Nojoto: Largest Storytelling Platform
mita3710781469275
  • 75Stories
  • 263Followers
  • 1.4KLove
    3.9KViews

Mita

एक मंजिल थी जो छोड़ आए, अगले की तलाश है एक सुकून था कभी खोया, आज सिर्फ वहीं मेरे पास है

  • Popular
  • Latest
  • Video
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

White मैं न रहूं तो मेरी बाते याद कर लेना
मेरी हसी , मेरी मुलाकाते याद कर लेना
जब मिलेंगे हम किस्मत के सहारे
 कुछ मैं याद दिलाऊंगा, कुछ तुम याद कर लेना

©Mita #yaadein
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

जब किसी की छत पर, महीनो पहले जोश और गर्व में लगाए गए तिरंगे को फटते–मैला होते देखता हूं तो मन में क्रोध सा उठता है 
तिरंगा कोई वस्तु नहीं जिसे देश प्रेम के प्रदर्शन के लिए सिर्फ लगाया और भूल गए
तिरंगा –आजादी का गर्व है, त्याग की निशानी है, लाखो बलिदानों की कहानी है
इसका सम्मान करो और इस तरह से अपमान तिरंगे का अपमान होते हुए देखो तो समझो अपने भाइयों और बहनों को ।
जय हिंद

©Mita
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

करोड़ों में उस एक की चाहत नहीं
मैं उस एक को करोड़ों में चाहूंगा

©Mita
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

तुम्हारे दूर जाने का ऐहसास
तुम्हारे पास आने से पहले हो गया था
बस ये वक्त था जिसमे फिर जीने का मन कर गया था

©Mita
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

अक्सर अकेला पाया है खुद को शीश महल में
जैसे किताबो के पन्नो में खोई किसी गजल में
ढूंढे भी तो कौन किसको कहा
सब तो खोए पड़े है अपनी जिंदगी की हलचल में

©Mita
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

खुद में उलझा सा हू मै🙂

बस दूसरो की नजरो में सुलझा सा हू मै😊

©Mita
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

गूंगे को जुबान मिली तो
  ख़ामोशी ही जिंदगी का सबक बन गई....
🙂

©Mita
f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

गूंगे को जुबान मिली तो
  ख़ामोशी ही जिंदगी का सबक बन गई....
🙂

©Mita
  खामोशी

खामोशी #शायरी

f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

तुम्हारी तस्वीरों को संभाल के रखा है इस तरह
जैसे वो मेरा pension fund हो
यादों में किसी और के आने की जगह न छोड़ी
जैसे, तुम्हे पाने और तुम्हारा हो जाने का घमंड हो

©Mita
  यादें

यादें #शायरी

f98b156e49031b53fa1c6035f5cbf3f8

Mita

आज भी उसकी तस्वीरे देख के कुछ पल के लिए खो जाता हूं
कितने भी नखरे करु अंत में उसका ही हो जाता हूं
कितना प्यार है अब किसी से नहीं बताता हूं
 फिर किसी की नजर न लग जाए, ये सोच के घबराता हूं

©Mita
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile