Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मैं घर पर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मैं घर पर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मैं घर पर.

Stories related to मैं घर पर

Satish Kumar Meena

जिनके घर शीशे के

read more
जिनके घर शीशे के होते हैं जिनके घर शीशे के होते हैं उनके दिल 

भी शीशे के ही होते हैं जो छोटे से कंकर 

की आवाज से ही चटक जाया करते हैं।

©Satish Kumar Meena जिनके घर शीशे के

Himanshu Prajapati

#traveling हंसता जमाना जमानें पर हंसता मैं, कहता जमाना जमानें पर कहता मैं, देखता जमाना जमानें को दिखाता मैं..! #36gyan #hpstrange

read more
Unsplash हंसता जमाना 
जमानें पर हंसता मैं,
कहता जमाना 
जमानें पर कहता मैं,
देखता जमाना
जमानें को दिखाता मैं..!

©Himanshu Prajapati #traveling हंसता जमाना 
जमानें पर हंसता मैं,
कहता जमाना 
जमानें पर कहता मैं,
देखता जमाना
जमानें को दिखाता मैं..!
#36gyan #hpstrange

बेजुबान शायर shivkumar

तुम्हारी हर एक #सहमति / या " #असहमति " का मैं मान करना जनता हूं, तुम्हारे घर के मान का #स्वाभिमान का भी #सम्मान करना जनता हूं, मैं जानत

read more
तुम्हारी हर एक सहमति / या " असहमति " का मैं मान करना जनता हूं,
तुम्हारे घर के मान का स्वाभिमान का भी सम्मान करना जनता हूं,

मैं जानता हूं की तुम्हारा ये प्रेम है किसी पर ये थोपा नहीं जा सकता 
इसलिए मैं हर वो पक्ष -विपक्ष और मैं हर वो पहलू का ध्यान करना जनता हूं,

किंतु जितना तुम्हे मैं मानता हूं उतना ही  स्वयं को भी पहचानता हूं,
मैं अपने भी स्वाभिमान पर मैं अभिमान करना जनता हूं ,

तुम्हारी  स्वीकृति - अस्वीकृति का तुमको पूर्णतः का ये अधिकार है ,
पर यु गिड़गिड़ाकर के मेरा प्रेम पाना कभी भी मुझे यु स्वीकार नहीं है ,

यदि तुम्हे प्रेम हो तो , पूर्ण हो परिपूर्ण हो , सम्पूर्ण हो 
यदि भीख में मिले प्रेम तो प्रेम पर भी धिक्कार है ...🥀

©बेजुबान शायर shivkumar तुम्हारी हर एक #सहमति  / या " #असहमति  " का मैं मान करना जनता हूं,
तुम्हारे घर के मान का #स्वाभिमान  का भी #सम्मान  करना जनता हूं,

मैं जानत

हिमांशु Kulshreshtha

मैं...

read more
White बातें सब की
सुन लेता हूँ
मैं ख़ामोशी से
करते जाना अपने दिल की
मेरी आदत है
काँटों से उलझाना दामन
है शौक मेरा .
दिल मे दर्द पराया
बसाना मेरी फ़ितरत है….!!!

©हिमांशु Kulshreshtha मैं...

kevat pk

मैं

read more

M.K Meet

#घर

read more
मिटा सको तो मिटा दो मेरी हस्ती
निकाल फेंको मुझे अपने घर से बाहर
मगर कैसे जी सकोगे अपने दिल के बिना 
 यार उसी घर में तो ,मै अपना घर बनाया हूं!!!


















.

©M.K Meet #घर

Mr chandel07

#sad_shayari मैं रिश्ता निभाऊंगा आखरी सांस तक पर सवाल है कि किस कीमत पर

read more

dr.rohit sarswati

#घर लौट चलूँ

read more
White         ( घर लौट चलूँ  )
मन करता है
छोड़ शहर की
चका चौंद को
घर अपने में
लौट चलूँ  !
मन करता है
तोड़ नौकरी की जंजीरें
इस शहर को तनहा छोड़ चलूँ ।
छोड़ चलूँ इस चँचल मन को
इस शहर की भीड़ में रोता बिल्कता !
पीछे मुड़के ना देखूँ  में
चला जाउँ बस आगे बढ़ता ।
झुटी दिखावटी इस दुनिया से
अब में नाता तोड़ चलूँ !
घर अपने मे लौट चलूँ
घर अपने में लौट चलूँ ।

©dr.rohit sarswati #घर लौट चलूँ

DRxHitesh sagar

सभी का बन गया मैं पर कोई मेरा ना बन पाया ।

read more

Tara Chandra

#Home #घर

read more
मात्र ईंट पत्थर आदि पदार्थ 
ही घर की बुनियाद नहीं होते, 
...
...
माता–पिता, दादा–दादी आदि के 
अनगिनत सपने, 
मेहनत तथा प्यार 
भी बुनियाद का हिस्सा होते हैं।।

©Tara Chandra #Home
#घर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile