Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भारतेन्दु युग या नवजागरण काल Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भारतेन्दु युग या नवजागरण काल from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भारतेन्दु युग या नवजागरण काल.

    PopularLatestVideo

komal

भारतेन्दु हरिशचंद्र #कविता

read more
mute video

Inner voice of srishti

समय या काल?

read more
mute video

कमलेश

#भारतेन्दु हरिशंचंद्र #शायरी

read more
आ जाए न दिल आप का भी और किसी पर
देखो मिरी जाँ आँख लड़ाना नहीं अच्छा

©कमलेश #भारतेन्दु हरिशंचंद्र

Manav

mute video

Muskan Raj

आज का ज्ञान ये पल कुछ विपरीत हैं हमारे 
सुनो तुम भी हौसला रखना 

हवा तेज़ हो जाये चाहे 
दिया फिर भी जला रखना !

आपकी मुस्कान ! #आशा #आस #समय #काल #युग #आधार #nojoto #Hindi #कविता #कहानी ।

अदनासा-

mute video

SURAJ आफताबी

मन्वन्तर- युग, काल love #lovequotes poetry #Veil #yqdidi #yqbaba life #surajaaftabi

read more
घूँघट ने सिखाये सलीके दरबानी के 
जब तरस गये दीदा इक अद्भुत शशि झलक को
क्यों बीत रहा इक अपूर्व मन्वंतर दो नजरों मध्य
क्यों हो रहा दर-ब-दर इक चाँद अपने फलक को !

पुष्प सरीखा आनन; छिपाये बैठा है बैरी चिलमन
कब ये हृदय महसूस करेगा उस चितवन धड़क को
क्यों लड़खडा रही इक तान बाँसुरी व श्रवण मध्य
क्यों स्वरों की व्यंजना व्यक्त कर रही आँखों की कसक को!! मन्वन्तर- युग, काल
#love #lovequotes #poetry #veil #yqdidi #yqbaba #life #surajaaftabi

Ek villain

# संस्कृति के नवजागरण का एजेंडा #HappyNewYear

read more
अतीक रास्ते ने अपनी एक संस्कृति होती है धरती संत भी राष्ट्रीय किसान को एक ज्ञान चेतना के आत्मा परिष्कार दस्सो फल है और विश्व को परिवार जाने की अनुभूति मानव एक बार और अनुमति का सूरज कारण संस्कृति है संगीत के कारण हम आदित्य रास्ते हैं लेकिन विदेशी सत्ता के दौरान यह संस्कृति को शांति दे प्रति गो का अपमान हुआ सोमनाथ अयोध्या का सीन मथुरा के मंदिर सहित अनेक मंदिर दहन किए गए भारतीय जन परंपरा को अंधविश्वास कहा गया भारतीय जीवनशैली के प्रति अनुस्था पैदा की गई पश्चिमी से अतीत दृष्टिकोण में भारतीय परंपरा की खरीद करने का पाठ किया है प्राचीन भारत बहुत किया जा रहा था हिंदू होना अपमानजनक था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय बोर्ड के संस्कृत विचार प्रवाह के निर्देश दिया करती प्रगतिशील रेगुलर बा वामपंथी तत्व बली बाला रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन में प्रधानमंत्री ने भारतीय बोध का बिगुल फूंक दिया इसकी दिव्यता से जी की वामपंथी सेकुलर प्रधानमंत्री पर हमलावर है भारत में विज्ञान शोध और बोध की प्राचीन परंपरा के अनुसार प्रधानमंत्री ने काशी में धार्मिक कार्य में हिस्सा लेकर सावधान के सर्कुलर भावना का अपमान किया है सर्कुलर भारतीय विचार है यूरोप में चर्चा राज व्यवस्था के बीच लंबे संघर्ष ए सेकुलर बाद जन्मा

©Ek villain # संस्कृति के नवजागरण का एजेंडा

#HappyNewYear

Rani Yadav

#अब समय चीन विरोधी आर्थिक नवजागरण का

read more
है बहुत जरूरी यह बात जानना,
       भारत का चीन के साथ आर्थिक 
       व्यापार में है स्थान पहला 
        2019 में भारत ने चीन के साथ,
        75 अरब डॉलर का आयात किया।
        निर्यात सिर्फ 18अरब डॉलर का हुआ।
        लगभग 57अरब डॉलर का
        है व्यापार घाटा।
        भारत के स्मार्टफोन बाजार में,
        65 फीसद है चीन का कब्जा।
        75% सोलर पैनल के लिए,
        देश की है चीन पर निर्भरता।
        44% प्लास्टिक चीन से आता।
        इलेक्ट्रिक उपकरण के लिए,
        2018-19 में 2063अरब डॉलर 
        का है खर्च हुआ।
       ‌ रासायनिक उत्पादों में भी चीन 
        सबसे अधिक है घुसा पड़ा।
        संस्कृति को भी धीरे-धीरे है,
        दीमक की तरह खा रहा,
        टिकटॉक और हेलो जैसे ऐप बना।
       भ्रम पैदा करने के लिए वस्तुओं,
        पर मेड इन चाइना ना लिखकर ,
        पीपल रिपब्लिक ऑफ चाइना लिख रहा।
        आर्थिक साम्राज्यवाद का स्वप्न देख, 
        स्टार्टअप में 16 बड़े निवेश है किया।
       अब बात आई हमारे दायित्व को लेकर,
       स्वदेशी वस्तुएं अपनाएं हम।
       तब एक तरफ जहां देश आत्मनिर्भर बनेगा।
       वही सरकारी नीतियों को बदलने के लिए
       सरकार को विवश होना पड़ेगा ।
        जैसे 20 शहीदों की शहादत 
        के बाद हमने देखा
        चीनी कंपनी दिल्ली -मेरठ
        रीजनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम प्रोजेक्ट 
        से अलग हुआ
        दूरसंचार क्षेत्र में चीनी तकनीक
        प्रयोग पर प्रतिबंध लगा
        अतः स्वदेशी वस्तुओं का उत्पादन बढ़ाए।
        जिससे गुणवत्ता के वैश्विक मानक को,
        है तैयार किया जा सके।
                                            - रानी यादव #अब समय चीन विरोधी आर्थिक नवजागरण का

Ek villain

हिंदू जीवन की नवजागरण का स्वपन #humantouch #Society

read more
छत्रपति शिवाजी किशोरी कृति और असाधारण व्यक्तित्व भारतीय साहित्य में समय-समय पर बिलों को लेकर हुआ है एक महानायक के रूप में उनकी ऐसी चीज अर्थ मान्यता है जब उन्होंने भारत को हिंदी स्वराज्य दिलाने के लिए अपने पराक्रम से मराठी के इतिहास को भी अमर बनाया प्रसिद्ध विचारक विनायक दामोदर सावरकर ही हिंदू पदवादी ऐसे कृति है जो शिवाजी की बहन भारत में मुस्लिम आक्रांता से युद्ध और भारतीय अस्मिता पर संत इतिहास ढंग से सूचित स्वीकार को भारतीय दर्शन नायकों की छवि शामिल रहे उनसे वासियों के नाम प्रमुख है उन्होंने वीरता अखियानो को भी कई बार अपने गीतों और कविताओं के द्वारा व्यक्त किया है शिवाजी पर लिखी उनकी प्रसिद्ध कविताएं हिंदू नरसिम्हा तो एक दौरान में मराठी रंगमंच में आज के साथ गाई जाती है 27 छोटे-बड़े अध्यायों में विभक्त यह पुस्तक इस अर्थ में पार्टनर है जब तक हम भारत की बहुलता वादी संस्कृति के इतिहास का मर्म प्रगतिशील इतिहासकारों की पुस्तकों से देखकर समझते हैं तो ऐसे में एक पक्ष भी अवश्य ही पढ़ा जाना चाहिए जो इस विचारधारा को इस तरह सनातनी मूल्य के साथ लिखा

©Ek villain हिंदू जीवन की नवजागरण का स्वपन

#humantouch
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile