Nojoto: Largest Storytelling Platform
mautilaregistan3720
  • 121Stories
  • 870Followers
  • 2.1KLove
    2.8LacViews

mautila registan(Naveen Pandey)

not that important..m just a novice writer

  • Popular
  • Latest
  • Video
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White वाह यार क्या प्यार है तेरा, मैं गलत तो मैं गलत
तू गलत तो भी सब गलत मेरा!

एक वादा, एक अहसास तक नहीं लगा की परवाह 
तक है मेरी।
मैं रात दिन करता रहा एक एक मियांदे 
पूरी।

कब तक कोई रिश्ते को अपनी अकेली पींठ 
पर ढोता रहता।
जमीर आत्मसम्मान तक 
लुट सा गया मेरा।

बहुत हुआ, जा, नहीं सह सकता मैं इतना 
बड़ा ढकोसला।
आजाद है तू ,अकेले ही रहना ठीक है मेरा।

©mautila registan(Naveen Pandey) #sadreality
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White देखना है प्यार? एक बार देखना मेरी आंखों में
जो तेरी रूह को पसंद करती हैं।

देखना है प्यार, कस के भर लेना बाहों में 
धड़कनों में रमा तेरा खयाल सुनाई देगा।

देखना है प्यार, कभी कुछ कहना नहीं,
मेरी करनी मे दिखेगा, तेरे लिए समर्पण तुझे खुश रखने का खुद से किया वादा।

देखना है प्यार? बस खुश रहना,
तेरी हर बला को मात देंगी मेरी दुआएं, देख लेना, प्यार दिखेगा।

©mautila registan(Naveen Pandey)
  #Love

Love #Poetry

fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White कभी कभी धुंध होगी या होगी परछाई भ्रम की 
अहम मे डूबा होऊंगा मैं, या बंद होंगे चक्षु 
सुन नही पा रहा हूंगा, क्योंकि द्वेष से फट गए होंगे 
कान के परदे।
दिखाई नहीं देगा सत्य और पवित्रता, क्योंकी
नही पता ग्रहण करना प्रेम, वो भी सत्य 
मिथ्या लगता है अभी भी, नहीं विश्वास होता की
मैं बन सकता हूं प्रेम का ग्राही?

इस असंभव को संभव किया है, तुमने 
थोड़ा ही सही प्रसन्न हो जाता हूं 
भयभीत तो हूं पर एक कदम आगे बढ़ता हूं 
तुम्हारे साथ, सहारे की हर समय आवश्यकता होगी 
देते रहना मेरा साथ यूंही सत्य से, प्रेम से।

©mautila registan(Naveen Pandey)
  #couragetolove
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White तुम सोच रही होगी की देह से प्रेम करता है 
घड़ी घड़ी सुंदरता को निहारा करता है 
एक सांस में, बोलता चला जाता है 
अनर्गल सी, सतही प्रशंसा 
होती होगी तुम्हे मेरे प्रेम 
पर संशा।

सत्य तो ये है, मुझे भय है की भीतर की प्रशंशा बड़ी 
कठिन है।
रूप पर रंग पर कविता लिखना तो सरल 
मन पर, अंतस पर कविता लिखना 
कठिन है।
चलो आज  मैं तेरे अंतस पर कविता लिखता हूं 
तुझे जितना भी समझा हूं उतना ही सरंचता हूं 

एक पल में रूठती तो एक पल मनाती 
मेरे हृदय में सत्य मय प्रेम भरती जाती 
मेरे विचार मेरे आचार सवारते जाती 
होंगी कुछ आशाएं मेरी जो शायद तुम ना मानों 
फिर भी हर समय हर भाव( angry love jealousy or desperation any sort of emotions) में तू ही मुझको भाती।

©mautila registan(Naveen Pandey)
  #truelove
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White मैं कभी कभी करूंगा प्रश्न तेरे प्रेम पर,
तेरे विश्वास पर, तेरे सम्मान पर।
थोड़ा और प्रेम करना तब मुझे,
दूर करते रहना मेरी कमजोरियों को तितर बितर।

 कभी कभी मैं बोल दूंगा बहुत कुछ,
जिससे तुम्हे ठेस पहुंचेगी, चोट लगेगी।
एक बार जोर से गले लगा लेना मुझे,
मुझे भी तेरी पवित्रता और तेरी व्यथा दिखेगी।

मैं कुछ भी करूंगा, पर लौट के तेरे ही पास आऊंगा 
प्रेम है तुझसे, कैसे दूर रह पाऊंगा 
हो सकता है तुझे परेशान कर दूं कभी कभी,
पर ये बंधन, हर जन्म निभाऊंगा।

©mautila registan(Naveen Pandey) #lovequarrel
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

सत्य क्या है? मेरे लिए तो तेरा प्रेम।
मिथ्या क्या है? मेरे लिए तो तेरे से प्रेम न होने का विचार।
हर्ष क्या है? मेरे लिए तो तेरे साथ व्यतीत किया समय
व्यथा क्या है? मेरे लिए तो तुमसे विरह की बेला 
पुरुषार्थ क्या है? मेरे लिए तो तुमको स्वस्थ और प्रसन्न रखने का वचन

©mautila registan(Naveen Pandey)
  #loveyoualways
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

I don't know how to talk, I don't know how to behave or even how to live. I really started living the moment you came to my life. Before that I was just a lump of flesh surviving in the wild. My being originated from you, my soul came back to me cause of you. I actually can see a light at the end of the tunnel cause of you...I love you more than anything else my love.

©mautila registan(Naveen Pandey) love

love #Poetry

fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White झूठ, फरेब सब सह लेता हूं, क्योंकि प्रेम है 
ताने, नखरे सब सह लेता हूं, क्योंकि प्रेम है 
गाली खाके खुश रहता हूं क्योंकि प्रेम है 
ऐसा नहीं है की मैं बुरा नहीं मानता 
पर जताता नहीं हूं, क्योंकि प्रेम है।

तुम मेरे समय को छोटा समझ, नकार रहे हो 
मेरे, सामर्थ्य और प्रयास को नीचा दिखा रहे हो 

ठीक है, हो सकता है मेरे मे शायद कोई खूबी ना दिखे
तुम्हे हक है मुझे इस्तेमाल करने का
क्यों प्रपंच रच कर, अपनी इज्जत बचा रहे हो 

मैं नहीं बोलूंगा कुछ भी, कितनी भी लेते रहो परीक्षा 
बस ना बोल देना गर, ना हो इक्षा 
मैं कुछ भी हो सकता हूं, पर बोझ नहीं 
घमंड है मुझे अपने प्रेम पर, कोई क्षोभ नहीं

©mautila registan(Naveen Pandey) #true_love
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White ये तब तक नहीं मानूंगा, जब तक राह में कंटक सहस्त्र ना हों 
प्रेम को सिद्ध करने के अवसर ,सहस्त्र  ना हो 
घमंडी प्रेम है मेरा, पर ये अहंकार ही विजयी होगा 
मेरे प्रेम सा न प्रेम हुआ है न होगा

अंतिम स्वास तक निज की सुध न लूंगा
तेरी सुध, तेरी धुन में ये जीवन होगा।

ये .....।

©mautila registan(Naveen Pandey) #loveyou
fce3811317d05fc09d2bfd0df8f943c0

mautila registan(Naveen Pandey)

White हां अब तक तो नहीं किया, पर अब करूंगा,
हर वो भरोसा जो टूट सा गया था 
हर एक विश्वास जो चूर सा गया था 
हर एक सपना जो छूट सा गया था 
उसे, सही मायने में, अपने श्रम से, 
अपनी क्षमता से, पूर्ण श्रद्धा से 
पूरा करूंगा।

हां नहीं कूदा मैं पानी मे, ना मैं तैरा, 
ना प्यार किया, ना ही किसी के लिए ठहरा 
अपना अपना देखता रहा, एकांत में सड़ता रहा 
अब कूदूंगा, भय को छोड़ कर, मछलियों के संग तैरूंगा 
ठहर कर राह तकुंगा, प्रेम में मैं न थोपूंगा 
एकांत से बाहर निकल, तेरे साथ चलूंगा 


हां ....... अब तक तो नहीं किया ......l

©mautila registan(Naveen Pandey) #effectoflove
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile