Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने वो कौनसा पल था दस्तक हुई उनकी इस विरान दिल

ना जाने वो कौनसा पल था
दस्तक हुई उनकी इस विरान दिल में
महक गई सांसें बहक गया मन
चांदनी बिखर गई सारी महफिल में
रेशम से बाल उस पर सुर्ख गाल
गोता लगा रहे थे देखते ही देखते
उनकी नशीली नैनों की झील में
नर्म गुलाबी होठों का कंवल सा खिल जाना
उस पर उनके चमकते दांतों का बतियाना
गजब ढा गया अनजान बन जिंदगी में आना
नशा उनको कहें या कहें शराब को
दोनों का ही काम अपना महबूब बनाना महबूब बनाना
ना जाने वो कौनसा पल था
दस्तक हुई उनकी इस विरान दिल में
महक गई सांसें बहक गया मन
चांदनी बिखर गई सारी महफिल में
रेशम से बाल उस पर सुर्ख गाल
गोता लगा रहे थे देखते ही देखते
उनकी नशीली नैनों की झील में
नर्म गुलाबी होठों का कंवल सा खिल जाना
उस पर उनके चमकते दांतों का बतियाना
गजब ढा गया अनजान बन जिंदगी में आना
नशा उनको कहें या कहें शराब को
दोनों का ही काम अपना महबूब बनाना महबूब बनाना