Nojoto: Largest Storytelling Platform
kulbhushanmehta1989
  • 7Stories
  • 7Followers
  • 58Love
    8.7KViews

कलम

जो ढूबना है तो इतने सुकून से डूबो के आसपास की लहरों को भी पता ना चले

  • Popular
  • Latest
  • Video
fcb0cfa52395a6e3ca64dfc701fd74fc

कलम

कफस में कैद दिल को आजाद किया जाएगा। 
तनहाई में अब ना तुझे याद किया जाएगा। 

स्याही खतम अब यह कलम न लिख पाएगा।
वो ठहरा हुआ मुसाफिर चुपचाप घर जाएगा। 

मोहब्बत का ना अब और तमाशा बनाया जाएगा।
कज़ा कर उसे चुपके से दफ़नाया जाएगा।

इस आखिर रसम को बड़ी शिद्दत से निभाया जाएगा।
किस्सा कलम का खतम, न दिल ए हाल तूझे बताया जाएगा।
कफस में कैद दिल को आजाद किया जाएगा।

©कलम
  #kissa_kalam_ka #thankyou #tc
fcb0cfa52395a6e3ca64dfc701fd74fc

कलम

तेरे जिस्म की खुशबू, चंचल निगाहें, ये मुस्कान तेरी। 
ताज्जुब नहीं क्यों यह कलाम सिर्फ तुझे लिखना चाहता है।

सोचा था की कट जाएगी उसकी यादों के सहारा जिंदगी। 
पर अब वो इन यादों को भी मुझसे दूर चाहता है। 

इस कलम की स्याही, अब सुखने लगी है । 
जब से उसने कहा की वो मुझसे रिश्ता बेगाना चाहता है। 

ये खामोशी ये नज़रअंदाज़ गी, इतनी तकलीफ़ क्यों?
बस एक बार कह दे तू मुझे नहीं चाहता है। 

नज़र अंदाज हुए सवालो का ज़ख़ीरा । 
बस इक आखिरी बेबाक गुफ्तगु चाहता है ।

©कलम
  #lonely #kissa_kalam_ka #pagali #sawal
fcb0cfa52395a6e3ca64dfc701fd74fc

कलम

कितना सरल होता है प्यार। 
जब इस रिश्ते का कोई नाम नहीं होता। 
जब इस्का कोई लिबास नहीं होता। 
जब इसकी कोई पहचान नहीं होती। 
कितना खूबसूरत होता है प्यार। 
जब किसी को किसी से कोई उम्मीद नहीं होती। 
ना स्वार्थ, ना किसी का इंतजार होता है। 
सिर्फ प्यार होता है।

©कलम
  #प्यार  #प्यार_का_एहसास  #ikrar #pagali
fcb0cfa52395a6e3ca64dfc701fd74fc

कलम

आज तनहा था दिल, फिर से तुझे याद किया।
तू ना मिलेगा लो माना हमने, पर दिल ने तो फिर भी तेरा इंतजार किया ।
तू है बेशक दूर मुझसे, पर इन फसलो ने कब प्यार पर वार किया?
तू मिले या ना मिले जिंदगी में, हमने तो तुझसे ही प्यार किया।

©Kulbhushan Mehta
  #poetry #love #intazaar #Pagali

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile