Nojoto: Largest Storytelling Platform

New चटाई बनाना सिखाएं Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about चटाई बनाना सिखाएं from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, चटाई बनाना सिखाएं.

    PopularLatestVideo

Ravi Kumar

चटाई पटाखा #सस्पेंस

read more
mute video

manoj kumar jha"Manu"

राजनीति सिखाएं

read more
चक्षुषा मनसा वाचा कर्मणा चतुर्विधम्।
प्रसादयती यो लोकं तं लोगों लोकोअनुप्रसीदति।।

जो राजा नेत्र, मन, वाणी और कर्म -
इन चारों से प्रजा को प्रसन्न करता है, उसी से प्रजा प्रसन्न रहती है।
विदुर नीति २.२५ 
(महाभारत) राजनीति सिखाएं

Sanjeev Jha

कितने बदल गये-2
कुएं के पानी का अदहन चावल पकाता था
बड़े बाबा के पूजाथाल का पंचपात्र भराता था
दफन कुआं के कंकर आज आंखों को रुलाते हैं
लड़कपन के कई किस्से जेहन को बुलबुलाते हैं
चटाई एक थी जिस पर पढ़ाई गांव करता था
लड़ाई कम न थी पर न कोई खून का प्यासा था
चटाई टुकड़ियों में देख अंदर तक हिलाते हैं
लड़कपन के कई किस्से जेहन को बुलबुलाते हैं
क्रमशः...

©संजीव #कुएं #अदहन #पूजाथाल #पंचपात्र #लड़कपन #चटाई

#ColdMoon

@Pappu Rajbhar 7434

स्टील चटाई बांदा जिला 🙏🏽❤️🌹👍 #जानकारी

read more
mute video

Amit premshanker

do fut ki chatai दो फुट की चटाई #Rose #कविता

read more
नई पलंग पर मैं सोऊंगा
लड़ता था कभी यह कह के
नहीं मैं खाना खाऊंगा
मैं रूठ जाता था यह कह के
कहां लड़कपन छूट गई
जाने कब कैसे बड़े हुए
बीत चुके हैं कई बरस
हां तकियों से अब लड़े हुए।
क्या मम्मी,क्या पता तुम्हें मैं कब कब एका होता हूँ।
दो फुट की चटाई में, मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।

नहीं मैं कपड़े धोऊंगा
ना खाना कभी बनाऊंगा
आज तो ठंडी बहुत है पापा
बारह बजे नहाऊंगा
कहते थे नालायक मुझे तो
मन ही मन में रोता था
नहीं रहे अब वो दिन जब मैं
आठ बजे तक सोता था।
देख ले आ के बाबुजी अब खुद ही कपड़े धोता हूँ।
दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ।।

आठ-दस का कमरा है
कमरे में ही एक मोरी है
चार-छः का एक चादर
सुती की बिल्कुल कोरी है
दिक्कत ना हो दुसरे को
हां ये भी ध्यान ज़रूरी है
पैर नहीं फ़ैला सकता
ये भी कैसी मजबूरी है।
कहते थे ना पापा तुम, मैं पैर चढ़ा कर सोता हूँ।
अब दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूँ

कर दिया बेगाना मुझको
घर की जिम्मेदारी ने
जो देखा ना, दिखलाया
इस पेट की दुनियादारी ने
मेरी मेहनताना से बस
इतनी सी एक आशा है
हंसी ख़ुशी परिवार रहे
हां यही मेरी अभिलाषा है
इसी आस से घर का बोझा अपने सर पर ढोता हूँ।
दो फुट की चटाई में मैं कैसे सिमटकर सोता हूं।।

कवि:- अमित प्रेमशंकर
एदला,सिमरिया,चतरा(झारखण्ड)

©Amit premshanker do fut ki chatai दो फुट की चटाई

#Rose

Stranger Traveler!

सितारों की तरह चमकना सिखाएं

read more
सितारों की तरह चमकना सिखा है 
जान ना मैंने आज खुद को सिखा है 
खुद को बनाया है ताकतवर इतना 
कि बादलो को मैंने चीरना सीखा है
एक दिन वह था 
ना काम था मैं सब कुछ करने में
 पल पल में मैंने खुद को मारना सिखाएं
आज भी वैसा ही हूं बस खुद के 
अंदर कुछ बदलना सिखाया 
                                                   by Ram ji सितारों की तरह चमकना सिखाएं

Rakesh Kumar Dogra

चलाना=बनाना

read more
हम केन्द्र में है दिल्ली-वासी

कोई बतलाएगा कि

"हमें कौन सी सरकार चलाती है" चलाना=बनाना

Sanjeev gupta

महबूब बनाना

read more
ना जाने वो कौनसा पल था
दस्तक हुई उनकी इस विरान दिल में
महक गई सांसें बहक गया मन
चांदनी बिखर गई सारी महफिल में
रेशम से बाल उस पर सुर्ख गाल
गोता लगा रहे थे देखते ही देखते
उनकी नशीली नैनों की झील में
नर्म गुलाबी होठों का कंवल सा खिल जाना
उस पर उनके चमकते दांतों का बतियाना
गजब ढा गया अनजान बन जिंदगी में आना
नशा उनको कहें या कहें शराब को
दोनों का ही काम अपना महबूब बनाना महबूब बनाना

Digvijay Singh

बहाने बनाना #विचार

read more
mute video

Jitendra Malviya

चाय बनाना #जानकारी

read more
mute video
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile