Nojoto: Largest Storytelling Platform
singhaniyasahab2163
  • 80Stories
  • 408Followers
  • 1.1KLove
    10.2KViews

Mohit Singhaniya

TOOTE DIL💔 K ALFAZ😔😔😔

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

White उसकी याद आई है मतबल,
ये आंखें आज फिर से नम होंगी।
वो नज़र आई है मतलब, मयखाने से
आज फिर से एक बोतल कम होगी।

©Mohit Singhaniya #sad_shayari
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

White आपके हिज़्र पर हमें अब कोई सवाल नहीं करना।
आप फिर से हमारे हो जाएं, हमें अब ये कमाल नहीं करना।

आप याद कर लेते हैं हमें एक रोज,बस इतना काफी है—
आपके इश्क का हमें अब कोई इम्तिहान नहीं करना।

राह चलते एक नज़र जो जाती थी आपके हुज़रे की तरफ—
बालकनी में आपकी मौजूदगी–गैर मौजूदगी का,
हमें अब कोई ख्याल नहीं करना।

हर दफा अपनी मनपसंद चीज़ खोई है इस ‘मोहित‘ ने—
आपकी रूकसती पर हमें अब कोई मलाल नहीं करना।



(हिज्र — बिछड़ना)
(इम्तिहान — परीक्षा)
(हुजरा— कमरा)
( रूकसती—दूर जाना)

©Mohit Singhaniya #rainy_season
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

White मुझ पे तू एक एहसान कर।
मेरी फरियाद तू स्वीकार कर।

हूं मैं निहायती घमंडी, अल्हड़–सा लड़का—
तू खुद को न मुझ पे यूं बर्बाद कर।

अपना अध्याय तू आगे भी जारी रख—
अपने ख्यालों से तू मुझको अब आजाद कर।

 मैं सीने से लगा भी सकता हूं बगैर इजाज़त के—
खुद को न तू मेरे यूं रूह–ब–रूह कर।

इससे पहले कि इरादा बदले तेरा—
मुझको अपनी निगाहों से अब तू दूर कर।

©Mohit Singhaniya #sad gazal
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

जो   मेरे   तसब्बुर   में  भी,  कल्प रहा।
वो   शख्स  हमेशा  मेरा,  अल्प  रहा।
और ख्वाहिश तो यूं थी कि उम्र गुजारूं साथ उसके—
मगर, अफसोस! मैं तो हमेशा उसका, विकल्प रहा।

©Mohit Singhaniya #UskeHaath
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

उसने अपनी मोहब्बत में, कुछ तो खयानत की है।
तभी तो उसके आशिकों ने, हमसे उसकी शिकायत की है।
हर कोई मिटा है उस पर, और मैं भी—
उसने हर किसी से मोहब्बत भयानक की है।

©мσнιт ѕιиGнαиιуα 
  ##खयानत
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

मेरे दिल में उसकी मोहब्बत का बहुत गहरा समंदर है।
उसकी मोहब्बत का  महल  आज हो गया खंडहर है।
और वो पूछते हैं हमसे कि हमें कितनी मोहब्बत है उनसे ---
अब हम उन्हें कैसे बताएं कि 
आज भी मेरे phone का password उसकी scooty का number है।

©мσнιт ѕιиGнαиιуα
  @@दिल की बात ##

@@दिल की बात ##

fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

हमारे बीच की नाराज़गी में, तू इस कदर स्पर्धा न रख।
मुझे तुझको जी भर के देखना, हमारे बीच में पर्दा न रख।

©мσнιт ѕιиGнαиιуα 
  ##बीच में पर्दा न रख

##बीच में पर्दा न रख #शायरी

fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

एक अलग–सा सुकून मिलता था, उसकी बातों से।
बिछड़कर उससे, मेरी बनती ही नहीं है अब रातों से।
उसके जाने के बाद नया शख्स ढूंढू तो ढूंढू कैसे—
फुर्सत ही नहीं है मुझे उसकी यादों से।

©мσнιт ѕιиGнαиιуα 
  #lonely
fa8357481cda2189c321883e343e398c

Mohit Singhaniya

#mohabbatein

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile