Nojoto: Largest Storytelling Platform
vinodkumar7231
  • 6Stories
  • 6Followers
  • 18Love
    86.4KViews

फेमस सायरी vinodkumar

किंग इज हियर👑 😊लड़कियों की इज़्ज़त😊 🤔थिंक टू हाई🤨 ❤लव माय मॉम❤ 🖤ब्लैक हार्ट🖤 🔥महादेव का भक्त🙏 🍉स्वास्थ्य और फ़िटनेस 🎶गायक🎤

  • Popular
  • Latest
  • Video
fa34d5124cb88f2c680aa9c9a12e4eb6

फेमस सायरी vinodkumar


सुन्दर लड़की और साहूकार

एक लड़की की बहुत ही दर्द भरी कहानी: एक  व्यापारी  ने  किसी  धनी  साहूकार  से  ब्याज  पर  पैसा  उधार  ले  रखा  था  लेकिन  व्यापार  में  नुकसान  हो  जाने  की  वजह  से  वह  साहूकार  का  पैसा  लौटा  नहीं  पा  रहा  था  व्यापारी  की  एक  बहुत  ही  सुन्दर  बेटी  थी  साहूकार  बड़ा  कुटिल  था। 

उसने  सोचा  कि  व्यापारी  पैसा  तो  वापस  कर  नहीं  पा  रहा  है  तो  क्यों  ना  इसकी  परिस्थिति  का  फायदा  उठाया  जाए  उसने  व्यापारी  को  एक  सुझाव  दिया  कि  अगर  वह  अपनी  बेटी  की  शादी  उस  साहूकार  से  कर  दे  तो  वह  व्यापारी  का  सारा  कर्ज  माफ  कर  देगा। व्यापारी  बेचारा  मरता  क्या  न  करता  उसने  अपनी  बेटी  को  सारी  बात  बताई।  

समस्या  बड़ी  थी  साहूकार  अधेड़  उम्र  का  कुरूप  व्यक्ति  था।  अब  उस  बेटी  के  आगे  दो  ही  रास्ते  थे।  पहला...  या  तो  साहूकार  से  विवाह  करने  से  इंकार  कर  दे  और  अपने  पिता  को  कर्ज  में  दबा  रहने  दे, दूसरा...  साहूकार  से  खुशी  से  विवाह  कर  ले  ताकि  उसका  पिता  स्वतंत्रता  से  रह  सके। 

लड़की  ने  साहूकार  के  आगे  एक  शर्त  रखी  कि  साहूकार  एक  थैला  लाए  और  उसमें  दो  गोलियां  डालें  एक  सफेद  रंग  की  तथा  दूसरी  काले  रंग  की  इसके  बाद  लड़की  उस  थैले  से  आंख  बंद  करके  कोई  एक  गोली  निकालेगी।  

गोली  अगर  काली  निकली  तो  लड़की  साहूकार  से  विवाह  कर  लेगी  और उसके  पिता  का  कर्ज  माफ  कर  दिया  जाएगा  साथ  ही,  अगर  गोली  सफेद  निकली  तो  भी  पिता  का  क़र्ज़  माफ  किया  जाएगा  लेकिन  लड़की  साहूकार  से  विवाह  नही  करेगी।  

साहूकार  तुरंत  बात  मान  गया  और  जल्द  ही  एक  थैला  लेकर  आ  गया  अब  वह  जब  थैले  में  गोलियां  डाल  रहा  था  तो  लड़की  ने  देखा  कि  साहूकार  ने  चलाकि  से  दोनों  गोली  काली  ही  थैली  में  डाल  दी  है  अब  लड़की  परेशान  हो  गई  कि  अब  वह  करे  तो  क्या  करें,  साहूकार  का  भांडा  फोड़  भी  दे  तो  भी  वह  दूसरी  किसी  चाल  में  उसको  जरूर  फसाएगा।  

लड़की  कुछ  सोच  कर  आगे  बढ़ी  और  उसने  थैले  में  से  एक  गोली  निकाली  और  गोली  बाहर  निकालते  ही,  उसे  हाथ  से  छोड़  दी,  जिससे  गोली  नाली  में  जा  गिरी।  लड़की  बोली  माफ  करना  गोली  मेरे  हाथ  से  छूट  गई  लेकिन  चिंता  की  कोई  बात  नहीं,  थैले  में  अभी  दूसरी  गोली  भी  तो  होगी  उसे  देख  लेते  हैं। 

अगर  गोली  काली  निकली  तो  मैंने  सफेद  गोली  उठाई  होगी  और  थैले  में  गोली  सफेद  निकली  तो  मैंने  काली  गोली  उठाई  होगी।  व्यापारी  ने  थैले  में  हाथ  डाला  तो  देखा  काली  गोली  निकली  व्यापारी  बोला -  अहा,  बेटी  थैले  में  काली  गोली  बची  है  इसका  मतलब  तुमने  सफेद  गोली  चुनी  थी।  साहूकार  बेचारा  बोलता  भी  क्या?  अगर  बोलता  तो  चोरी  पकड़ी  जाती  इस  प्रकार  पिता  का  कर्ज  भी  माफ  हो  गया  हो  गया  और  बेटी  ने  अपनी  रक्षा  भी  कर  ली।

©फेमस सायरी vinodkumar
  #सुंदर लड़की और साहूकार

#सुंदर लड़की और साहूकार #प्रेरक

fa34d5124cb88f2c680aa9c9a12e4eb6

फेमस सायरी vinodkumar

तारीफ खुद की करना फ़िज़ूल है,
ख़ुशबू खुद बता देती है की कौन सा फूल है।

©फेमस सायरी vinodkumar
  #कोनसा फूल है
fa34d5124cb88f2c680aa9c9a12e4eb6

फेमस सायरी vinodkumar

फना करदो अपनी सारी जिंदगी
अपनी मां के कदमों यारो

दुनियां मैं यही एक ऐसी मोहोब्बत है
जिसमे बेवफाई नही मिलती..

©Vinod Kumar
  # बेवफाई नहीं मिलती..

# बेवफाई नहीं मिलती.. #शायरी

fa34d5124cb88f2c680aa9c9a12e4eb6

फेमस सायरी vinodkumar

वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,

छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
,
कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,

पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है

©Vinod Kumar

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile