Nojoto: Largest Storytelling Platform
pritibhardwaj3719
  • 23Stories
  • 220Followers
  • 306Love
    206Views

Priti Bhardwaj✍🏻

A poet at heart and a dreamer in head✍🏻😇

  • Popular
  • Latest
  • Video
fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

आँखों में जो नूर चमक रहा,
उस चमक की वज़ह तुम हो।
बता दो इन्हें कोई
हमारी रूहे ए महक तुम हो।

©Priti Bhardwaj✍🏻 #Eyes
fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

बंदगी कर तू बन्दे इश्क़ में
 कर सजदा उस ख़ुदा का बस...
संभल, ना कर बंदगी उस सनम की 
जिसे खुदा तू मान बैठा है।

©Priti Bhardwaj✍🏻 #Lights
fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

फिर हाथ जोड़ा, मैंने फिर बंदगी की
टूटते तारे से माँग बैठी फिर
ख़ुशी जिंदगी की।❤️ #Star
fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

तेरी आँखों का वो अश्क बनना है मुझे
जो ख़ुशी में तूने छलकाया हो कभी।
                            
                                #Priti✍🏻 #newday
fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

क्या लिखूं तुम्हें "माँ"
     -----------------------------

 क्या लिखूं तुमपर आज मैं
तुमने तो मुझे लिखा है माँ,
क्या लिखूं तुमपर आज मैं
तुमने ही लिखना सिखाया है माँ।।

  कभी पिता बनकर संभाला है
  दोस्त बन संग हँसती हो माँ,
  जब जब लड़खड़ाए कदम मेरे
  हौसला बन संग रहती हो माँ,
  क्या कविताएँ, क्या रचनाएँ
  तुमने ही मुझे रचा है माँ।
  क्या लिखूं तुमपर आज मैं
   तुमने ही मुझे लिखा है माँ।

 धूप में ठंडी बौछार की तरह
विनती में मिली वरदान की तरह
गलती पर फटकार लगाने से
पुचकारकर बाहों में समाती हार की तरह
वर्णित क्या करूँ शब्दों में तुम्हें
मेरे जीवन का एकमात्र आधार हो माँ।
क्या लिखूं तुमपर आज मैं
तुमने ही मुझे लिखा है माँ।
    

                            ------ ✍🏻 प्रीति भारद्वाज

fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

बेकरारी में जो करार का एहसास दिला जाए,
वो इश्क़ है।
तेरे ना होने में होने का आभास करा जाए,
वो इश्क़ है।
बेख़याली में भी तेरा ही ख्याल जब आये,
वो इश्क़ है।
कड़कती धूप में जो सावन की तरह बरस जाए,
 वो इश्क़ है।
तेरे अधरों पर जब सिर्फ मेरा ही नाम आए,
 वो इश्क़ है।
 किसी काफिर पर जब रब की नेमत हो जाए,
वो इश्क़ है।।

fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

आप किसी की चाहत नहीं, मोहब्बत बनो।।
किसी के दर्द की वजह नहीं, उसका मरहम बनो।।
किसी के हालात पर हँसना उतना ही आसान है,
जितना मुश्किल में उसका साथ निभाना।
उसके टूटने का कारण नहीं,
उसके जुड़ने का साहस बनो।
उसकी तन्हाइयों में दिल की आवाज़ बनो,
दुआ में हाथ वो फैलाये,और फरियाद तुम करो।।
कभी डर से जब कतराए वो,
उसकी हिम्मत और ढाल बनो,
जो तोड़े से भी ना टूटे,
ऐसे रिश्ते की मिशाल बनो,

आप किसी की चाहत नहीं,
उसकी मोहब्बत बनो।।
fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

ये जो घूँघट के आड़ से इशारा करती हो,
दर्पण में खुद को जब भी संवारा करती हो,
हया से झुक जाती होंगी ये पलकें 
 तुम्हारी,
खुद को जब मेरी निगाहों से निहारा करती हो।। #Nojoto##मोहब्बत#आँखे#गुलज़ार#

#मोहब्बतआँखेगुलज़ार#

fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

कुछ इस कदर मेरी मोहब्बत का इम्तिहान लेता है वो,
मेरी जान होकर ही खुद मेरी जान लेता है वो।।

fe1405de54cee1c2fbb95756ad2aeab1

Priti Bhardwaj✍🏻

तकिए का गीला होना था,
 कल याद बहुत तुम आये फिर। #Rekhta#Aansu#Mohabbat#Guljar#memories#
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile