Nojoto: Largest Storytelling Platform

New मजलिस इमाम हुसैन की Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about मजलिस इमाम हुसैन की from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, मजलिस इमाम हुसैन की.

    PopularLatestVideo

fahmi Ali

इमाम हुसैन का जन्म दिन आप सभी को मोबारक हो

read more
फ़ख्रे़ आदम नाज़े काबा रूहे सजदा आ गया
                                         क़         र              
जब से इस दौरे तरक़्की़ में "corona"आ गया
फिर पलट कर बारगाहे हक़ में बंदा आ गया

मौसमें वहशत है हर सू दिन ये कैसा आ गया
हां मगर इंसान को अब सर झुकाना आ गया

फ़ख्रे़ आदम फ़ख्रे यहया फ़ख्रे़ ईसा आ गया
शुक्र है इंसानियत का एक मसीहा आ गया
 
आज हम ख़ुश है बहोत इतने गमों के बावजूद
हा मगर इब्लीसियत को फिर से रोना आ गया

ख़ुशबुए मौलूद से महका है सहने बूतोराब
और बराय तहनियत अर्शे मोअल्ला आ गया

तश्नगी इंसानियत की बुझ नहीं पाती कभी
शुक्र है अल्लाह का ख़ुद चल के दरिया आ गया

आमदे शब्बीर की "फ़हमी" ख़ुशी कुछ देर थी
याद आई कर्बला और मुझको रोना आ गया
                               Fahmi Ali ✍️ इमाम हुसैन का जन्म दिन आप सभी को मोबारक हो

Adhurapathak

मजलिस=बैठने की जगह #safarnama

read more
मजलिस देखण में चला 
छत सा मिला ना कोई।
अपना ढूढ़ा जगत में 
खुद सा सगा ना कोई।।

©Akshay Pathak मजलिस=बैठने की जगह

#safarnama

Honey Honey

मजलिस #desipoet #शायरी

read more

saddam

सद्दाम हुसैन की भज्न्जी #nojotophoto #विचार

read more
 सद्दाम हुसैन की भज्न्जी

Abhishek Chauhan

#मजलिस ए इश्क़

read more
बहुत लफ्ज़ होंगे मोहब्बत के,
बहुत लफ्ज़ होंगे हाल ए दिल इज़हर के,
दिल से दिल की जुस्तजू है जनाब,
एक नज़र ही काफी है मंज़ूर ए इकरार के

माना तेरे शहर में हम आज आए है,
एक मुलाकात ही बहुत है इश्क़ ए ऐतबार के

दूर था जब तो लगता था प्यासा बहुत हूं,
पास है आज दरिया तो बहुत है तिष्नगी ए एहसास के

शुक्र तो उस खुदा का है,
परवानों का तो काम है जलना,
उन्हें हक नहीं शुक्र ए गुज़ार के ।। #मजलिस ए इश्क़

Mustkim Neta ji

एक कदम संविधान की ओर एक कदम मजलिस की ओर #समाज

read more

Gufran thakur

हुसैन जिंदाबाद हुसैन जिंदाबाद

read more

Shayna parveen

या हुसैन... मौला हुसैन

read more
करबला इंसान के सीने में  इस  तरह रख दी गई ,के इंसान का दिल एक मिनट में 72 मर्तबा धड़कता हैं।।
YA HUSSAIN या हुसैन... मौला हुसैन

Azeem Khan

# अमीर इमाम poetry#

read more
गज़ल
मेरे अशआर सुनाना, ना सुनाने देना ।
जब मैं दुनिया से चला जाऊं, तो जाने देना।
साथ इनके है,बहुत ख़ाक उड़ाई मैंने ।
इन हवाओं को मेरी खाक उड़ाने देना ।
रहूं ख़ामोश तो, ख़ामोश ही रखना मुझको ।
और अगर शोर मचाऊं,तो मचाने देना ।
अब तो बारिश मैं भी स्कूल खुला करते हैं ।
वहां ना भेजना, बच्चों को नहाने देना । # अमीर इमाम poetry#

HUSSAIN

हुसैन #Shayari

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile