Nojoto: Largest Storytelling Platform

New aave Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about aave from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, aave.

Ashok Mangal

मारकड़वाड़ी में सत्यशोध मतदान रोक हेतु 
तैनात किये 1200 सशस्त्र पुलिस !
महज 2800 मतदाताओं के क्षेत्र में 
कभी न दिखी इतनी पुलिस !!

मणिपुर में बंदोबस्त गर 
इस मुस्तैदी से किया जाता !
निर्वस्त्र नारी परेड से झुके देश का सर 
आंख मिलाने लायक रहता !!

सरकार तानाशाही की सभी हदें 
कर चुकी है पार !
तनिक भी न बचे 
लोकतांत्रिक संस्कार !!

युवाओं होश में आओ,
नीलाम होते भविष्य पर लगाम लगाओ !
जुए के विज्ञापनों व नशे के बढ़ते प्रचलन के 
विरोध में एकजुट हो जाओ !!

मतदान बैलेट से ही कराओ,
ईवीएम के संशय को जड़ मूल से मिटाओ !
विपक्षियों की समझ सत्ता समक्ष बहुत ही कम है,
तुम समझदार विपक्ष की भूमिका में आ जाओ !!

आवेश हिंदुस्तानी 6.12.2024.

©Ashok Mangal #RepublicDay 
#AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#Politics 
#India 
#india🇮🇳

Ashok Mangal

सरकार गठन में हो रही अप्रत्याशित देर !
जनहित के निर्णय हो ही जायेंगे देर सबेर !!

ईवीएम से अगले चुनाव न ही लड़ें विपक्ष !
जो हो गया उसका रोना बंद हो अविलंब !!

सर्वोच्च तक भी संशय घेरे में समय न गंवाये व्यर्थ !
जन जन के मुद्दों के लिये सत्ता से लड़ जाय विपक्ष !!

जनान्दोलन जो भी उनमें ईवीएम का मुद्दा भी हो !
सिर्फ़ और सिर्फ़ ईवीएम के लिये जनान्दोलन ना हो !!

जनता के साथ खड़ा है विपक्ष ये साफ़ संदेश जाय !
जन हकों की बहाली से जनता के मन में बस जाय !!

'इंडिया' के सारे पक्ष मिलकर एक ही पक्ष बनायें !
जहां जिसका जितना समर्थन उसे उतने हक दिये जायें !!

एक नाम एक चुनाव चिन्ह, इंडिया मविअ जैसे संभ्रम मिटायें !
सीट बंटवारे के नियम बना सीट बंटवारा कर लिया जाय !!

उम्मीदवारों का चयन भी चुनाव घोषणा से बहुत पहले हो !
ताकि उम्मीदवारों का क्षेत्र में कार्य समय से बहुत पहले हो !!

मनी मीडिया मैनेज मेंट में सत्ता का कोई सानी नहीं !
विपक्षियों को दिलोंजां एकता बिना जीत हाथ आनी नहीं !!

अपनी अपनी मूंछों पे ताव देने का समय नहीं है ये !
मूंछों को कटने से बचाने की कोशिशें करने का समय है ये !!

- आवेश हिंदुस्तानी 1.12.2024

©Ashok Mangal #Sukha 
#JanhitKiRamayan 
#JanMannKiBaat 
#AaveshVaani 
#India #india🇮🇳 #india❤ 
#Politics

Ashok Mangal

विपक्षियों को विपक्ष नेता की भी नहीं मिली संधी !
नतीजों से इनकी राजनीति ही हुई चिंदी चिंदी !!

अब अनर्गल आलाप अविलंब बंद होना चाहिये !
राजनीति में पिछड़ गये हैं, ये मान लेना चाहिये !!

वंचित को दी होती कुछ सीटें तो मत विभाजन थमता !
अन्यो को भी साथ लेते, परिणाम अच्छा ही निकलता !!

ईवीएम का रोना पहले ही रोना चाहिये था !
एडवोकेट भानुप्रताप व प्राचा सर का साथ देना चाहिये था !!

सोशल मीडिया का सही इस्तेमाल किया जाता !
रोजगार का विस्तृत मास्टर प्लान पेश किया जाता !!

उनसे हम क्या बेहतर करेंगे इस पे पूरा प्लान बताते !
लाड़ली बहन योजना से कुछ बेहतर बिसात बिछाते !!

लोकसभा की जीत ये पचा ही नहीं पाये !
विधानसभा भी सहज जीतेंगे इस अहंकार से मात खाये !!

मनोमिलन तीनों धड़ों का हो ही नहीं पाया !
हरेक ने अपनी अपनी सीटों पे ही ध्यान लगाया !!

ईवीएम दोषी है, आयोग ने भी जवाबदेही से नाता तोड़ा !
आयोग निष्पक्षता की कसौटी पर अपनी साख खो बैठा !!

राजनीति में साम दाम दण्ड़ भेद सभी का महत्व है !
जो जीता वही सिकंदर ये आदिकाल से चला कटु सत्य है !!

- आवेश हिंदुस्तानी 28.11.2024

©Ashok Mangal #AaveshVaani 
#JanMannKiBaat 
#election #election_2024

Ashok Mangal

विधानसभा चुनाव पीसीएमसी 2024

पानी के महंगे टैंकर रोज़ रोज़ !
बन रहे घर बजट पे बड़ा बोझ !!

अनसुलझी समस्या 'ए' रेड ज़ोन !
नदियां प्रदुषित साफ़ करे कौन !!

नशेड़ी तरुणाई हर मोहल्ले में !
सकुचात ना जान तक ले लेने में !!

बढ़ते अपराधों के आंकड़े डरा रहे !
चुनाव में इनपे कोई न बतिया रहे !!

पदपथ अतिक्रमित हफ्तों के हवाले !
सड़कों पर चलने को मजबूर शहर वाले !!

पार्किंग की जगह ही उपलब्ध नहीं !
गाड़ी सिवा कोई काम सम्भव नहीं !!

रहवासी सड़कों पर गाड़ियां खड़ी है !
मानों सड़कें पार्किग के लिए ही बनी है !!

यातायात जाम आये दिन होता है !
ट्रैफिक वाला वसूली कर नींद में सोता है !!

हर चौक टपरियों से भरे पड़े हैं !
इसीलिये ट्रैफिक जाम हो रहे हैं !!

सूची बड़ी है पर पाठक ज्यादा न पढ़ना चाहेंगे !
इसलिये हम सूची को कल आगे बढ़ायेंगे !!

©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile