अज़हर खान अपने नाम के अर्थ को पूरा करना चाहते है।इन्होंने कई कार्यक्रम में शायरी,कविता,भाषण आदि प्रोग्राम किये है और प्रमाण-पत्र,पुरस्कार, आदि से सम्मानित किये गये है।अपने स्तर से ज़रूरतमंद की मदद करने वाले अज़हर अपने देश से बेहद प्रेम करते है। जिसकी झलक उनके पेज"दास्तान-ए-जज़्बात" में देखने को मिलती है।