Find the Best इनदिनों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Aavran
दिखता शून्य, समर में भरा हुआ अवचेतन है मन, कुछ डरा हुआ किससे युद्ध करूं मै पार्थ तुम सुलझाओ, मन का स्वार्थ। रणभेरी जो हमने आज उकेरी कल अपने ही मिटते होंगे बहेंगे अश्रु और होगी लाशों की ढेरी। धनुष धर्म की ओर उठा है है नजर तो, फिर भी अपनों ने ही फेरी। लहू बहेगा, श्वेत वस्त्र का होगा मातम क्रंदन मय होगी हर रात घनेरी। मुक्त करो, है अर्ज दास की पाप प्रलय सा हर पन्नों मे होगा सर्वस्व नाश में होगी न देरी। Contd....... ©Aavran Krishna and Arjun Samvad #Krishna Hinduism #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #Love #life #lifeisbeautiful
Aavran
White ऐ तृष्णा, मैं तुझमे समाया मेरी सोच, मन और वहम सबका तू बना है साया। प्यास नहीं पर, आस है तेरी उडने की चाह घनेरी रग रग, पग पग, रोम रोम तू नही पर, है तेरी छाया। आसक्ति अविरल हुई अब ज्वाला सा जलता जाता हूँ अश्रु बहे या रक्त मेरा सब कुछ हूँ तुझपे लुटाया। ऐ तृष्णा, तू मुझमे समाया।। ©Aavran #aavran #life #lifeisbeautiful #love #lifequotes ##alone_quotes #मोहब्बत #जिंदगी #इनदिनों #हमसफर
#aavran life #LifeIsBeautiful love #lifequotes ##alone_quotes #मोहब्बत #जिंदगी #इनदिनों #हमसफर
read moreAavran
White भाग रहा हूं, पर सब ठहरा है, दिल पर बोझ जरा ये गहरा है, साथ रहूं सितारों सा बस ये ही चाहत है, पर्दों मे बंद ख्यालों सा जैसी ही ये राहत है, प्रेम पंख उगे हैं नये नये फिर भी पिंजरे सा पहरा है, कलरव कर, शोर मचा तू भी, मैं ही करूं क्यूँ कोलाहल आने वाला कल जरा सुनहरा है।। ©Aavran #where_is_my_train #मोहब्बत #जिंदगी #इनदिनों #aavran #life #lifeisbeautiful #love #nojohindi #nojo
#where_is_my_train #मोहब्बत #जिंदगी #इनदिनों #aavran life #LifeIsBeautiful love #nojohindi #nojo
read moreAavran
White कुछ धूप है तो परछाईंयां साथ हैं अधेरों मे अक्स दिखाई नही देता। हर मुस्कान में, न जख्म हो छिपाये ऐसा शख्स हमें दिखाई नही देता। जरा टीस ही सही, एहसास तो है कब्र मे कैफ़ियत सुनाई नहीं देता।। ©Aavran #life_quotes, #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #nojohindi #nojo #nojoenglish
#life_quotes, #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #nojohindi #nojo #nojoenglish
read moreAavran
Nature Quotes जीवन जरा जटिल सा, पर व्यस्त है उद्वेग है उदर मे,फिर भी मन मस्त है। मृदुभाषी मातृत्व सी भीगी है वाणी पर अंतःकरण में लौ लिप्त है। आशायें झांक रही बंद दरवाजों से पर चहुंओर रोशनी विलुप्त है। इक मशाल है, लौ भी है है मन लौह सा, दिल तंदुरुस्त है। अभी भेदने है किरदार कई आश्रय नहीं पर विजय आश्वस्त है। ऐ दुश्मन, छोड दे आसक्ति, समय है हम छीनेंंगे और तोडेंगें हठ, प्रण है इस धरा के हर तृण का मुझपे ऋण है। ©Aavran #NatureQuotes #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #nojohindi #nojolove #nojo #nojoenglish
Aavran
जिक्र कांटो मे है अब जख्म का तेरे जो आबाद ए गुलशन में गुलाब ढूंढते हो। सब्र समझते रहे जिसे दिल ए दर्द भुलाकर आज फिर दिखे मैखाने में जैसे शराब ढूंढते हो।। ।। आवरण।। ©Aavran #Shajar #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #Love #nojohindi #nojo #nojoenglish
#Shajar #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर Love #nojohindi #nojo #nojoenglish
read moreAavran
तुम तो गये कबके, जाने तेरी याद कब जायेगी इक और प्याला पीना चाहता होठों से तेरे चाय की चुस्कियां में भी राहत कब तक समायेगी। ©Aavran #chai #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #aavran #nojohindi #nojo #Love
Aavran
ऐ मन भाग जहां तक भागा जाय न कर जतन, न कोई हवन जाने दे, जाये जिस जिस ओर न हार हिम्मत, न कर कोई उपाय। ऐ मन भाग जहां तक भागा जाय रात हो या दिन हो, चाहे सांझ की बेला हर पल हजारों का हर जगह मेला तू न इनतजार कर, न छोड किसी को चलना पडे तन्हा, तो भी तू चल अकेला ले किसी की दुआ या किसी की राय ऐ मन भाग जहाँ तक भागा जाय। हो दर्द तुझे या मिले आनंद की छांव अनजान नगर मिले या दिखे वात्सल्य गांव कोई उर लगाये या चले कोई कुटिल दांव तू उड पंछी सा या डाल मंझधार में नाय ऐ मन भाग जहां तक भागा जाय।। ।। आवरण।। ©Kuldeepak Singh #Raat #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #aavran #life #lifeisbeautiful #love
Aavran
जहां हर चीज की कमीं सी थी सितारे थे साथ, शैय्या जमीं थी। सोचूँ आज तन्हा, खयाल में उनके हसरतों के समन्दर सा साथ आये दर्द मेरे थे,पर आंखों मे उनके नमीं थी। ।। आवरण।। ©Kuldeepak Singh #ChaltiHawaa #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #aavran #life #love #nojohindi
#ChaltiHawaa #आवरण #जिंदगी #इनदिनों #मोहब्बत #हमसफर #aavran life love #nojohindi
read moreAavran
कुछ जरूरी बात थी, वो जो बारिशों में न ठहरे। हम ठिठुर गये कागज सा , कुछ बूंदे जो टपकी हमपर। ।। आवरण।। ©Kuldeepak Singh #WoSadak #आवरण #मोहब्बत #हमसफर #जिंदगी #इनदिनों #life #nojohindi #nojo #Love