Find the Latest Status about आङे हाथों लेना from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, आङे हाथों लेना.
Vicky purohit Ji
New Year 2024-25 * यू वक्त की खामोशियों पर सवाल ना उठाए,, * खुद बदलता भी है और दूसरों को बदलने पर मजबूर कर देता हैं।। * हाथों की लकीरें अक्सर विक्की झूठी होती,, * नसीब उनके भी होते है जिनके हाथ नहीं होते...!! (बदलाव जरूरी 2025-:) by-Vicky purohit ©Vicky purohit Ji * हाथों की लकीरें झूठी होती ,, दोस्त नसीब उनके भी होते जिनके नहीं होते #NewYear2024-25 शुभ विचार
* हाथों की लकीरें झूठी होती ,, दोस्त नसीब उनके भी होते जिनके नहीं होते #Newyear2024-25 शुभ विचार
read moreMatangi Upadhyay( चिंका )
यादकर कर, दिमाग़ पर ज़ोर डाल कर, मुझे मेरी ग़लतियाँ बताते हो तुम... और कितनी गहरी चोट दोगे तुम? मैं पूर्ण ना कर सकूँ, तुम्हारी उम्मीदें तो, निःसंकोच विदा लेना तुम... क्योंकि... मुझे दूरियाँ, दरारों से बेहतर लगती है!!! ©Matangi Upadhyay( चिंका ) विदा लेना तुम 🤔 #Nojoto #hindi #thought #Life
Praveen Jain "पल्लव"
पल्लव की डायरी जोश और जुनून को लेकर युवाओं का संघर्षो भरा जीवन है अध्ययन और हुनर पनपे हकीकतो से जूझता जुझारूपन है कितने अवरोधों भरा सिस्टम है एग्जाम पर माफिया होते हावी संकट पेपर लीकेजो का है सपने टूटते धनबल पर सड़को पर युवा दल है झड़पे पुलिस से होती घायल तन मन है सत्ताओ के हाथों युवाओं का होता भविष्य कत्ल है प्रवीण जैन पल्लव ©Praveen Jain "पल्लव" #lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है
#lostinthoughts सत्ताओ के हाथों युवा के भविष्य का होता कत्ल है
read moreKuldeep KumarAUE
White आज कल के लोग दूसरों से लेना बहुत अच्छी तरह जानते हैं पर देने के लिए महीना बता देते हैं ©Kuldeep KumarAUE #good_night आज कल के लोग दूसरों से लेना बहुत अच्छी तरह जानते हैं पर देने के लिए महीना बता देते हैं #kuldeepkumaraue
#good_night आज कल के लोग दूसरों से लेना बहुत अच्छी तरह जानते हैं पर देने के लिए महीना बता देते हैं #kuldeepkumaraue
read moreनवनीत ठाकुर
वक्त की रेत हाथों से यूँ फिसलती रही, हर पल में एक नई तलाश, जीने की राह चली। छोटी सी जिंदगी, एक बड़ी सी दास्तान बन गई, कुछ खोने के बाद ही, उसकी असली कीमत समझी हमने। वक्त ने सब कुछ छीन लिया, पर बहुत कुछ सिखा भी दिया, हर ख्वाब के पीछे, गहरे दर्द का ग़म छुपा हुआ मिला। वक्त ने छीना, मगर आईना भी साफ़ दिखा गया, जो मिला था, उसे संभालना हमें सिखा गया। ©नवनीत ठाकुर #वक्त की रेत हाथों से यूँ फिसलती रही, हर ख्वाब के पीछे, गहरे दर्द का ग़म छुपा हुआ मिला।
#वक्त की रेत हाथों से यूँ फिसलती रही, हर ख्वाब के पीछे, गहरे दर्द का ग़म छुपा हुआ मिला।
read moreManoj Rajbhar
Motivational # बिजनेस में रिस्क लेना जरूरी है,बिना रिस्क के कोई सफल नहीं हो सकता।।
read morepramod malakar
@ हाथों में तलवार थाम लो @ चलो जागो उठो निकलो , हाथों में तलवार थाम लो । तुम्हारा सनातन ख़तरे में है , यही सच है तुम मान लो । कांग्रेस,सपा,राजद और , झामूमो का साथ छोड़ दो। जो धर्म विरोधी है देश विरोधी, उसका राह मोड़ दो। दुनिया से हिन्दू खत्म, पाकिस्तान में हिन्दू खत्म , बंगलादेश में खून बह रहा है। चलो जागो उठो निकलो , हाथों में तलवार थाम लो । कल औरंगजेब बाबर ने मंदिर तोड़ा, आज पाकिस्तान बंगलादेश में टूट रहा है। नहीं जागे तो तुम्हारा खत्म होना तय है, हो रहा भारत इस्लाम मय है । वक्त कम है खून गर्म करो , दिल कठोर करो नहीं नर्म करो। चलो जागो उठो निकलो , हाथों में तलवार थाम लो ।। #################### प्रमोद मालाकार ... 26.11.24 ©pramod malakar #हाथों में तलवार थाम लो ।
हाथों में तलवार थाम लो ।
read more