Team Nojoto   |   Contact Us
Creator Monetization   |   Creator Academy   |  Get Famous & Awards   |   Leaderboard
Terms & Conditions  |  Privacy Policy   |  Purchase & Payment Policy   |  Guidelines   |  DMCA Policy   |  Directory   |  Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile