Nojoto: Largest Storytelling Platform
shabdokapitara7331
  • 21Stories
  • 14Followers
  • 138Love
    0Views

shabdokapitara

writer what i feel about me and society i write ..

https://instagram.com/shabdokapitara?igshid=8qog2t70qp5r

  • Popular
  • Latest
  • Video
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।वैश्या - एक खास शख्सियत।
शख्स एक, पर किरदार अनेक,
जिस्म उसकी पर लोग देते उसे बेच।।

कितनो के लिए शौख,
और कितनो कि वो आदत,
सब मिटाते अपनी हवस,
पर हर दिन उसकी शहादत।।

सबके काम को दर्जा,
उसके लिए अंधेरा स्वर्ग है,
एक सम्मान कि है उसे तलाश,
क्योंकि समाज में वो नर्क है।।

उसके पेशे के है कई नाम,
जो करते उसको बदनाम,
रख कर भीतर अपनी मजबूरी,
वो करती रहती अपना काम।।

संसार में सर उठा कर जीना,
ये सपना अधूरा है,
संविधान का उसको भी अधिकार,
जो करना हम सबको पूरा है।।

@shabdokapitara

©shabdokapitara आज मैने कुछ अलग लिखा है, हम सब इनके बारे में जानते है पर बात नहीं करते ,कभी सोचते नही इनके बारे में इनके अधिकार के बारे में।।आप सब मुझे बताएं क्या मैने गलत कहा ??

#prostitute #darkness #Right #share #Share_Like_and_Comment

आज मैने कुछ अलग लिखा है, हम सब इनके बारे में जानते है पर बात नहीं करते ,कभी सोचते नही इनके बारे में इनके अधिकार के बारे में।।आप सब मुझे बताएं क्या मैने गलत कहा ?? #prostitute #darkness #Right #share #Share_Like_and_Comment #विचार

10 Love

fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।सूरज से गुस्ताखी।
केवाड़ को परछाई बनाए,
मैं बैठ गई मेरा जी घबराए।।

न देख पाती खुद को दर्पण में,
न कर पाती तुझको अर्पण मैं।।

आज कर बैठी तुझसे गुस्ताखी,
तु कब माँगेगा फिर मुझसे माफ़ी।।

दुनिया में तु प्रकाश फैलाए,
पर मुझ जैसी को अंधकार हि भाए।।

क्या तेरी तेज़ी में वो बात नहीं?
जो कर दिखाए दुष्कर्मियों का सर्वनाश नहीं??

मैं ये तब तक तुझसे पूछूंगी,
जब तक ना खुद में तुझको ढूंढूंगी।।

©shabdokapitara #Rape #rapevictim #innervoice 

#stay_home_stay_safe
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।।पूछ खुद से तू।।

खुल कर जी ले हर पल को,
जो तेरी ज़िन्दगी खुशनुमा बनाएगा,,
कामयाबी के पीछे तू भाग रहा है,
पर क्या ये शौरत,
तेरे हर पल के साथ खुशियां लाएगा।।

अपनी मेहनत और लगन के सहारे,
तू अपनी तकदीर तो बनाएगा,,
पर पूछ अपने अंदर के ज़मीर से,,
क्या  दौलत का गुरूर रख कर,
दूसरों को नीचा भी दिखाएगा।।

अक्सर ज़िन्दगी की ऊंचाइयों पर,
तू दुनिया को क़दमों में पाएगा,,
पर सोच एक बार ठहर कर,
क्या तू अपने माँ - बाप को तो,
ना भूल जाएगा??

#shabdokapitara #rich 

#still
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।।घिनौनी सच्चाई।।
कुछ ऐसा देश है मेरा,
जहां मूर्ति को माँ का दर्जा दिया जाता है,
और एक औरत को हवस के लिए इस्तेमाल किया जाता है।।

जहां नौ दिन पूरी श्रद्धा से स्त्री की पूजा करते है ,
फिर वही लोग बाकी दिन उस स्त्री के जिस्म को नोच खाते है।।

जहां खुद कि माँ और बहनों को सम्मान देने कि बात करते है,
फिर वही लोग दूसरों कि माँ बहनों को सामान बतलाते है।।

जहां आज भी कोख से बेटा जन्मे ,यही आस करते है,
बाद में फिर वही बेटे कई बेटियों कि ज़िन्दगी ,
अपनी हवस मिटा कर सूली पर चढ़ा देते है।।

जहां लोग एक तरफ इंसाफ और सज़ा कि बात करते है,
वही दूसरी तरफ कुछ ऐसी ही घिनौनी हरकत करने की तरकीब बनाते है।।
कुछ ऐसा देश है मेरा।

@shabdokapitara #Stoprape 
#allalone
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।धार्मिक कर्तव्य।

भगवान कि आराधना करना सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए,
ये किसी मनुष्य का धार्मिक कर्तव्य नहीं कहलाता।।

बल्कि, एक नास्तिक बन कर भी,
अपने हैसियत अनुसार जरूरत पड़ने पर लोगों कि,
मदद करना ही सही मायने में मानव और धर्म ,
दोनों का कर्तव्य कहलाता है।।

@shabdokapitara #sunlight

8 Love

fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।बाल विवाहः एक कलंक।

ऐसी क्या मजबूरी होती है,
जब एक खूबसूरत दुनिया में कदम रखने के,
कुछ ही सालों बाद उन्हें जिम्मेदारियों से कैद कर दिया जाता है।।

ऐसी क्या मजबूरी होती है,
जब उनके लड़खड़ाते कदम खुद कि चौखट को पार नहीं कर पाते
पर उन्हें पाज़ेबों के भार के साथ दूसरे घर कि दहलीज पर खड़ा कर दिया जाता है।।

ऐसी क्या मजबूरी होती है,
जब रंग- बिरंगे कपड़े पहनकर खुली आसमान में ऊंची उड़ान भरने के बजाए,
माथे पर सिन्दूर और आंचल के तले उनका सर झुका दिया जाता है।।

ऐसी क्या मजबूरी होती है,
जब हाथों में कलम थामने से पहले ही,
उनकी हथेली पर शादी कि मेंहदी का रंग चढ़ा दिया जाता है।।

ऐसी क्या मजबूरी होती है,
जब उन्होंने बेटी का किरदार निभाना शुरू भी नहीं किया होता है,
और उन्हें बहु बनकर मान मर्यादा में रहने पर मजबूर किया जाता है।।
@shabdokapitara #childmarriage 

#ShiningInDark
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

झूठी तारीफ


जब इंसान को आदत पड़ जाए
अपनी झूठी तारीफों की,
तब वो अपनी सारी मर्यादा लांघने कि कोशिश करता है,
ताकि उसे अपनी गलतियों से सामना ना करना पड़ जाए।।

@shabdokapitara #peace

9 Love

fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।सामाजिक कर्तव्य।

क्या सिर्फ़ समाज में रहना ही समाज का हिस्सा कहलाता है?
क्या सिर्फ़ अपने सुख को पाना ही समाज के नागरिकों का कर्तव्य है?

नहीं , बल्कि,
समाज में रह कर
सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देना।।
समाज में रह कर,
हर एक नागरिक को उसका अधिकार प्राप्त होना।।
समाज में रह कर,
किसी से जात - पात, गरीब - अमीर में फर्क ना करना।।
समाज में रह कर,
किसी के साथ बुरा होता देख चुप ना रहना।।

बल्कि ऐसे सारे कार्य करना,
जो समाज के हित में हो,
तभी वो नागरिक समाज का हिस्सा कहलाते है,
और ये सारे कार्य सामाजिक कर्तव्य।।

@shabdokapitara #ShiningInDark
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

एक छोटा बच्चा भूख से माँ को देख रोता है।।
वही दूसरे तरफ माँ अपने भूखे बच्चे को देख रोती  है।।
दोनों में फर्क बस इतना ही है,,
कि माँ को पता है अपनी गरीबी और वो बच्चा अभी ना समझ है
इस गरीबी को जान ने के लिए।।

@shabdokapitara #poverty #poor #Indian 

#peace
fac0725290a1f14f97b3bac73951ceb8

shabdokapitara

।कुदरती आशियाना।

चल तुझे सैर करा लाऊ,
प्राकृति के कुछ ऐसे आशियानों कि,
जिसे कुदरत ने खुद तराशा है।।

जहां झील के शोर में भी,
हम खुद को शांत पा सकते है।।

जहां ऊंची ऊंची इमारतों के सपने नहीं,
बल्कि कुदरती पहाड़ों के बीच अपने अंदर एक ताज़गी ला सकते है।।

जहां हजारों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने कि होड़ नहीं,
बल्कि कुछ दोस्तों के साथ नदी किनारे बैठ कर
 अपनी अहमियत महसूस कर सकते है।।

जहां शाम होते ही घर जाने कि दौड़ नहीं,
बल्कि ढलते सूरज को देख खुद को स्वर्ग में ले जा सकते है।।

जहां घर कि बत्तियों कि चुभन नहीं,
बल्कि रात के अंधेरे में भी एक छोटी सी आग कि रोशनी से,
खुद को जगमगा सकते है।।

चल तुझे सैर करा लाऊ,
जहां हम खुद कि जिंदगी सही मायने में जी सकते है।।
@shabdokapitara #shadesoflife
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile