Nojoto: Largest Storytelling Platform
sushmita2423
  • 54Stories
  • 41Followers
  • 704Love
    11.1KViews

Sushmita pathak

दिल से दिल तक

  • Popular
  • Latest
  • Video
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

हम परेशान नहीं कि आप हमें क्या समझते हैं,
जिसकी समझ जितनी वह बस उतना समझते हैं 
हम आपकी बातशालूकी पर वक्त जाया नहीं करते,
हम अपनी फितरत से मजबूर,दुसरो पे ज्यादा गौर नहीं करते 
आपको पूर्णता हक है मेरे बारे में अपनी राय बनाने की
हम आपकी मानसिक चेतना का सम्मान करते हैं ।
🙏🙏

©Sushmita pathak #life_quotes
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White मैं षड्यंत्र नहीं रचती 
मैं हार जाती हूं ,मैं अपनों से जितना नहीं चाहती ,
मैं झुक जाती हूं, जिसे मैं अपना मानती हूं 
हां लोगों के झलवे में आ जाती हूं 
क्योंकि मैं दूसरों को भी खुद सा समझती हु
आप इसे मेरी दुर्बलता कहे या मेरी सरलता 
मैं षड्यंत्र नहीं रचती,

©Sushmita pathak #good_night
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White अल्फाजों में कठिन है भावनाओं को मुंह जवानी व्यक्त करपना
अल्फाजों की प्रस्तुति को सब समझते हैं, 
मुश्किल है भावनाओं को समझ के उसकी कद्र कर पाना ।

©Sushmita pathak #Sad_Status
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White happy Navratri 
all friend

©Sushmita pathak #GoodNight
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White हम गुमान में थे की हम भीड़ में खड़े हाय ,
जरूरत पड़ी तो समझ आया वो तो भ्रम का सैलाब था ।

©Sushmita pathak
  #Sad_Status
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White मैं बेबस खड़ी अकेले हु 
बंजर सी इस दुनिया में 

कहने को सब अपने ,
सच में वो सपने हाय ।

जिसे भी मानू अपना
वो पत्थर होजता है।

मैं बेबस खड़ी अकेले
बंजर सी इस दुनिया में

©Sushmita pathak
  #love_shayari
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White कभी-कभी हम किसी को इतना अपना मानते हैं ना 
उस पर अपना जबरदस्ती क हक जताते हैं ना 
क्यों भूल जाते हैं कि लोग परआए ही है सब,
कोई किसी मोड़ तक कोई कुछ दूर तक का ही  साथ निभाता हाय 
कोई हर बार बताता है यह अपनी हद में रहो 
कभी-कभी हम क्यों भुल जाते हैं , की कोई अपना नही होता।

©Sushmita pathak
  #alone_sad_shayri
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White क्या लिखा हाय तकदीर में ये किसको पता होता हाय,
कब कौन साथ जोड़ दे ये किसको पता होता हाय ,
कब सपने  हकीकत ,हकीकत सपना बन जाय किसको पता होता हाय
कब कौन रोता जोड़ जाए किसको पता होता हाय ,

सब किस्मत के हाथ होता हाय।
🙏🙏

©Sushmita pathak
  #sad_shayari  हिंदी कविता

#sad_shayari हिंदी कविता

ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White यार ये तो नया चलन है।


अप मेरे सबसे हमदर्द ही जब तक मेरे पास खड़े हाय,
थोड़ा दूर  दूर जाते ही , अपनी दिखा देते हाय लोग
यार ये तो नया चलन हाय,
प्यार हाय आपको बेशुमार हमसे बस वक्त नही मिलता ,
बस ये कहने की बात हाय, 
पहचान तो हाय हर दूसरे व्यक्ति से ,                                                           कोई जरूरत में काम अजय मुमकिन नही हाय,
यार ये नया चलन हाय।
सब की जन के हकीकत अंजन बने  रहिए ,
सब  अपने हाय भ्रम पाल के रखिए ,
रिस्तो के नाम पे बहम पल के रखिए ,तो सब अपने दिखेंगे मन के रखिए , 
नए रिश्ते सरतो पे चलते हाय , अयसासा हो अगर तो रोते रहिए
जीना ही अगर अच्छे से तो लोगो के हिसाब से चलिए ।

अब क्या कहने यारो ,ये  नया चलन हाय ।
🙏🙏

©Sushmita pathak
  #love_shayari
ff7f3739dd4ffae12fac7504c6407018

Sushmita pathak

White मैं मेरी ही उम्र से थोड़ी बड़ी हो रही हूं, 
लगता है मैं भी अनुभाभी हो रही हूं 

परिवार की उलझी हुई कड़ियों को 
अब मैं भी सुलझने सी लगी हूं
लगता है मैं भी अनुभवी हो रही हूं। 

बिन बात के रूठ जाना, दिन भर हंसना मुस्कुराना 
अब इन सब में सुकून नहीं मिलता, 
लगता है बचपना मेरा मुझसे दूर जाने लगा है,

किसी की मीठी बातों में अब प्यार नहीं आता 
किसी के गुस्से में अब गुस्सा नहीं आता, 

अब लगता है जैसे 
मैं मेरी ही उम्र से थोड़ी बड़ी हो रही हूं 
हां मैं भी अनुभवी हो रही। 
🙏🙏🙏

©Sushmita pathak
  दिल की आवाज दिल तक

दिल की आवाज दिल तक #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile