Nojoto: Largest Storytelling Platform
yashgauttam2309
  • 72Stories
  • 20Followers
  • 571Love
    65Views

yash gauttam

writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

बचपन की यादें, वो यार पुराना 
जिसके संग लगता रहा ये जग सुहाना
साथ किया था हर काम जहान में
कर गया वो यूं वीरान घराना
वो नानी का आंगन, 
वो मामा मौसी की टोली 
अब नही चहकती वहां सबकी बोली 
फिर से उम्मीद जगा जा ना 
भाई मेरे तू बस अब लौट कर आ जाना
लमहें जैसे बिसरे बिसरे
दिल भी अकेले तन्हा ये तन्हा,
बिखरा ये बिसरा ये 
टूटा है गिर कर सम्हला नहीं
क्या करेगा सम्हल कर
कितने कसमें वादे रोए , तुम्हें क्या खबर क्या क्या हम खोए 
सपनों में, आना जाना , अब बढ़ गया है तुम्हारा 
काश कहीं से तुम भी आ जाते
चलता रहा रूठ ज़िन्दगी से, अनकहा शिकवा लिए टूट ज़िन्दगी से
खैर तुम तो अब आने से रहे 
फिर से मिलने के ख्वाब दिखाने से रहे

©yash gauttam
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

बचपन की यादें, वो यार पुराना 
जिसके संग लगता रहा ये जग सुहाना
साथ बचपनकिया था हर काम जहान में
कर गया वो यूं वीरान घराना
वो नानी का आंगन, 
वो मामा मौसी की टोली 
अब नही चहकती वहां सबकी बोली 
फिर से उम्मीद जगा जा ना 
भाई मेरे तू बस अब लौट कर आ जाना
लमहें जैसे बिसरे बिसरे
दिल भी अकेले तन्हा ये तन्हा,
बिखरा ये बिसरा ये 
टूटा है गिर कर सम्हला नहीं
क्या करेगा सम्हल कर
कितने कसमें वादे रोए , तुम्हें क्या खबर क्या क्या हम खोए 
सपनों में, आना जाना , अब बढ़ गया है तुम्हारा 
काश कहीं से तुम भी आ जाते
चलता रहा रूठ ज़िन्दगी से, अनकहा शिकवा लिए टूट ज़िन्दगी से
खैर तुम तो अब आने से रहे ,
फिर से मिलने के ख्वाब दिखाने से रहे

©yash gauttam
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

सब चिंता दुनिया की खुद धर 
जो मुस्कराएं 

चुप रह कर भी
कितना कुछ कर जाएं

अपनी कितनी इच्छा - ख्वाहिशें,
मेरी दुनिया पर वार दिए,

पिता ही तो हैं , धरा पर,
जिनने जीवन हमारे
तार दिए....

पितृ दिवस की शुभकामनाएं

#fathersday

©yash gauttam #FathersDay
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

बचपन की यादें, वो यार पुराना 
जिसके संग लगता रहा ये जग सुहाना
साथ किया था हर काम जहान में
कर गया वो यूं वीरान घराना
वो नानी का आंगन, 
वो मामा मौसी की टोली 
बंद पड़ी है सबकी बोली 
फिर से उम्मीद जगा जा ना 
भाई मेरे तू बस अब लौट कर आ जाना
लमहें जैसे बिसरे बिसरे
दिल भी अकेले तन्हा ये तन्हा,
बिखरा ये बिसरा ये 
टूटा है गिर कर सम्हला नहीं
क्या करेगा सम्हल कर
कितने कसमें वादे रोए
तुम्हें क्या खबर क्या क्या  हम खोए 
सपनों में,  आना जाना 
अब बढ़ गया है तुम्हारा 
काश कहीं से तुम भी आ जाते
चलता रहा रूठ ज़िन्दगी से,
अनकहा शिकवा लिए टूट ज़िन्दगी से
खैर तुम तो अब आने से रहे 
फिर से मिलने के ख्वाब दिखाने से रहे

©yash gauttam #Foggy
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

Dosti quotes in Hindi  बचपन की यादें, वो यार पुराना 
जिसके संग लगता रहा ये जग सुहाना
साथ किया था हर काम जहान में
कर गया वो यूं वीरान घराना
वो नानी का आंगन, 
वो मामा मौसी की टोली 
बंद पड़ी है सबकी बोली 
फिर से उम्मीद जगा जा ना 
भाई मेरे तू बस अब लौट कर आ जाना
लमहें जैसे बिसरे बिसरे
दिल भी अकेले तन्हा ये तन्हा,
बिखरा ये बिसरा ये 
टूटा है गिर कर सम्हला नहीं
क्या करेगा सम्हल कर
कितने कसमें वादे रोए
तुम्हें क्या खबर क्या क्या  हम खोए 
सपनों में,  आना जाना 
अब बढ़ गया है तुम्हारा 
काश कहीं से तुम भी आ जाते
चलता रहा रूठ ज़िन्दगी से,
अनकहा शिकवा लिए टूट ज़िन्दगी से
खैर तुम तो अब आने से रहे 
फिर से मिलने के ख्वाब दिखाने से रहे

©yash gauttam
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

वो जल कर तप कर , शमशान हुए
तब जाकर हमारे अंधेरे जगमगाए हैं

बेहिसाब दर्द सह कर 
वो वीर सदा मुस्काए हैं

आज़ादियाँ घुली हैं फ़िज़ाओं में
इनके लिए कितनों ने शीश कटाए हैं

कितनी ही सांसे खोई है
मन ही मन वो रोई हैं
तब जा कर हम हर भोर - सुबह
बेफ़िक्र , बेबाक़ मुस्कुराये हैं

तरबतर वो , खून से नहाई है
तब जा के आज़ादी आयी है
आओ इसका सम्मान करें
उस अर्पण का गुणगान करें 

हम खुद को थोड़ा ललकारें
जीवन अपना देश पर वारें

अब कर्म पथ पर निकल सम्भल
आओ हम आजादी का मान करें

©yash gauttam #Independence2021
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

भोर कुमुदिनी सी महकती 
मन की गलियां जगमगा उठती हैं।
तेरे ज़िक्र भर से

अब भी रूह चहचहा उठती है
मन के अंधियारों से दूर महकी इक
फ़िज़ा उठती है

तेरे ज़िक्र भर से❤️

©yash gauttam #luv
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

पल में आंसू पल में खुशियां ,
हालात हर पल बदलते हैं।

सुनो इन बदलते हालातों सँग 
तुम न बदलना ।।

जज्बात मेरे थोड़े नाजुक है ,
हर पल घायल होते है ।

सुनो घायल होते जज्बातों सँग,
तुम न बदलना ।।

©yash gauttam #standout
f7a925782af259f0b00265d65e4867db

yash gauttam

कहीं शामिल, खामोशियों में
कभी दुआ फरियाद हूँ मैं

भुला दिया,सरे राह जिन्होंने
यकीं है मुझे उन्हें याद हूँ मैं

©yash gauttam #Joker
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile