Nojoto: Largest Storytelling Platform

New सकरी नौकरी Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about सकरी नौकरी from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, सकरी नौकरी.

    LatestPopularVideo

MAHENDRA SINGH PRAKHAR

चौपाई छन्द , चित्र-चिंतन काशी के हैं घाट निराले ।  भक्त सभी है डेरा डाले ।। माँ गंगा की करें आरती ।  होती खुश हैं मातु भारती ।। भोले बाबा क #कविता

read more
चौपाई छन्द , चित्र-चिंतन

काशी के हैं घाट निराले । 
भक्त सभी है डेरा डाले ।।
माँ गंगा की करें आरती । 
होती खुश हैं मातु भारती ।।
भोले बाबा की यह नगरी ।
गलियां मिलती टेढ़ी सकरी ।।
बम-बम बम-बम होती काशी । 
हरते दुख सबके अविनाशी ।।
यह तन है मिट्टी की काया । 
इसकी बस कुछ दिन की छाया ।।
आज मान लो मेरी बातें । 
होगी जगमग तेरी रातें ।।
माँ गंगा में ध्यान लगाओ । 
भव से सभी पार हो जाओ ।।
यह तन माया की है गठरी । 
हाथ न आये बिल्कुल ठठरी ।।
पाप सभी गंगा धुल आये । 
फिर भी मन में पाप छुपाये ।।
पाप नाशिनी होती गंगा । 
मारा डुबकी मन है चंगा ।।

महेन्द्र सिंह प्रखर

©MAHENDRA SINGH PRAKHAR चौपाई छन्द , चित्र-चिंतन

काशी के हैं घाट निराले । 
भक्त सभी है डेरा डाले ।।
माँ गंगा की करें आरती । 
होती खुश हैं मातु भारती ।।
भोले बाबा क

ਸੀਰਿਯਸ jatt

मैं उस दिन लडक़ी औरतों की इज़्ज़त करूंगा जिस दिन नौकरी वाली लड़की बेरोजगार लड़के से शादी करेगी जिस भी दिन ऐसा होना शुरू होगा ! तब तक के औरतो #Videos

read more

Himanshu Prajapati

lovetaj👉🏻प्यार तो हो ही गया है, 👉🏻अब जल्दी से इजहार कर दो, 👉🏻इश्क की नौकरी कब तक 👉🏻सोम से शनि करता रहूंगा, 👉🏻आओ मेरी जिंदगी में 👉🏻हर दिन #विचार

read more
👉🏻प्यार तो हो ही गया है,
👉🏻अब जल्दी से इजहार कर दो,
👉🏻इश्क की नौकरी कब तक 
👉🏻सोम से शनि करता रहूंगा,
👉🏻आओ मेरी जिंदगी में 
👉🏻हर दिन इतवार कर दो..!

©Himanshu Prajapati #lovetaj👉🏻प्यार तो हो ही गया है,
👉🏻अब जल्दी से इजहार कर दो,
👉🏻इश्क की नौकरी कब तक 
👉🏻सोम से शनि करता रहूंगा,
👉🏻आओ मेरी जिंदगी में 
👉🏻हर दिन

Anuj Ray

# पहली नौकरी " #कविता

read more

Dilip Kumar

#Sad_shayri सरकारी नौकरी #मोटिवेशनल #Kumardil143

read more

रिपुदमन झा 'पिनाकी'

अजी नौकरी का भी  अपना मज़ा है।
जहां अपनी चलती नही कुछ रज़ा है।
हुकम  हाकिमों  का  बजाते रहो बस-
यहांँ  ज़िन्दगी  हर घड़ी  इक क़ज़ा है।

दवाबों तनावों  की बोझिल फ़ज़ा है।
बिना  पाप  के  भोगता  नित सज़ा है।
सवालों जवाबों से परहेज़ कर चल-
यहाँ  कोई  सुनता  नहीं  इल्तिज़ा  है।

रहो जब तलक भी किसी नौकरी में।
न कुछ और सोचो कभी ज़िन्दगी में।
भुला  दो  सभी  रिश्ते नाते  जरूरत-
लगा  दो  अरे  आग अपनी ख़ुशी में।

नियम  हाकिमों  के  नए  रोज  बनते।
कि साहब यहां ख़ुद ही उलझन में रहते।
करें गलतियांँ  हम  तो  सुनते  हैं  बातें -
मगर इनकी ग़लती मुनासिब ही रहते।

करो  हर  घड़ी  सबकी  तीमारदारी।
जताए  बिना  अपनी  कोई  लचारी।
न छुट्टी, न अर्जी, न आराम कुछ दिन-
लगाए  रखो  नौकरी  की   बिमारी।

ज़हन में ख़याल इसका ही जा-ब-ज़ा हो।
अमल  हुक़म  हो  चाहे  बेजा  बजा  हो।
चलेगी  नहीं  हुक्म  उदूली  एक  भी -
कि  इसमें  तुम्हारी  न  बेशक  रज़ा  हो।

पड़ो चाहे बीमार या मर ही जाओ।
मगर नौकरी अपनी पहले बचाओ।
न जो कर सको तो अभी बात सुन लो-
उठाओ ये झोला तुरत घर को जाओ।

कभी  कुछ न सोचो सिवा नौकरी के।
नहीं तुम हो कुछ भी बिना नौकरी के।
चलाता  है  घर  बार  यह  नौकरी  ही -
करो रात - दिन हक़ अदा नौकरी के।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #नौकरी

AJAY NAYAK

#Services #government सरकारी नौकरी जैसे जल ही जीवन है, पढ़ाई ही जीवन का आधार है वैसे ही यूपी बिहार एमपी के रणबांकुरों का सरकारी नौकरी #lover #कविता

read more

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳https://www.instagram.com/reel/C3NaRjTvm08/?igsh=MTZqdHc1eGx4YTQyeQ== #हिंदी #जोक्स #चुटकुले #नौकरी#Instagram #Facebook #हंसी #कॉमेडी #चमचे #कर्मचारी #अदनासा

read more

ABRAR

चाह कर कौन छोड़ता है घर अपना हम मुहाजिर हैं इक नौकरी के लिए - अबरार Reeda #Shayari

read more

bhim ka लाडला official

सिलेंडर ना पूछो, पेट्रोल ना पूछो, अस्पताल ना पूछो, स्कूल ना पूछो, नौकरी ना पूछो, बस गुणगान करो वरना हिंदू खतरे में आ जाएगा.. #कॉमेडी

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile