Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भियांव अम्बेडकर नगर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भियांव अम्बेडकर नगर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भियांव अम्बेडकर नगर.

Stories related to भियांव अम्बेडकर नगर

    LatestPopularVideo

Singer Pradeep Babu

सिंगर प्रदीप बाबू अम्बेडकर नगर

read more

hanif shaikh

अम्बेडकर #जानकारी

read more

Vishwanath Ram

अम्बेडकर

read more
अंग्रेजों ने दलितों के गले से हांडी खोलवाया
तथा पैरों से घूंघर और कमर से झाड़ू खोलवाया
और अम्बेडकर ने संविधान में आरक्षण देकर इंसान
बनाया । आज यह दलित संविधान को जलते मिटते
चुपचाप देख रहा है । संविधान अगर खत्म होगा तो यह
दलित मंत्रियों की वजह से।

©Vishwanath Ram अम्बेडकर

JJ SIR NOSAR BUDDHISM

अम्बेडकर #nojotophoto

read more
 अम्बेडकर

Sarita Malik Berwal

वो मेरा नाम लेकर बन गए जो रहनुमा सबके
कोई जाकर उन्हें मेरे सबक फिर से सिखा आए
मैं ना ही धर्म हूँ ना जाति का कोई दिखावा हूँ
मुझे मानो जो तुम इंसान तो इंसाफ़ हो जाए 
मैं तस्वीरों की तन्हा भीड़ में तुमको मिलूं कैसे
 मिलने की तमन्ना हो तो बस मुझको पढ़ा जाए
-सरिता मलिक बेरवाल

©Sarita Malik Berwal #अम्बेडकर

कौशल ~

अम्बेडकर का नाम लेने के लिए बहुत ताकत 
और साहस की जरूरत होती है ।
 उनको मानना उनके नक्शे कदम पर चलना
 कायरों के बस की बात नहीं है।
वो शूरवीरों का काम है।
मुझे बहुत अफसोस होता है
 जब कुछ पलू पढ़े - लिखे लोग कहते है
 अम्बेडकर का नाम लेने से तुम्हारा कल्याण नही होगा
 सब कुछ तो ऊपर वाला करता है| 
अरे! तुम्हारे पूर्वज मरे हुए पशुओं की
 खाल की रंगाई का काम करते थे 
मेला ढोते थे तब उनके रहने के हिस्से में 
सिर्फ गंदगी आयी 
। बाबा साहेब ने तुमको उस किचड़ से 
निकालकर कलम हाथ में दे दी 
तुम्हें समानता का हक दे दिया 
और क्या चाहते हो तुम अम्बेडकर से ।
ये हक और अधिकार 
तुम्हारा ऊपर वाला तो देने नही आया ।
अनपढ़ लोग अगर बाबा साहेब को समझ नहीं पाते
 तो समझ आता है
 पर ये पढ़े लिखे महा गंवार जब ऐसी बाते करते है
 तो तब उन पर बस एक बात आती है वो है  "लालत"

©कौशल #अम्बेडकर

Arrah Diary

# महान अम्बेडकर #Shayari

read more

Vishwanath Ram

उषा अम्बेडकर

read more
सुबह की किरणें जब फूलों पर पड़े तो
फूल मस्कुराये ऐसे बहारों ने दिल थाम बैठा हो जैसे।

©Vishwanath Ram उषा अम्बेडकर

SHAYAR (RK)

अम्बेडकर जयंती

read more
प्यारे दोस्त  आज आप जहाँ पे खड़े हैं !
उसके लिए बाबा साहब लड़े हैं !!

आज आपके पास जो दौलत है !
वो बाबा साहब की बदौलत है !!


आपकी पॉकेट में जो पेन है !
वो बाबा साहब की देन है !!

आपके पास आज कार है !
वो बाबा साहब का उपकार है !!

आपके जीवन में जो शांति है !
वो बाबा साहब की क्रांति है !!

आपके तन पे चमचम जो शर्ट है !
वो बाबा साहब की किया हुआ कष्ट है !!

फिर भी आप उनके प्रति मौन हैं !
तो दिल पर हाथ रख के बताइये
आपकी तरक्की के पीछे कौन है !!

!! जय भीम !!
!! जय संविधान !!

📘 शायर Rk…✍️



.

©SHAYAR (RK) अम्बेडकर जयंती

Nitesh Jawa

अम्बेडकर जयंती

read more
I want our India...    भीम भक्त बनने की पहली शर्त क़ानून और मानवता के 
हितों की रक्षा करें ! इसीलिए इस बार इस महामारी के 
दौर में अम्बेडकर जयंती घर पर ही मनाएं!
- नितेश जावा अम्बेडकर जयंती
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile