Nojoto: Largest Storytelling Platform

New कान में से हवा निकलना Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about कान में से हवा निकलना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, कान में से हवा निकलना.

Himanshu Prajapati

#coldnights हवा सा हो‌ गया है ये महल, अब सब हकीकत से डरते हैं..! #36gyan #hpstrange

read more
हवा सा हो‌ गया है ये महल, 
अब सब हकीकत से डरते हैं..!

©Himanshu Prajapati #coldnights हवा सा हो‌ गया है ये महल, 
अब सब हकीकत से डरते हैं..!
#36gyan #hpstrange

MD Iftekhar

कहावत कौआ और कान का

read more
एक बहुत ही पॉपुलर कहावत है
कौआ कान बाला क्या है ये कहावत हमें बताएं

©MD Iftekhar कहावत कौआ और कान का

#पकड़ के कान तोबा तोबा"

read more
White  नादानियां में फंस गए थे जाकर मौत के आगोश में 
 बड़ी देर के बाद मुश्किलसे जान बख्शी ज़ालिम ने।

ईश्वर का लाख-लाख धन्यवाद नई ज़िन्दगी का स्वागत
बाद हवास नशे की आदत को पकड़ के कान तौबा तौबा

Anuj Kumar heyay kshatriy

© #पकड़ के कान तोबा तोबा"

jameel Khan

# हवा करने में #

read more
White झुलस तुम भी जाओगे आग़ को हवा करने में
तबाह हो जाओगे  तुम  मुझे  तबाह  करने  में

अपना  ज़हर  अपने  लिए भी बचाकर रखना
मेरे  जैसै  हो जाओगे तुम  मेरी  दवा करने  में

मेरी ज़िन्दग़ी तो बंद किताब के मानिंद है दोस्त 
बे-पर्दा  हो जाओगे  तुम मुझे  बे-पर्दा करने  में

जमील

©jameel Khan # हवा करने में #

BANDHETIYA OFFICIAL

#sad_quotes #हवा वाह हो।

read more
White हवा हवा है,
हवा हवाई बात न कर,
हवा सांसों की जरूरत है, बातों की नहीं,
हवा अफवाह भी हो सकती है,
वाह होने के लिए धारा की उलट चलना पड़ता है,
चल भी सकेगा?
मछली का काम है वो,
और मछली अवतार!
तुमने किया आहार, मनुष्य!
मनुष्य!सुन तेरा रूप धरे भी भगवान,,,
तुमसे इतर ,
तुम सा न साक्षात् ,
है भी तो न बोली मछली,
तुम ही बोलो- मछली अवतार!
हो भी सकोगे वो,
फिर वाह पाए तेरी हवा चली।

©BANDHETIYA OFFICIAL #sad_quotes #हवा वाह हो।

आचार्य योगेश शर्मा

जीवन में पहली बार भूतों से सामना

read more
मेरे जीवन की पहली भागवत कथा में भूतौ का  सामना 
उस समय मैं 21 बर्ष का था मै गया तो था गुरु जी से मिलने 
उसी समय पर वहां अशोक कुमार जी बरेली से आये हुये थे गुरूजी से आशीर्वाद लेकर मे गुरुजी के चरणों की सेवा कर  रहा था ।
उसी समय गुरूजी हमसे बोले तुम कथा कर लोगे हमने कहा गुरु जी कभी किये तो नही पर अध्ययन तो पूरा है पर कभी किया नहीं है 
फिर करो जी ने हमसे कहा अशोक कुमार जी की कथा आपको करनी है 
बड़ा आयोजन है कथा पंडाल में हो गई और और हमारा आशीर्वाद है तुम्हें 
जब गुरु जी ने हमें ऐसा कहा तो हमने सोचा कि गुरु जी का आशीर्वाद साथ है तो घबराने की काहे बात है हमने कोई तैयारी भी नहीं की थी उसे दिन के चार दिन बाद ही कथा प्रारंभ थी कथा स्थल पर हम पहुंचे दो ब्राह्मण भी हमारे साथ थे माला संध्या उपासना करने वाले जैसे ही हम बरेली पहुंचे अशोक कुमार जी हमें स्टेशन पर लेने आए अपनी निजी गाड़ी से हमें अपनी हवेली पर लेकर गए अशोक कुमार जी ने हमें हवेली की तीसरी मंजिल पर ठहराया अशोक कुमार जी के पिताजी वहां पर थे उनका नाम था लक्ष्मण प्रसाद लक्ष्मण प्रसाद जी ने हमसे पूछा कि आप कथा कर पाओगे यहां पर हमने कहा कथा करने ही तो आए हैं उन्होंने बताया यह कथा प्रेत बाधा के लिए कराई जा रही है इस हवेली में अनेक प्रकार की आत्माएं हमें परेशान करती है किसी ने बताया है श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से उनकी मुक्ति होगी लेकिन इस हवेली में एक रात से ज्यादा यहां पर कोई टिक नहीं पता तो आप कर सकोगे हमने कहा गुरु जी का आशीर्वाद है सब हो जाएगा तो शाम का 4:00 गया था हम अपनी संध्या उपासना करने के लिए बैठे कुछ समय तो बढ़िया बैठे रहे अपनी उपासना करते रहे थोड़ी देर बाद उसे कमरे में जिसमें हम बैठे थे ट्यूब लाइट जल रही थी एक ट्यूबलाइट चौक में जल रही थी फिर भी वहां पर कम से कम 11 है आत्माएं उपस्थित हुई और हमें परेशान करने लगी फिर हम डरने लगे लेकिन गुरुजी ने आशीर्वाद दिया था और अपने ध्यान में लग रहे कुछ देर बाद वह आत्माएं मिलकर के आक्रमण करना चाहती थी फिर हमारे पास जो जल रखा था उसे जल से हमने उनके ऊपर छींटे मारें फिर उनमें से एक आत्मा ने बात किया आवाज आई हम आपसे कुछ नहीं कहेंगे बस हम मुक्ति चाहते हैं फिर हमने कहा श्रीमद् भागवत की शरण में आओ और सप्ताह प्राण आप सुनो आपकी सद्गति होगी उसके बाद संध्या उपासना करके जब हम उठे तो हम पहुंचे जहां हमारे दो ब्राह्मण ठहरे  हुए थे उन्होंने कहा महाराज जी बड़े जल्दी आ गए तो हमने कहा जल्दी ही काम हो गया तो आ गए उन ब्राह्मणों को भी उन आत्माओं ने हमसे पहले डराया था वह तो वहां से भागने लगे फिर हमने उनको समझाया और कहा आप हमारे साथ रहो कुछ नहीं बिगड़ेगा फिर दूसरे दिन जब हम संध्या के लिए बैठे तो उन आत्माओं ने कहा कि हमारे मुक्ति के लिए इस हवेली के नीचे नीचे खाना है उसे तहखाना में हमको हमको युद्ध के समय बंधक बनाकर बंद कर दिया गया था तब से हम इसी हवेली में रहते हैं फिर अशोक कुमार जी हमारे लिए भोजन लेकर आए तो हमने उनको यह सब बताया उन्होंने कहा महाराज जी यह हवेली राजा महाराजाओं के समय की है और हमारे दादा ने इसे खरीदा था एक दिन हमारे पिताजी ने इस तहखाना को खुलवा दिया था तब से ही घर में हलचल मची हुई है फिर हमने अशोक कुमार जी को आश्वासन दिया और कहा कि आप कथा स्थल पर मंडप की व्यवस्था करो और कल से प्रोग्राम चालू करें सब ठीक होगा उसके बाद साथ दिवस कथा हुई गुरु जी की कृपा से आशीर्वाद से कथा मैं कोई रुकावट नहीं आई और जो प्रेत आत्माएं थी वह भी मुक्ति को प्राप्त हो गई जय श्री राधे

©आचार्य योगेश शर्मा जीवन में पहली बार भूतों से सामना

BANDHETIYA OFFICIAL

#SunSet #हवा हो लेते हैं

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset चल, हवा हो लेते हैं,
सांस बनाने से किसी के रहे,
और नजारे से गुम न बहे,
अब नजर क्यूं आएं हर,
इस डगर क्यूं आएं हम,
बस जुदा,खो लेते हैं हम।
चल, हवा हो लेते हैं हम...

©BANDHETIYA OFFICIAL #SunSet #हवा हो लेते हैं

gauranshi chauhan

#leafbook जिसका जो मन करे बक बक करे भाड़ मे जाए मै तो एक कान से सुनती हु और दूसरे से बाहर निकाल देती हूँ या फिर दोनो कान बंद कर लेती हूँ सुनत

read more
Unsplash day - 422
जिसका जो मन करे बक बक करे भाड़ मे जाए
 मै तो एक कान से सुनती हु 
और दूसरे से बाहर निकाल देती हूँ 
या फिर दोनो कान बंद कर लेती हूँ 
सुनती हि नही!!
😂😂

©gauranshi chauhan #leafbook जिसका जो मन करे बक बक करे भाड़ मे जाए मै तो एक कान से सुनती हु और दूसरे से बाहर निकाल देती हूँ या फिर दोनो कान बंद कर लेती हूँ सुनत

Nurul Shabd

Kavi Himanshu Pandey

हवा... Hindi #beingoriginal

read more
White वही ज़ुबाँ, वही समां, वही मजमा, फ़िर से वो सबा लौट आये, 
नस नस में समा जाये औषधि की तरह, काश वो हवा लौट आये! 
....... Er. Himanshu Pandey

©Kavi Himanshu Pandey हवा... #NojotoHindi #beingoriginal
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile