Nojoto: Largest Storytelling Platform
anukumari7250
  • 18Stories
  • 8Followers
  • 171Love
    500Views

anu kumari

https://www.yourquote.in/anukri1828

  • Popular
  • Latest
  • Video
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

कभी खुद की तस्वीर को निहारा है तुमने ?
खुद को खुद से संवारा है तुमने ?
तुम कितनी खूबसूरत हो, तुम्हारे समझ में है ?
क्या आईने में खुद को देख कर, खुद की नज़र उतारा है तुमने ?

जब तुम मुस्कुरा कर श्रृंगार करती हो 
बड़े आराम - आहिस्ते से आंखों में काजल भरती हो 
बिंदी लगाती हो, झुमके पहनती हो 
आईने में पूर्णिमा की चांद सी लगती हो ।।
कभी निहारा है खुद को जैसे तुम चांद को निहारा करती हो ?
कभी सुलझाया उन लटो को जिसमे तुम उलझा करती हो? 

तुम कितनी नायाब हो, तुम्हारे समझ में है ?
तुम खो रही हो खुद को, इसकी फिक्र भी है ?
कभी बैठ आईने के सामने, खुद का दीदार कर 
जो मोहब्बत लुटाती हो सब पर,वो खुद पर कुर्बान कर 
निहार खुद को, तारीफ कर अपनी , खुद पर एतबार कर 
तुम खूबसूरत हो, बहुत खूबसूरत
खुद को खुद से बेइंतेहान प्यार कर ।।




@nuvaani❤️










.

©anu kumari
  #sadquotes
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

उसने नशे में सब कह दिया 
और हम होश में होश गवा बैठे।।




@nuvaani❤️







.

©anu kumari
  when someone propose you in "Nasha"

when someone propose you in "Nasha" #लव

fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari





मुझे मेरी ही सौ तस्वीरों में एक पसंद आती है 

और उसे लगता है बड़ी आसानी से मैने उससे मोहब्बत कर ली।।



























@nuvaani❤️










.

©anu kumari
  #Thoughts
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

मुझे मेरी ही सौ तस्वीरों में एक पसंद आती है 
और उसे लगता है बड़ी आसानी से मैने उससे मोहब्बत कर ली।।























@nuvaani❤️









.

©anu kumari
  #girl
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

उसने पूछा तुम हर रोज बिंदी क्यो लगाती हो??

 तो मैंने कहा ...सुनो, सुनाती हूं।।
 
बिंदी..... 
माथे का टीका
 कभी छोटा, कभी बड़ा... कभी लाल, कभी काला 
 
हां बिंदी,
लगाती हूं, फिर खुद को खुद की नजर लगाती हूं ।
फिर तुम्हारी नजर से खुद को देखकर खुद की नजर उतारती हूं ।।
जब देखती हूं खुद को आईने में थोड़ा शर्माती हूं।
तुम देख रहे हो ऐसा सोच थोड़ा इतराती हूं।।

हां बिंदी...
तुम्हे पसंद है न चेहरे पे मेरे
तुम्हारी याद जब जब आती है इसे अपने माथे पर टिकाती हूं।
हां, हर रोज तुम्हारी याद आती है,
इसलिए हर रोज बिंदी लगाती हूं।।

©anu kumari bindi
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

आज घर याद आ रहा है
वैसे तो सब कुछ है यहां
पर कुछ की कमी मुझे खा रहा है
मुझे आज फिर घर याद आ रहा है।।

मां ने घर से आते वक्त कहा था 
तेरी याद बहुत याद आएगी 
तू फिर जा रही, बता ना वापस कब आएंगी
इस बार लंबी छुट्टियां लेकर आना


ऐसे हम बैठ कर बातें नहीं करते 
पर साथ बैठना अच्छा लगता है 
सब साथ बैठते है यहां
पर मुझे घर याद आ रहा है।।

ऐसा नही है, खुश नही हुं मैं
खुश बहुत हूं मैं 
पर मां के गोद में सर रख रोने को दिल चाह रहा है
हां है सब कुछ यहां 
पर मुझे घर याद आ रहा है।।

©anu kumari #Heart
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

सोच कर गई थी आंसू बचा लूंगी 
कोई कुछ भी कहे लब पर दबा दूंगी 
ठीक है , फरक क्या ही पड़ता है
ऐसा जता दूंगी ।।

बस सोच रखा था आना जाना तो है ही 
मिलना - गुमाना तो है ही
थोड़े महीनो की बात तो है ही
यूं पलक झपकते गुजार दूंगी ।।

पर वो दहलीज लांघते वक्त दिल भर आया 
आंखो ने तब तक तो साथ दिया 
पर जब मम्मी ने जब जोर से गले लगाया 
आंख सह नहीं पाया ।
खैर ठंड थी बहुत और अंधेरा भी 
आंखो को थोड़ा उनकी आंखों से बचाया ।।


पापा की शर्ट भीग ना जाए 
इसलिए आज उनसे दूर बैठी थी
वो भांप ना ले आंसुओ को 
इसलिए चुपचाप भी बैठी थी 
 शायद समझ रहे थे वो की 
 क्या चल रहा मेरे दिल ओ दिमाग में
 उन्होंने भी कुछ कहा नहीं 
 और अलविदा कहने का आखिर वक्त आया ।।


समझ आया कि उम्र की किसी भी दहलीज पर आपको घर याद आएगा।।
कितने भी बड़े हो जाए घर छोड़ते वक्त आंख और दिल दोनो भर आएगा।।
वो सुकून जो तुम छोड़ कर जा रहे, वो मुस्कुराहट जिसे तुम रुला रहे 
तुम्हे बहुत याद आएगा ।।।।

फिर भी घर वापसी की उम्मीद लिए हम निकल चुके है 
अपनो के लिए अपनो से दूर......

©anu kumari #घर #घर_की_याद #
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

तो ऐसा हैं कि मुलाकातें कम होती है, बातें कम होती हैं ।
पर यकीन मानिए जब होती है तो ऐसी होती है और गजब होती है ।।



.




.





.

©anu kumari
  #with
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

Dear gdha,
This is for you❤️

from bycycle🚲 to motorcycle🏍️....
every journey is special with you❤️...

you're my friend, brother,partner, dukh sunne wala,sunane wala
everything is you❤️...

you,my motivation speech, sometimes demotivation too😜..
but still I wanna say thanks to you and love you more than you do...❤️

©anu kumari
fced69bb224a1db0706893de5e30bbdd

anu kumari

सब रूप रंग बस पाती है ,
मैं गुण सारे ही पाई हूं ।
सब होती है अम्मा की ,
मैं पापा की परछाई हूं।।

©anu kumari #father 
#बापबेटी 
#बापबेटीकारिश्ता 

#FathersDay
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile