Find the Latest Status about ईश्वर है या नहीं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईश्वर है या नहीं.
Shashi Bhushan Mishra
चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है, सफ़र तन्हा है कोई टोकने वाला नहीं है, जुवाँ खामोश भी रखूँ तो कागज़ बोलता है, डरें क्यों अब यहाँ कोई भौंकने वाला नहीं है, उन्हें गुमान उनकी हर रज़ा मक़बूल होगी, फ़लक पर कोई कीचड़ फेंकने वाला नहीं है, मैं तन्हा हूँ मुकम्मल साथ मेरी शायरी है, बुझा चूल्हा है रोटी सेंकने वाला नहीं है, वो बन ठनकर निकलते हैं बड़ी मसरूफियत से, है दर्द-ए-दिल बहुत कोई देखने वाला नहीं है, जो मन में आता है बेखौफ़ बोलता हूँ अब, शुक्र है अब मेरे मुँह पर कोई ताला नहीं है, वही लिखता हूँ जो महसूस मैं करता हूँ 'गुंजन', हमारे दिल में नफ़रत का कोई जाला नहीं है, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' प्रयागराज उ०प्र० ©Shashi Bhushan Mishra #चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
#चलो अच्छा है कोई रोकने वाला नहीं है#
read moreअनिल कसेर "उजाला"
White मान करो, सम्मान करो, न कभी भी बदनाम करो। गर फूल न बन सको तुम, काँटो सा न तुम काम करो। क्या रख्खा है ऊँच नीच में, सबका ही तुम ध्यान करो। इंसान को इंसान समझ लो, न खुद का तुम गुणगान करो। कर के नाश कहे अविनाशी हूँ, तुम ईश्वर का न अपमान करो। ©अनिल कसेर "उजाला" ईश्वर
ईश्वर
read moreMalwinder kaur Mmmmalwinder
White ईश्वर तेरी यह दुनिया बड़ी प्यारी है सोच रखे ऐसा यह दुनिया हमारी है .... जिसने बनाई सृष्टि उसको याद करे न कोई अगर बिगड़ जाए काम कोई तो भगवान का कसूर होई.... ईश्वर तुम सब के पालन हारे हो याद रखे न कोई तुम सबके मदद वाले हो.... अमीरों को लगे पैसों के जोर से हर कोई हमारा है पर गरीबो का बने न कोई उनका बस तू ही सहारा है.... कोई करे अगर बुरा पैसों से अपनी बुराई छुपा लेंगे जो निर्दोष है इंसान उसकी बलि वह चढ़ा देंगे... मलविंदर तेरे चरणों में यह अरदास करे जो करे बुराई उसको आस सही मार्ग पर ले चलो .... ©Malwinder kaur Mmmmalwinder # ईश्वर #Mmmmalwinder💞
# ईश्वर Mmmmalwinder💞
read moreShiv Narayan Saxena
White ईश्वर के इस जग विधान का, ईश्वर भाग्यविधाता है। पाप-पुण्य से अलग आत्मा, ईश्वर रूप कहाता है।। वर के मद में चूर मगर जब, ईश्वर से टकराता है। ईश्वर जिसे दंड देता है, उसको कौन बचाता है।। ©Shiv Narayan Saxena #Sad_Status ईश्वर दंड जिसे देता है hindi poetry
#Sad_Status ईश्वर दंड जिसे देता है hindi poetry
read moreShi.....ya
White उगता हुआ सूरज उम्मीद है एक नए जीवन की शुरूआत की बस हौसला बुलंद हो हर उस शख्स का जिसे नाउम्मीदी के सूर्यास्त ने घेरा है हर बीतता लम्हा उसे हरि का आसरा हो।। ©Shi.....ya #good_night #ईश्वर #प्रभु #उम्मीद
#good_night #ईश्वर #प्रभु #उम्मीद
read moreSanjeeta Yadav
तेरे जाने का सदमा तो नहीं है मगर बरसों से यह दिल धड़का भी नहीं है। यही सीखा है मैंने जिंदगी से बिछड़ कर कोई मिलता भी नहीं है, वह मेरे आंसुओं पर हंस रहा है यह मोहब्बत में होता तो नहीं है, मुसाफिर हूं गुजर जाऊंगा एक दिन मुझे इस दुनिया में रहना नहीं है, उस एक शख्स की झलक दिखा ऐ मालिक मुझे और कोई जचता नहीं है।। ©Sanjeeta Yadav #और कोई जंचता नहीं है
#और कोई जंचता नहीं है
read moreShiv Narayan Saxena
White 'शौक' मौज में सब मगन, सब में मन परवीन। लेकिन सारे सुख जतन, ईश्वर के आधीन।। सुख-दुख कर्म प्रधान अब, जस करनी तस होय। ईश्वर के आधीन सब, उलट सकै नहिं कोय।। ©Shiv Narayan Saxena #good_night ईश्वर के आधीन poetry
#good_night ईश्वर के आधीन poetry
read moreneelu
White भक्ति से भाव आता है या भाव से भक्ति आती है ©neelu #good_night #भक्ति से #भाव आता है या भाव से #भक्ति आती है
#good_night #भक्ति से #भाव आता है या भाव से #भक्ति आती है
read more