Find the Latest Status about बतावो याद है तुमको from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, बतावो याद है तुमको.
Yashpal singh gusain badal'
White " याद" बिछड़ गए हैं वो दोस्त सारे, लगकर गले से कहा किये थे तुम्हीं हो मेरे दिल के सहारे रहेंगे हम भी सदा तुम्हारे, संग में तुम्हारे, साथी तुम्हारे, कहां वो वादे, कहां वो बातें, मस्ती भरे दिन,उजली सी रातें, रूठे थे मुझसे जब भी सवेरे, आंखों में तब तब हंसे अंधेरे, पाया तुझे तो सुकून मिला था, खोकर तुझे हम जीवन ही हारे, जिंदा हैं अब भी हसीन वो पल, वो सवाल सारे, वो जवाब सारे । यशपाल सिंह बादल ©Yashpal singh gusain badal' #याद
kevat pk
White मेरे सफर की तरह ही,उनकी यादें है जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही ©kevat pk याद
याद
read moreBANDHETIYA OFFICIAL
White चकल्लस, चॉकलेटी कुछ, मुंह से नाम पे तेरे लपके, रस ही याद से तेरी टपके, बस इक फासले सारा अटके, तेरा तसव्वुर, तस्वीर तेरी अंचार, जबां से धार गजब की लार। ©BANDHETIYA OFFICIAL #GoodMorning #धार याद में है।
#GoodMorning #धार याद में है।
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
मिट्टी से बनी थी मिट्टी ही बन जाऊंगी , और इससे ज्यादा कुछ न कर पाई और ना ही कर पाउंगी .... रोती हुई आई थी, रुलाती हुई जाऊंगी पैरों की धूल हूं हवाओं में बिखर जाऊंगी ... और जब मैं इस दुनिया को छोड़कर हमेशा के लिए चले जाऊंगी.... तब देखना तुम मैं जैसी भी हूं पर तुमको जरूर याद आऊंगी.. ©Matangi Upadhyay( चिंका ) तुमको जरूर याद आऊंगी 💓 #matangiupadhyay #Nojoto #hindi #Love #शायरी #sad
तुमको जरूर याद आऊंगी 💓 #matangiupadhyay #Hindi Love #शायरी #SAD
read moreseema patidar
याद किया है मैने उदासी में आ जाए चेहरे पर मुस्कान जरा सी तो समझना याद किया है मैने सब अपनो के बीच रहकर खाली सा महसूस करो तो समझना याद किया।है मैने बारिश की बूंदे जब भीगोदे मन को अंदर तक तब समझना याद किया है मैने संगीत को सुनते हुए जब दिल प्रेम से भर जाएं तो समझना याद किया है मैने अकेलेपन में जब आखें नम हो जाए तो समझना याद किया है मैने मेरे शब्दो का स्वर अगर मन में सुनाई देने लगे तो समझना याद किया है मैने ©seema patidar याद किया है मैने
याद किया है मैने
read moreMohan Sardarshahari
हर पल तेरी याद सताये लगता जैसे और जिया ना जाये जी रहा हूं इसलिए शायद क्योंकि जिए बिना तेरी याद कैसे आये ?। ©Mohan Sardarshahari याद
याद
read moreF M POETRY
Unsplash दिल तड़पता है जांन जाती है.. आपकी याद ऐसे आती है.. यूसुफ़ आर खान... ©F M POETRY #आपकी याद ऐसे आती है...
#आपकी याद ऐसे आती है...
read moreRaaj _The Secret
एक दिन मैं तुम सबसे दूर चला जाऊंगा, वहाँ यहाँ से मैं कभी लौट कर नहीं आऊंगा। खामोशियों में गूंजेगी मेरी बातें, यादों के साए में रोएंगी मुलाक़ातें। तुम ढूंढोगे मुझे हर उस जगह, हमने साथ बिताए थे पल जिस जगह। पर मैं ना रहूंगा तुम्हारी दुनिया में, बस याद बनकर बस जाऊंगा दिल की गहराइयों में। जब हवा तुम्हें छूकर गुजरेगी, समझ लेना कि वो मेरा संदेश है। मैं दूर रहकर भी करीब हो जाऊंगा, पर लौटकर इस दुनिया में न आऊंगा। इस जुदाई में छुपा होगा एक सबक, कि जो पास है, उसे संभालकर रखो हर वक्त। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreRaaj _The Secret
तुझे याद करने का मेरा अंदाज़ थोड़ा निराला है, मैने तस्वीरों में नही तुझे अपने अल्फ़ाज़ों में सँभाला है ।। ©Raaj _The Secret याद
याद
read moreRAMLALIT NIRALA
लोटेगे उस मैफिल में जो मैफिल छोड आये है उदासी कुछ दिनो कि होगी यार उनके चेहरे पे जीन्हे हम छोड आये है i mis uoy jan R. K. G ©RAMLALIT NIRALA जो याद आते है ओ दिल के बहूत खास होते है
जो याद आते है ओ दिल के बहूत खास होते है
read more