Nojoto: Largest Storytelling Platform
sushmita2423
  • 49Stories
  • 40Followers
  • 553Love
    10.3KViews

Sushmita pathak

#कविता ही मेरे जीवन का सार है, वही मेरी प्रेरणा वही मेरा संसार है। (आई लव कविता)# 🙏

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White मैं मेरी ही उम्र से थोड़ी बड़ी हो रही हूं, 
लगता है मैं भी अनुभाभी हो रही हूं 

परिवार की उलझी हुई कड़ियों को 
अब मैं भी सुलझने सी लगी हूं
लगता है मैं भी अनुभवी हो रही हूं। 

बिन बात के रूठ जाना, दिन भर हंसना मुस्कुराना 
अब इन सब में सुकून नहीं मिलता, 
लगता है बचपना मेरा मुझसे दूर जाने लगा है,

किसी की मीठी बातों में अब प्यार नहीं आता 
किसी के गुस्से में अब गुस्सा नहीं आता, 

अब लगता है जैसे 
मैं मेरी ही उम्र से थोड़ी बड़ी हो रही हूं 
हां मैं भी अनुभवी हो रही। 
🙏🙏🙏

©Sushmita pathak
  दिल की आवाज दिल तक

दिल की आवाज दिल तक #कविता

108 Views

ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White किसी की खूबसूरती से आकर्षित होने से बेहतर है 
किसी की सादगी से आकर्षित हुआ जाए,
किसी की बनावटी बोली से ज्यादा 
किसी के व्यवहार से प्रभावित हुआ जाए,
हर व्यक्तित्व में एक पर्दा डाला रहता है, 
आज के समय में कोई आइना नहीं दिखता,
जो हो आपके पास उसे संभाल के रखिए,
कुछ चलते रिश्तों के लिए, अपना आशियाना ना उजाड़िए।

©Sushmita pathak
  #flowers
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

क्यों आती है मुझे याद किसी की किसी को मेरी याद क्यों नहीं आती
मुझे क्यों लगता है किसी को बुरा न लग जाए किसी को क्यों नहीं लगता कि मुझे बुरा न लग जाए
मुझे ही क्यों अच्छा लगता है दूसरों को खुश रखना मुझे खुश करने कोई क्यू नहीं आता,
मुझ में ही कमियां है सारी, जो मैं सुलझाजा नहीं पाती।

©Sushmita pathak
  #aaina
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

साथी कोई ऐसा मिले जो जिंदगी भर का साथ निभा जाये
वादे थोड़े कम करें मगर उनको शिद्दत से निभा जाए
वह जैसा हो वैसा ही किरदार दिखाएं
मेरे लफ्जों से ज्यादा मेरे एहसास समझ पाए,
कोई ऐसा मिले जो जिंदगी भर का साथ निभा जाए।
🖤🖤🖤

©Sushmita pathak
  #sadak
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

गलती उनकी कहां होती है जो हमें समझ नहीं सकते,
गलती उनकी कहां होती है जो हमारी मासूमियत को हमारा पागल होना समझते हैं,
गलति उनकी कहां होती है जो हमारे सब कुछ चुपचाप सुन लेने को हमारे मुंह में जुबान ना होना समझते हैं,
गलती उनकी कहां होती है जिन पर आंख बंद करके भरोसा करने पर हमारा मजाक उड़ाया जाता है,
गलति उनकी  की कहां होती है जो खुद की कभी गलती नहीं समझते।

अरे गलती तो हमारी होती है कि हम किसी से उम्मीद कर बैठे हैं।
गलती तो हमारी होती है हर बार यही गलती कर बैठे हैं।
🙏

©Sushmita pathak
  #sunrisesunset
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

माय  लाख करू भलाई कौन  यह देखता हाय ,
अपने फायदे का सब यह सोचता हाय ,
अगर जरूरत पड़े मेरी तो माय भगवान होजती ,
बेजान होजऊ अगर कभी, तो रद्दी के भाव फेक दी जाती।

अपने हाय अपने हाय ये सब रिश्ते के ढांचे,
आइना अगर दिखे कभी तो आऊकत दिखजाती।
फरेविदुनिया झूठे हाय हर शब्द यहां,
अपनो के नाम पे हयवान हुए बस यहा।

हरामियो की दुनिया में माय मासूमियत लिए बैठी थी,
कोई समझे मुझे गलत फायमी लिए बैठी थी।

ना अब लोगो से आश रही मुझे 
ना अब रिश्ते से चाह रही मुझे ।

माय लाख करू भलाई कौन यहा देखता हाय ।

©Sushmita pathak अहसान करती हाय दुनिया।🌹🌹

अहसान करती हाय दुनिया।🌹🌹 #कविता

10 Love

ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

यह जन्म भूमि है जीवन यात्रा, किरदार सभी के अपने हैं।
यह चंद दिनों की यारी तेरी, यह चंद दिनों के किस्से हैं।
किरदार संभालो अपने अपने ,वक्त कहा अब बाकी है।
ये जन्मभूमि हाय जीवान यात्रा।

©Sushmita pathak
  #Shadow
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

क्यों करते हो षड्यंत्र यहां जब मर ही जाना है
लकड़ी के घेरे पर आखिर जल ही जाना है
यह जन्मभूमि है जीवन यात्रा
किरदार सभी के अपने हैं
छल कपट माया के बस में क्यों तुम सब लड़ते हो
मेरा मेरा करते-करते आपस में  लड़ भीड़ जाते हो
ना यह माया स्थिर होगी
ना कया साथ में जाएगी
करते हो षड्यंत्र यहां जब मर ही जाना है
लकड़ी के घेरे पर जाकर जल ही जाना हाय।

©Sushmita pathak
  #dhoop
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

मैं चाहूं तुम्हें इतना दीवानगी की हद तक
तुम चाहो मुझे इतना जितना मैं तुमको चाहु
प्यार बेशुमार हो
दीवानगी की हद तक

©Sushmita pathak
  #sparsh
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

तेरे लहजे ही  कर देते हैं तेरी परवरिश की नुमाइश,
मेरे संस्कारों में यह लहजे कबूल नहीं, है जनाब।

©Sushmita pathak
  #Sunhera
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile