Find the Latest Status about मेरी कलम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मेरी कलम.
लेखक 01Chauhan1
पहली मोहब्बत की वो बातें..... हम तुम जब मिले थे पहली बार याद है हमें वो है एक पुरानी बात छुप-छुपकर तुम्हें देखना वो हसीन ख्वाब वो पास हो कर भी दुर थे कितनी हसीन भी वो पहली मुलाक़ात कहने से हम भी थोड़े थे हिचकिचाते उसे खोने से हम भी तो डर जाते दिल को हमने अब तक है संभले पहली मोहब्बत की वो बातें..... नजरें मिलते-जुलते थे हम दोनों के आस-पास बैठ जाते हम भी कभी जाके दोनों का मिलने-जुलने का ही वक्त होता था हमें देख कर वो पलकें झुकाए करते थे कई सालों तक हम दोनों साथ-साथ रहें उस के नाम हमने हरके पन्ने पर लिखें उस के लिखें नाम आज भी मौजूद है वो पेड़ अब तक कटे नहीं है पहली मोहब्बत की वो बातें.... मैंने उसे फिर से खोजना चाहा पा लूं एक बार उस की झलक इतना चाहा सब जगह तलाश की उस की मौजूदगी फिर एक दिन मिली उस की सहेली हमें वो शायद पहचान नहीं पाई उस के भाई के साथ हमने कभी वक्त बिताई नाम ही केवल याद है जो फिर मिलेंगे नहीं पहली मोहब्बत की वो बातें...... ©लेखक 01Chauhan1 मेरी कलम
मेरी कलम
read more- Arun Aarya
23-12-2024 बहोत ज़्यादा तलाशने के बाद मिला है , तब जाकर ज़िंदगी मुझें आबाद मिला है ! तुम भागते-फिरते रहो नौकरी-छोकरी के पीछे ,, मैं इसी में ख़ुश हूँ जो मुझें ज़ायदाद मिला है..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है
#HumptyKavya #मेरी शायरी ही मेरी ज़िंदगी है
read moreअनिल कसेर "उजाला"
Unsplash कलम की बात निराली है, तंगहाल में भी दिवाली है। धन-दौलत से क्या करना, ग़मों को करती खाली है। सुख से जो हैं सूख जाते, लाती उनमें हरियाली है। भूली-बिसरी यादों की ये, करती सदा रखवाली है। दुख-दर्द की फसल काट के, जीवन में भरती ख़ुशहाली है। ©अनिल कसेर "उजाला" #Book कलम
#Book कलम
read moreGhumnam Gautam
कभी ये नाव जैसी हैं, कभी पतवार जैसी हैं किनारा हैं कभी ये और कभी मझधार जैसी हैं इन्हें बस खेलने का तुम कोई सामान मत समझो कलम-सी लड़कियाँ ये सब खुली तलवार जैसी हैं ©Ghumnam Gautam #लड़कियाँ #कलम #तलवार #ghumnamgautam
#लड़कियाँ #कलम #तलवार #ghumnamgautam
read moreबेजुबान शायर shivkumar
मेरी कलम उसकी मुलाकातें मेरी कलम की सुर्खियां बटोर ले गई, और पन्ने भी खाली रह गए लेकिन मोहब्बत के कई रंग दे गई..... ©बेजुबान शायर shivkumar उसकी #मुलाकातें मेरी कलम की #सुर्खियां बटोर ले गई, और पन्ने भी खाली रह गए लेकिन #मोहब्बत के कई रंग दे गई..... #बेजुबानशायर #बेजुबानशाय
उसकी मुलाकातें मेरी कलम की सुर्खियां बटोर ले गई, और पन्ने भी खाली रह गए लेकिन मोहब्बत के कई रंग दे गई..... बेजुबानशायर बेजुबानशाय
read moreGhumnam Gautam
White कलम प्यारी है मुझको, आपको शमशीर प्यारी है कि जिसकी जैसी है उसको वही जागीर प्यारी है मिली 'ऊले' पे इतनी वाह, मैं "सानी" न कह पाया वो ऊला था फ़कत इतना कि ये तस्वीर प्यारी है ©Ghumnam Gautam #good_night #कलम #शमशीर #ghumnamgautam
#good_night #कलम #शमशीर #ghumnamgautam
read more