Nojoto: Largest Storytelling Platform
shivamyadav6048
  • 46Stories
  • 60Followers
  • 483Love
    3.3KViews

shivamYadav

#sk_writer.07 𝗟𝗼𝘃𝗲| 𝗟𝗶𝗳𝗲| 𝗣𝗼𝗲𝘁𝗿𝘆 |𝗦𝘁𝗼𝗿𝘆

https://Instagram.com/shivamyadav._07?utm_medium=copy_link

  • Popular
  • Latest
  • Video
fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

यह हफ्ते भर  की मोहब्बत मेरे बस की बात नहीं ,
मुझें तो वो चाहिए जो सांस ए आखिर तक मेरी रहे ।

ये जो दिन बना लिए हैं तुमने मोहब्ब्त के लिए
जिस्म की ख्वाहिश रखते हों ओर चाहते हो ईमान भी रहें। 

-शिवम् यादव 

IG|@sk_writer.07

fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

बेटियाँ वह फ़ूल है जिनसे अनेक घर महकते हैं,
खुशनसीब है वह घर जहाँ आप जेसे फल खिलते हैं...!

अंतराष्ट्रीय बेटी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं॥

fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

कम बोलता हूँ 
मगर समझ में सब आता है 
गलत होते देख रहा नहीं जाता है 
बेशक तुम आकते हो औकात मेरी
मगर दोस्तों मे औकात नहीं प्यार देखा जाता है 
कम बोलता हूँ 
मगर समझ में सब आता है 
इज्जत वालों को सम्मान देना हमें आता है 
मगर बत्मीजी से मेरा क्या नाता है 
तुम चाहे कर लो कितना भी अपमान मेरा 
हमें पता है तुमसे सम्मान की उम्मीद कहा किया जाता हैं 
कम बोलता हूँ 
मगर समझ में सब आता है 
तुम्हे गुरुर करने की जरुरत ही क्या अपने पेसो पे
तुम्हारे संस्कार तो तुम्हारे व्यव्हार में नजर आता है 
ओर किसी ने ये भी सच ही कहा है 
जो जैसा रहता है उसे वैसा ही समझ आता है 
कम बोलता हूँ 
मगर समझ में सब आता है 
writerby- :  shivam Yadav

fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

किसी को गुलाब देना इश्क नहीं,
उसे गुलाब की तरह रखना इश्क होता है.

:-shivam Yadav

fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

Makar Sankranti Messages   🎊तन मे मस्ती मन मे उमंग देखकर सबका👫🏻🤝🏻
अपनापन ,गुड़ के साथ तिल की मिठास बढ़ाएंगे
गगनरूपी यह त्योहार 
आप👫🏻👨‍👩‍👧‍👦 सभी  को पावन                                                                                  मकर🔹सक्रांति पर्व की हार्दिक
 मनभावन शुभकामना-                                                                    JAY SHRI MAHAKAL 
💕RADHE RADHE💕

 -shivam Yadav #MakarSankranti2021
fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

शिवमंगल सिंह ‘सुमन’ की चन्द अनमोल पँक्तियाँ

जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, 
उस-उस राही को धन्यवाद

जीवन अस्थिर अनजाने ही, हो जाता पथ पर मेल कहीं,

सीमित  डग, लम्बी मंज़िल, 
तय कर लेना कुछ खेल नहीं
 
जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद

साँसों पर अवलम्बित काया, जब चलते-चलते चूर हुई,
दो स्नेह-शब्द मिल गये,
 मिली नव स्फूर्ति, 
थकावट दूर हुई

पथ के पहचाने छूट गये, 
पर साथ चल रही याद ...

जिस-जिस से पथ पर स्नेह मिला, उस-उस राही को धन्यवाद....

नया साल आपके और आपके समस्त परिजनों के लिये मंगलमय हो!!

-shivam Yadav
fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

Three words for year 2020 जा रहा हूँ, 
मैं हूँ साल दो हज़ार बीस,
क्षमा करना, 
दुखों को नहीं खुशियों को याद रखना,
मिली है जो सीख, उसे संभाल रखना,
प्रकृति से अब और मत खेलना,
संसार सब का है, याद रखना,
ज़्यादा नहीं,थोड़े की  है ज़रूरत,
लालच भरी ज़िंदगी की, बदलनी है सूरत,
खुशियों से भरा साल
दो हज़ार इक्कीस है नज़दीक, 
जा रहा हूँ, मैं हूँ 
साल दो हज़ार बीस।।।

shivam Yadav #goodbye2020
fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

Dear sister ❤

कोइ  तुमसे पूछें कोन हूँ में ?
तुम कह देना कोइ खास नहीं... 
एक भाई हैं पक्का कच्चा सा
एक झुठ हैं आधा सच्चा सा,
जज्बात से ढका एक पर्दा है 
एक बहाना है कोई  अच्छा सा...
जीवन का एक एसा साथ है जो
 पास होकर भी पास नहीं ...

कोइ  तुमसे पूछें कोन हूँ में ?
तुम कह देना कोइ खास नहीं...
एक साथी जो अनकही सी 
कूछ बाते कह जाता है
यादों मे जिसकी धुंधला सा,
एक ही चहरा रह जाता है 
यूँ तो उसके ना होने का 
मुझको कोइ गम नहीं 
पर कभी कभी वह आँखो से,
आँसू बन कर बह जाता है 
यूँ रहता तो मेरे जहन में है 
पर नजरों को उसकी तलास रहती...

कोइ  तुमसे पूछें कोन हूँ में ?
तुम कह देना कोइ खास नहीं...
साथ बन कर जो रहता
वो दर्द बाटता जाता है 
भूलना तो चाहू उसको पर 
पर वह यादोँ मे आ जाता 
अकेले महसुस करू कभी जो
सपनो में नजर आता है...
मैं साथ खड़ा हूँ सदा तुम्हारे 
कह कर साहस दे जाता हैं,
ऐसे ही रहता साथ मेरे की
उसकी मौजूदगी का अभाश नहीं 
कोइ  तुमसे पूछें कोन हूँ में ?
तुम कह देना कोइ खास नहीं 
एक भाई हैं कच्चा पक्का सा...

-shivam Yadav
fe9c2f1dfcca1bc1ff70c6ea520bbc35

shivamYadav

-shivam Yadav
 
Na kisi apne na paraaye ki tarah,
Mere saath  rehna mere saaye ki tarah..❣😊

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile