Find the Latest Status about desert rose from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, desert rose.
Atif Ansari
ऐसा न हो कि दोस्ती भी जाये हाथ से हम हाथ मे गुलाब लिये सोचते रहे.!! ©Atif Ansari #velentineday #Rose
Shreyansh Gaurav
तेरी मिन्नतें सज़दे करके अब तो हार गया हूँ मैं मेरा ख़्वाव था तेरा होना,अब बिछड़ गया हूँ मैं.! ज़लील अभी कितना होना है मुझे,पता नहीं है ज़िल्लत बहुत उठायी के साथ रहूं,छूट गया हूँ मैं.! सोचता हूँ तीर्थ करूँ,हज़ को जाऊ,मुक़म्मल हो साथ तेरे ही रहूं हमेशा,फ़िर क्यूँ बिछड़ गया हूँ मैं.! मिरी चाहतों में कौन सी कमी रह गयी,नहीं पता ख़ुद को महसूस करता रहा तुममें,टूट गया हूँ मैं.! इक़ तेरे शिवा ख़्वाव भी न देखा हमनें,जानती हो तुमने तोड़ दिया हकीकत में,अब बिखर गया हूँ मैं.!! ©Shreyansh Gaurav #Rose
Goldi Raunak Yadav
काश कोई गुलाब होता, जो हमारे लिए लाजवाब होता, जल गई खुशी,अरमान बिखर गए काश मेरे दर्द का कोई हिसाब होता। ©Goldi Raunak Yadav #Rose
Vipin Raj
फूलों सी Rose day क्यों मनाया जाता है? इस दिन प्रेमी जोड़े एक-दूसरे को गुलाब देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं। यह एक ऐसा रोमांटिक अवसर होता है, जो प्यार की नाजुक डोर से बंधे रिश्तों को और भी मजबूत और खास बनाता है। ©Vipin Raj #dilkibaat #Rose
kk_bhardwaj21
गुलाब देने से अगर मोहब्बत होती , तो माली पूरे शहर का महबूब होता ..!! मेरे सभी जिगर के छल्लो को HAPPY ROSE DAY ©kk_bhardwaj21 #Rose
- Arun Aarya
कभी टूटने नहीं दूँगा क़सम तुम्हारी ! तुम्हें भूल गया तो थम जायेगी कमल हमारी..!! - अरुन आर्या ©- Arun Aarya #Rose #क़सम
PUJA KUMARI
भगवान विष्णु की पूजा करते समय इस मंत्र को अवश्य पढ़ें। इससे आपको हर समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। शांताकारम भुजङ्गशयनम पद्मनाभं सुरेशम। विश्वाधारं गगनसद्र्श्यं मेघवर्णम शुभांगम। लक्ष्मी कान्तं कमल नयनम योगिभिर्ध्यान नग्म्य्म। वन्दे विष्णुम भवभयहरं सर्व लोकेकनाथम। ॐ नमोः नारायणाय नमः। ॐ नमोः भगवते वासुदेव ©PUJA KUMARI #desert
Amit Maurya
Sometimes the path you choose takes you to the pit, sometimes the person you choose is not good for your mental health, sometimes your decision is a threat to your future, Then God ruins your plan, before your plan ruins you, God is quietly busy fighting a war for you ©Amit Maurya #desert
Neema Pawal
जब अबला बला बन जाए, तो मर्द को दर्द ही नहीं, कई गहरे घाव दे जाती है। चट्टान सा मज़बूत, घर की छत, सारी जिम्मेदारिओं का बोझा ढोने वाला, क्यों वही गुनहगार कहलाता, हर सज़ा क्यों वह पाता। मर्द के दर्द को भी, समझा जाना चाहिए। उनको भी न्याय चाहिए। यह तो जरूरी नहीं कि गुनाह में वो ही करे पहल, कभी बेगुनाह हो, भी सकता है सहगल। ©Neema Pawal #Rose