Nojoto: Largest Storytelling Platform

New अंतिम सेमेस्टर Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about अंतिम सेमेस्टर from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, अंतिम सेमेस्टर.

अंशिवा

#SpeakOutLoud #शौर्यगाथा.. "छत्रपति शिवाजी महाराज" की जयंती पर सब प्रेम भेंट...*अंशिवा* अंतिम कड़ी

read more

Suresh Rathee

#love_shayari #Prem #Valentine's week प्रेम का अंतिम संस्कार

read more
White  प्रेम का अंतिम संस्कार 

प्रेम गिन रहा है अपनी अंतिम सांस 
क्योंकि प्रेम अब अंतिम पड़ाव पर है 
प्रेम में अब अहसास नहीं, जीवन का प्रयास नहीं 
प्रेम अब वासना के अभिभूत है, 
अहसासों का न होना ही तो प्रेम का मर जाना है 
प्रेम अब मोबाइल में कैद है, 
इसलिये प्रेम अब अस्थिरता की और बढ़ता प्रेम है 
प्रेम अब दिलों में बनाये घरोंदो से बाहर आ रहा है 
वो प्रेम जो दिलों में होता था, स्थिर था 
अब उसे मोबाइल से डिलीट करना
 आसान हो गया है 
प्रेम अब अपने अंतिम संस्कार का
 इंतजार कर रहा है l
क्योंकि अब प्रेम दिलों से नहीं
 मोबाइल से किया जा रहा है 
प्रेम अब अपना घर बदल रहा है 
कच्चे मकानों की ठंडक,
 जैसे पक्के मकानों की तपत ने ली हैं 
इंसान ने जैसे बदला अपने घरोंदो को 
प्रेम भी अब कहाँ एक जगह टिकने वाला है 
अब प्रेम किसी के व्हाट्सप्प पर है 
प्रेम किसी के इंस्टाग्राम पर है तो किसी के फेसबुक पर 
प्रेम उड़ता हुआ नजर आ रहा है 
लेकिन स्थिरता के साथ 
विश्वास भी खो चूका हैं प्रेम 
क्योंकि अब अहसासों में नहीं प्रेम,  मोबाइल में कैद है 
और अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है 

अगर रहा यही हाल तो फिर न होगा अहसास 
न होगा प्रेम पर विश्वास, फिर हर प्रेमी कर रहा होगा इंतजार 
कि कैसे होगा प्रेम का अंतिम संस्कार l

©Suresh Rathee #love_shayari #Prem #valentine's week 
प्रेम का अंतिम संस्कार

theABHAYSINGH_BIPIN

#सदैवचलनाहोगा Rakesh Srivastava happydil Internet Jockey Anupriya Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) मन का दुश्मन बनना होगा

read more
मन का दुश्मन बनना होगा

मन का दुश्मन बनना होगा,
खुद से भी तो लड़ना होगा।
यह छल न जाए जीवन को,
सदैव ध्यान रखना होगा।

बुझ न जाए प्रगति की मशाल,
खुद आग बनकर जलना होगा।
बनो सारथी खुद के रथ का,
अर्जुन भी तुम्हें बनाना होगा।

जीवन की रणभूमि से,
सदैव चौकस रहना होगा।
कोई हित-मित्र नहीं है पीछे,
अकेले ही आगे बढ़ना होगा।

निराशा की घटाएँ घेरें,
तब खुद में जोश भरना होगा।
इम्तिहान लेगी रणभूमि जब,
समशिरों पर चलना होगा।

प्रहरी हो तुम जीवन के,
पूरी रात तुम्हें जागना होगा।
इम्तिहान नहीं, युद्ध समझो इसे,
प्रत्येक व्यूह से तुम्हें लड़ना होगा।

काबू में रखना अवचेतन को,
संघर्ष में दृढ़ रहना होगा।
ठान सको जब ख़ुद से ही रण,
ख़ुद पर प्रथम विजयी पाना होगा।

विचलित ना होना इस रण में,
भावों का नाश करना होगा।
भेद गए जब व्यूह को तुम,
अंतिम क्षण तक तुम्हें लड़ना होगा।

संकल्प लो, उद्घोष करो,
निर्भीक बाणों की वर्षा करना होगा।
तोड़ सको तुम द्वार सभी,
अभिमन्यु तुमको बनना होगा।

©theABHAYSINGH_BIPIN #सदैवचलनाहोगा
     
 Rakesh Srivastava  happydil  Internet Jockey  Anupriya  Author Shivam kumar Mishra (Shivanjal) 

मन का दुश्मन बनना होगा

Bhupendra Rawat

#love_shayari आरम्भ से अंत तक का सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा दिल मे मेरे तेरा नाम यूँ ही पलता रहेगा ख्वाबों मे तेरा वज़ूद अक़्सर छलता है मुझे

read more
White आरम्भ से अंत तक का सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा
दिल मे मेरे तेरा नाम यूँ ही पलता रहेगा
ख्वाबों मे तेरा वज़ूद अक़्सर छलता है मुझे 
अंतिम सांस तक, मेरी आँखों से शबनम यूँ ही पिघलता रहेगा

©Bhupendra Rawat #love_shayari आरम्भ से अंत तक का सिलसिला यूँ ही चलता रहेगा
दिल मे मेरे तेरा नाम यूँ ही पलता रहेगा
ख्वाबों मे तेरा वज़ूद अक़्सर छलता है मुझे

AwadheshPSRathore_7773

#makarsankranti सत्य सनातनी हिन्दू धर्म को मानने वाले सभी भाई लोगों को मकर संक्रांति पर्व की लख लख हार्दिक हार्दिक-हार्दिक बधाई और शुभकामनाय

read more
कटे ना कभी कोई पतंग आपकी,
मेरी और हम सबकी कामयाबी की, 
टूटे ना कभी डोर परस्पर विश्वास की,
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी,
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की,
पूजित हो,वंदित हो पतंगों का यह शुभ-त्योंहार।
 मीठा-खिचड़ा,तिल-गुड़ और सूर्य के उत्तरायण दिशा
में बढ़ने से आई मकर संक्रांति की कृपा होती रहे हमे पर। 
 आप पर सूर्य देवता के आशीर्वाद की कृपा हमेशा बनी रहे
 और आपका जीवन खुशी की अनन्त सूर्य किरणों से भर जाए।

©AwadheshPSRathore_7773 #makarsankranti सत्य सनातनी हिन्दू धर्म को मानने वाले सभी भाई लोगों को मकर संक्रांति पर्व की लख लख हार्दिक
हार्दिक-हार्दिक बधाई और शुभकामनाय

azad satyam

love story love love status हे प्रिये! है आज तुम्हारा जन्मदिवस कहो तुम्हे क्या उपहार दूं हालांकि देने को है कुछ खास नहीं जो है प्यार वो स

read more
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset हे प्रिये!
है आज तुम्हारा जन्मदिवस कहो तुम्हे क्या उपहार दूं 
हालांकि देने को है कुछ खास नहीं जो है प्यार वो सारा वार दूं 
ना आता मुझको कसीदे पढ़ना, ना गढ़ पाता पुल तारीफों के
निश्छल सा है प्रेम यहां एक यही पूल तारीफों के
भोला तो नहीं पर पागल हूं, तेरे ही प्यार का कायल हूं 
नैनों में सजाए रखे तू वो इतराता काजल हूं
तू पहन पहन उड़ती फिरती वो छन छन करता पायल हूं
है अमर प्रेम की गाथा जिसकी, वैसा तो खुद को कहूं नहीं
पर चाहूं देखना खुश तुझको, तेरे सब दुःख मैं सहूं यही
बस एक पसंद की साड़ी है, पर है हीरो का हार नहीं
जो भी है वारु तुझपे मैं, है अनंत मेरा प्यार यही
तू खुश रहे, ग़म की काली घटा छाए ना कभी
हर पल हर सांस पर साथ हो तुम बस दुआ है दूर जाए न कभी
हां यही उपहार तुम्हे मै दूं स्वीकार करो है प्राण प्रिये 
हो अंतिम सांस तक साथ तेरा बस मेरी यही है चाह प्रिये

💌🕊️अनकहे अल्फ़ाज़💖💞

©azad satyam  love story love love status

हे प्रिये!
है आज तुम्हारा जन्मदिवस कहो तुम्हे क्या उपहार दूं 
हालांकि देने को है कुछ खास नहीं जो है प्यार वो स

theABHAYSINGH_BIPIN

#togetherforever Anupriya Rakhie.. "दिल की आवाज़" writer Sunita singh Arab ab tu SAB par najar Rakha kar Jodi jiski Amar banaa de usi ka D

read more
प्रेम की वेदी

तुम आते हो एक आस लेकर,
तुम जाते हो एक आस देकर।
ना जाने कौन हो तुम मेरे,
तुम जाते हो एक ख़ुशी देकर।

तुम आते हो एक उम्मीद लेकर,
तुम जाते हो एक ख़्वाब देकर।
ना जाने कब तक साथ दोगे,
तुम जाते हो एक एहसास देकर।

कुछ ख़्वाबों को सजा रही हूँ,
बिन कहे कहानी गुनगुना रही हूँ।
जब आओगे, तुमसे कुछ लेना,
पूर्ण कर दो मुझे कसम देकर।

भरी सावन में छेड़ती सखियाँ,
ले चलो अब गवाँना कराकर।
अब बाबुल का घर न भाए,
ले आओ डोली सुंदर सजाकर।

मेहंदी में मैं नाम छुपाऊँ,
ढूँढ़ना तुम मेरे हाथों को जोड़कर।
मैं तो तेरा रस्ता देखूँगी,
तेरे प्रेम का गहरा रंग चढ़ाकर।

अधूरे ख़्वाबों को सजा दो,
आ जाओ अब सेहरा बांधकर।
ले चलो मुझे अपने आंगन,
प्रेम की अंतिम वेदी पर बैठकर।

भरे रहें एहसासों से आंगन,
बस छू लो मुझे हाथों में लेकर।
बिरहन जीवन से कर दो रिहा,
सूनी मांग में सिंदूर भरकर।

©theABHAYSINGH_BIPIN #togetherforever  Anupriya  Rakhie.. "दिल की आवाज़"  writer Sunita singh Arab ab tu SAB par najar Rakha kar Jodi jiski Amar banaa de usi ka D

Sanatan_Sanskriti_Shubhash

संस्कृत लेखिका तरुणा शर्मा तरु

स्वलिखित हिन्दी रचना शीर्षक अंतिम माह का माफ़ीनामा विधा मन के विचार भाव वास्तविक हुई जो अंजाने में कोई गलती या दुखा हमारे शब्दों से मन

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile