Nojoto: Largest Storytelling Platform

New ईश्वर शीश झुकाते हैं हम Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about ईश्वर शीश झुकाते हैं हम from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, ईश्वर शीश झुकाते हैं हम.

Stories related to ईश्वर शीश झुकाते हैं हम

Diya

#हम आते हैं और आप #गायब हो जाते हैं, इतना क्यों डरते हैं हमसे ?? #हम कोई #भुत थोड़ी है जो #आपको खा जाते हैं😛diyakikalamse✍🏼❤ #हिंदी लेखिका

read more
White हम आते हैं और आप गायब हो जाते हैं, इतना क्यों डरते हैं हमसे ??
हम कोई भुत थोड़ी है जो आपको खा जाते हैं😛

©Diya #हम आते हैं और आप #गायब हो जाते हैं, इतना क्यों डरते हैं हमसे ??
#हम कोई #भुत थोड़ी है जो #आपको खा जाते हैं😛#diyakikalamse✍🏼❤ #हिंदी लेखिका

Parasram Arora

नही. मिला मुझे ईश्वर

read more
White नही मिला ईश्ववऱ 
मुझे किसी मंदिर मे 
औरमिला haनही 
दिखा मुझे कोई खुदा किसी 
मस्जिद मे.

जो भी मिला है 
मुझे 
या तो मजहब मिला 
है या कोई 
सम्प्रदाय मिला है

©Parasram Arora नही. मिला मुझे ईश्वर

Deepankar

#Thinking जिसने जैसा सोच लिया वैसे हैं हम, बाकी मेरे "ईश्वर" जानते हैं कैसे हैं हम

read more
White जिसने जैसा सोच लिया वैसे हैं हम,
 बाकी मेरे "ईश्वर" जानते हैं 
कैसे हैं हम.....

©Deepankar #Thinking  जिसने जैसा सोच लिया वैसे हैं हम, बाकी मेरे "ईश्वर" जानते हैं कैसे हैं हम

gaTTubaba

#Thinking बहोत सोचते हैं हम सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम काम तो बहोत करते हैं लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम

read more
White बहोत सोचते हैं हम 
सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम 
काम तो बहोत करते हैं 
लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम

©gaTTubaba #Thinking बहोत सोचते हैं हम 
सिर्फ तुम्हारे बारें में सोचते हैं हम 
काम तो बहोत करते हैं 
लेकिन ये एक ही बहोत ज्यादा करते हैं हम

Sourabh Kori

#think हम लोग रिजल्ट हैं

read more

Sourabh Kori

#Thinking हम बहुत मोनेटाइज करते हैं

read more
White हमारे यहां कई प्रकार के पेड़ पौधे होते हैं जैसे आम का पेड़ अमरूद का पेड़ जब बर्फानी का पेड़ नीम का पेड़ अनार का पेड़ झूला के पेड़

©Sourabh Kori #Thinking हम बहुत मोनेटाइज करते हैं

Sunil कुजूर

#sad_qoute ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम, तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

read more
White ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

©Sunil कुजूर #sad_qoute ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,

तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम.....!!!

Vinay Mishra

# ईश्वर करे।

read more
ईश्वर करे।

मेरा एक बेटा है,
करीब सात वर्ष कुल दो-एक माह का,
न जाने क्यों उसे मेरा सानिध्य कुछ कम ही प्राप्त होता है,
मिलने को उससे दिल ये मेरा भी खूब रोता है।

उसके कई प्रश्नों का उत्तर मेरे पास नहीं होता है,
उसके खुशियों के खातिर ये दिल दुआएं भी संज्योता है,
हँसी पे उसकि हार जाता है यह दिल,
हर्षित मन होकर भरता हूँ उसके खुशियों का जब बिल।

माँगे न कुछ बस साथ मेरा वह,
लाखों कि भीड़ में है खास मेरा वह,
ईश्वर करे खुशियों से लदा रहे उसके जीवन का हर टहना,
क्या सोना क्या चाँदी लुटा दूँ उसपर निज जीवन का हर एक गहना।

©Vinay Mishra # ईश्वर करे।

puja udeshi

भगवान बस यही आश्रीवाद दे कि कभी 
मन मे किसी के प्रति द्वेष जागे किसी को
कोई भी कष्ट मेरे कारण ना हो और सदा 
भला करू जब तक जग मे हूँ...
ओम नमः शिवाय 🙏🏻

©puja udeshi #ईश्वर #pujaudeshi

मिहिर

#हम हैं

read more
White जैसे मिलते हो खुद से
वैसे ही मिलो मुझसे
जैसे करते हो बातें खुद से
करो वही बातें तुम मुझसे

अगर कहूं साफ साफ

दुनियादारी अब है कही पीछे
और अब हूं मैं दूर कही आगे 

अब जहां मुझे 
फर्क दिखता नहीं
फर्क देखना नहीं
तो मुझे 
बनना नहीं 
बनाना नहीं

उलट कर पलट कर
वो जो तुम हो 
अब वहीं मैं हूं
जो मैं हूं 
वहीं तुम हो !!

©मिहिर #हम हैं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile