Nojoto: Largest Storytelling Platform

New असुर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about असुर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, असुर.

Stories related to असुर

    LatestPopularVideo

Nilam Agarwalla

Parasram Arora

असुरक्षा #ज़िन्दगी

read more

Khüśhßôô Jâiñ

हर पल हर क्षण हर तरह से
असुरक्षित हैं भारत की बेटियां
गर्भ में हत्या करतें थें
जब बोझ लगतीं थीं बेटियां
लाखों हाथ उठे दुआ में 
तो जन्म लेने लगीं बेटियां
पढ़-लिख आगे बढ़ी 
पिता का अभिमान हुई बेटियां
चूल्हा-चौका और दफ्तर 
सब अच्छे से सँभालती हैं बेटियां
मेहनत और लगन से काम कर
नाम रोशन कर रहीं हैं बेटियां
जब घर से बाहर निकलें तो
बेख़ौफ़ निडर रह सकें बेटियां
परिवर्तन करो सोच में ताकि
सड़कों पर सुरक्षित चल सकें बेटियां

©Khüśhßôô Jâiñ #असुरक्षितबेटियाँ  #poetry #part2

Sudha Bhardwaj

असुरक्षित
************

जन्में या नही
नन्ही कोपल कहीं
सोचना सभी

हृदयाघात
पल सभी के लिए
गूंजती चींखें

स्तब्ध सी धरा
गोद में ले सो गई
बिलखी परी

सुधा भारद्वाज "निराकृति"
विकासनगर उत्तराखंड #असुरक्षित

Khüśhßôô Jâiñ

Ashif

असुर #Society

read more

Khüśhßôô Jâiñ

हर पल हर क्षण हर तरह से
असुरक्षित हैं भारत की बेटियां
निकलती हैं जब गली चौराहों से
गलत निगाहों से घिरती हैं बेटियां
खाने को रोटी-पानी ना हो तो
लाखों रुपये में बेची जाती हैं बेटियां
शादी में दहेज की मांग पूरी ना हो तो
दहेज की आग में जलती हैं बेटियां
रूह तो तब काँप जाती हैं
रेप कर बेदर्दी से मारी जाती हैं बेटियां
प्यार महोब्बत के नाम पर
टुकड़ो में काटी जाती हैं बेटियां
शारीरिक और मानसिक रूप से
दर्द सहन करतीं हैं बेटियां
कैसा भाग्य बनाया ईश्वर ने
हर युग में सताई जा रहीं हैं बेटियां

©Khüśhßôô Jâiñ #बेटियां #असुरक्षितबेटियाँ  #poetry #part1

Geeta Sharma pranay

#नारी # असुरक्षित

read more
हाँ हुई हैं  मुझसे  कुछ गलतियाँ, 
नारी स्वभाव से जो लाचार हूँ, |
जीवन में सब कुछ, समय की
कुछ देरी से ही प्राप्त किया ,,|
असुरक्षित की भावनाओं का 
समावेश होना मुझमें लाज़मी ही हैं |
मेरे जीवन में प्रकाश से अंधकार 
कब आ जाता हैं , 
कुछ पता नहीं |
बहुत मजबूत बनाना पड़ता हैं 
अपने ह्रदय को|
एक उम्र के बाद मिली राहत 
भी अग्नि के समान प्रतीत होती हैं |
बहुत मुश्किल से मन के स्थिर
 होने से पहले ही, 
कुछ गलत कदम उठ जाते हैं |
कहीं न कहीं असुरक्षित की 
भावना का विचार मात्र से
 पहले ही भय घर कर जाता हैं |
कुछ पाकर, उसे फिर खो देना,
यहीं तो मुझे अक्सर मिला हैं|
हाँ, हुई हैं मुझसे कुछ गलतियाँ, 
नारी स्वभाव से जो लाचार हूँ |
            गीता शर्मा "प्रणय" #नारी # असुरक्षित

अनाहत....

असुर... #nojotophoto

read more
 असुर...

मोहम्मद मुमताज़ हसन

आपत्ति - क्यों है तुम्हें
जब कोई माँ कराती है भ्रूण टेस्ट या अबॉर्शन

विवश होती है वह / मिटा देने को 
अपनी ही बेटी का अस्तित्व 
अपनी कोख में!

क्या इसलिए कि/ जब वह 
जन्म देती है बेटी को
तुम्हारे भीतर का 'दानव' / होता है पुलकित ?

हिचकोले मारने लगती है
हवस तुम्हारी ?

क्योंकि - कल को यही करेगी तृप्त 
तुम्हारे जिस्म की अग्नि ज्वाला को ?

परोसेगी स्वयं को/तुम्हारे हवाले
बिस्तर पर होगा - गर्मागर्म गोश्त उसका....?

छोड़ दो अब ये/ दीवारों पर लम्बी लम्बी लाईने या चेतावनी लिखना - 

कि भ्रूण टेस्ट/ भ्रूण हत्या है कानूनन अपराध
करा लेने दो - बेबस/ लाचार माँ को 'अबॉर्शन' /ताकि जन्म से पूर्व कर सके वह

अपने हाथों सूनी - अपनी कोख
खात्मा हो जाए गर्भ में ही
'बेटी' रूपी अभिशाप का

फिर रह सके वह
निस्संकोच सुखी जीवन भर। ?

....और बचा रह सके - समाज बेटियों के सरेआम बलात्कार/हत्या/ आबरू की लूटमार से

न हो कोहराम - देश में बेटियों के 'चीरहरण' का 
फिर कभी...???

-मोहम्मद मुमताज़ हसन #असुरक्षित बेटियां

#Stoprape
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile