Find the Best हुसैन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशाहनवाज हुसैन किसका दामाद है, इमाम हुसैन की कहानी, सद्दाम हुसैन की कहानी, अहमद हुसैन की ग़ज़ल, अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन की,
Farukh Maniyar
कर्बला का इतना सा खुलासा है। #यजीद था,🔥✖️ #इमामहुसैन हैं।✔️💚 #यजीद👉 बोला बड़ी फौज मेरे साथ है🔥 #हुसैन 👉बोले नतीजा अल्लाह के हाथ है💚 #यजीद 👉बोला उधर मौत इधर ख़ज़ाना है🔥 #हुसैन 👉बोले मुझे नाना को मुंह दिखाना है💚 #यजीद 👉बोला मैं हाक़िम हूँ जब्र कर सकता हूँ🔥 #हुसैन 👉बोले मैं सैय्यद हूँ सब्र कर सकता हूँ💚 #यजीद 👉बोला पानी पर मेरा कब्ज़ा है🔥 #हुसैन👉 बोले कौसर पर मेरा कब्ज़ा है💚 #यजीद 👉बोला कफ़न तक ना उड़ाया जाएगा🔥 #हुसैन 👉बोले जन्नत से जोड़ा आएगा💚 #TheMassageOfKarbala लहू बन गया है आंखों का पानी शुरू हो गया है कर्बला की कहानी वो जिसने अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया घर का घर सुपर्द-ए-खुदा कर दिया नोश कर लिया जिसने शहादत का जाम 💚 #_उस__हुसैन_इब्ने_अली_पर_लाखों_सलाम जब तक रहेगी जान ये कहते रहेंगे हम 💚💚💚 अल्लाह के रसूल(स.अ.व) का पैगाम जिंन्दाबाद और तु क्या मिटाएगा हमको इस दौर के यजीद छाती पर चढ़ के बोलेगे हुसैन जिंन्दाबाद 💚 ईमाम हुसैन के इंकलाबी उसूल,👉🖕🏼 हर उस इंसान के लिए रोशनी का काम करते है, जो जालिम हुकूमत से अपना हक हासिल करने की कोशिश कर रहे है। #TheMessageOfKarbala ⚔🇸🇦⚔==(#_हक_हुसैन_या_हुसैन)==⚔🇸🇦⚔
Abshar
हुसन तेरे में एक सादगी नजर आए जितना तुझे नफरत से देखो उतनी तू प्यारी नजर आए क्या करूं मोहब्बत से डरता हूं पर तुझे देखकर मोहब्बत करने को दिल कर आए शशांक पराशर #हुसैन
Muawiya Zafar Ghazali Mustafai
“ शामिल थें जिनके बड़े हुसैन से बगावत में, डर जाती हैं उनकी औलादें आज भी ज़िक्रे हुसैन से ” #Gazali!! —@Fakeer Muaviya Zafar Gazali "Razvi Noori Qadri Amrohivi”
—@Fakeer Muaviya Zafar Gazali "Razvi Noori Qadri Amrohivi”
read moreMuawiya Zafar Ghazali Mustafai
जद्ददिल हस्सनी वल हुसैन !! जद्ददिल हस्सनी वल हुसैन !! जद्ददिल हस्सनी वल हुसैन !! @Gazali!.. —@Fakeer Muaviya Zafar Gazali "Razvi Noori Qadri Amrohivi”
—@Fakeer Muaviya Zafar Gazali "Razvi Noori Qadri Amrohivi”
read moreAafiya 303
हर आँखों में आँसू, दिल में फक्र कि रवानी है, जो हुसैन तक न जा सका , बदनसीब वो तालाब का पानी है, लोगो क्या गमफिजा वो कर्बला की शहादत की कहानी है, नेजे कि नोक पर अपना सर न झुकाया, नाना जान से किया वादा , आखिर साँस तक निभाया, कैसे झुका दे सर , किसी जालीम के सामने, हजरते हुसैन का सज्दा दे गया सर उठा के जीने की जिन्दगानी है, हर आँख मे आँसू और , दिल में फक्र कि रवानी है,
Mohammad Arif (WordsOfArif)
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने ईमान फिर से तुम जगाओ तो कोई बात बने लहू जो बह गया कर्बला में हुसैन का उनके मक़सद को जानो तो कोई तो कोई बात बने कर्बला का वह मंजर सब जानते है हुसैन की तरह सजदा करो तो कोई बात बने इश्क और मुहब्बत अगर है तुमको हुसैन से उनके नाना के सुन्नत पे अमल करो तो कोई बात बने तुम्हारे लिए दीने इस्लाम का परचम बुलन्द कर दिया हुसैन की मुहब्बत में नमाज की बात करो तो कोई बात बने बंदे क्यूं उदास होता है हुसैन की कत्ल पर वादा वफा किया था नाना से हुसैन ने कोई अब करे तो कोई बात बने कर्बला में जंग किस लिए लड़े ये बताओ जरा ढोल ताशे और तहजिए को अब बन्द करो तो कोई बात बने करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने ईमान फिर से तुम जगाओ तो कोई बात बने लहू जो बह गया कर्बला में हुसैन का उनके मक़सद को जानो तो कोई तो कोई बात बने कर्बला का वह मंजर सब जानते है हुसैन की तरह सजदा करो तो कोई बात बने
करीब अल्लाह के आओ तो कोई बात बने ईमान फिर से तुम जगाओ तो कोई बात बने लहू जो बह गया कर्बला में हुसैन का उनके मक़सद को जानो तो कोई तो कोई बात बने कर्बला का वह मंजर सब जानते है हुसैन की तरह सजदा करो तो कोई बात बने
read morelll_.masum._lll
पैग़ामे मुस्तफा को सुनाया हुसैन ने सर बातिलो के आगे ना घुकाया हुसैन ने अधूरा रह जाता दिने मुहम्मद इस्लाम का रुतबा बढ़ाया हुसैन ने सर तन से जुदा था फिर भी लब पे था कलामे इलाही इस्लाम क्या है मुसलमान को बताया हुसैन ने नाना को भी नाज़ है अपने नवासे पर कुछ इस तरह से वादा निभाया हुसैन ने yade Hussain ...... Masumshayar
yade Hussain ...... Masumshayar
read moreArbaz Khan ALONE
।या हसन या हुसैन या अली अभी और मचलने दो दिल को यादें हुसैन में मुझे अभी भी कर्बला की मिट्टी की खुशबु आ रही है #arbaz#alone
Saani
लफ्ज़ ए वफ़ा पर , हक़ जमाया हुसैन ने। खुद को लूटा कर,इस्लाम बचाया हुसैन ने।। वादा किया जो बचपन में, उम्मत के वास्ते। देकर लहू कर्बला में ,निभाया हुसैन ने।। (Saani) याद ए कर्बला 2। #Nojoto #Nojotohindi #Huminity #Truth
याद ए कर्बला 2। #nojotohindi #huminity #Truth
read more