Find the Latest Status about independence day and krishna janmashtami from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, independence day and krishna janmashtami.
mr_dhanurag_ya21c
White हे श्री कृष्ण बदलते वर्ष के साथ मेरा भी साथ देना / यदि हुई हो पिछ्ले वर्ष कोइ गलती तो प्रभु उसे माफ़ कर देना ..! ©mr_dhanurag_ya21c #Krishna
Anita Agarwal
जग से अंधियारा हटाने को चले आओ एक बार। आस का दीप जलाने को चले आओ एक बार।। आत्म प्रशंसा लोक दिखावे में जी रहे हैं मिथ्या जिंदगी। भ्रमित मनुष्य को सच का आईना दिखाने चले आओ एक बार।। प्रभु का अनुयाई कहते-कहते स्वयं प्रभु बन जाते हैं। ऐसे प्रभ्रुओं का सच दुनिया को दिखाने चले आओ एक बार।। ©Anita Agarwal #Krishna
Ankita Tiwari
प्रेम मे कितना दर्द होता है, ये हमारी राधारानी से पूछो।। ©Ankita Tiwari #janmashtami #RadhaKrishna #Prem #Love
#janmashtami #RadhaKrishna #Prem #Love
read moreAavran
दिखता शून्य, समर में भरा हुआ अवचेतन है मन, कुछ डरा हुआ किससे युद्ध करूं मै पार्थ तुम सुलझाओ, मन का स्वार्थ। रणभेरी जो हमने आज उकेरी कल अपने ही मिटते होंगे बहेंगे अश्रु और होगी लाशों की ढेरी। धनुष धर्म की ओर उठा है है नजर तो, फिर भी अपनों ने ही फेरी। लहू बहेगा, श्वेत वस्त्र का होगा मातम क्रंदन मय होगी हर रात घनेरी। मुक्त करो, है अर्ज दास की पाप प्रलय सा हर पन्नों मे होगा सर्वस्व नाश में होगी न देरी। Contd....... ©Aavran Krishna and Arjun Samvad #Krishna Hinduism #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #Love #life #lifeisbeautiful
kbkiranbisht
हे नंदलाल, मोहन प्यारे, मन मोहन, रसिया न्यारे। मुरली की धुन, गूंजे कानों में, प्रेम सुधा बरसे आननद गगन में। श्याम सुंदर, गोपाल प्यारे, यमुना किनारे लीला निहारे। गोपियों संग रास रचाते, प्रेम की गाथा सबको सुनाते। हे गोवर्धनधारी, करुणा के सागर, तेरी शरण में जीवन संवार। मन के अंधकार हरने वाले, प्रेम ज्योति जगाने वाले। राधा के संग तू ब्रज का तारा, तेरे बिना अधूरा संसार सारा। तेरे नाम की महिमा अपरंपार, तेरा नाम जीवन का आधार। हे कृष्ण, तेरी मुरली की धुन सुनें, तेरे चरणों में हम सब झुकें। शरणागत को तू अपनाता है, हर दुःख को पल में हर जाता है। जय श्री कृष्ण! ©kbkiranbisht #janmashtami
Savitri Parveen Kumar
राधा-कृष्ण............... राधा गोरी तो श्याम काले हैं श्याम के काम तो निराले हैं, राधा प्यारी तो श्याम न्यारे हैं श्याम सखियों के बड़े प्यारे हैं, राधा गंगा तो श्याम यमुना हैं श्याम राधा के दिल का कंगना हैं ,राधा चंदा तो श्याम तारें हैं श्याम राधा से ही तो हारे हैं ,राधा नदियां तो श्याम धारा हैं श्याम ने ही तो सबको तारा हैं, राधा कलम हैं श्याम लिखावट हैं श्याम की क्या हंसी सजावट हैं ,राधा गहराई श्याम सागर हैं बंसी बजाते वो नटनागर हैं, राधा गुल हैं श्याम गुलिस्तां हैं बड़ा ही प्यारा इनका रिश्ता हैं राधा दीपक तो श्याम ज्योति हैं श्याम की याद में राधा रोती हैं। ©Savitri Parveen Kumar #janmashtami
Savitri Parveen Kumar
White राधा का मन..............काश मैं भी मुरली बन जाती कान्हा के अधरों से लगती धन्य भाग्य मेरे हो जाते किस्मत मेरी खूब संवरती ....... ©Savitri Parveen Kumar #Krishna