Nojoto: Largest Storytelling Platform

New भूत Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about भूत from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, भूत.

    PopularLatestVideo

DR. LAVKESH GANDHI

भूत# भूतनियों_की_बाढ़ # yqbaba yqdidi yqquotes

read more
भूत 


पुराने खंडहरों में से 
आती एक अजीब 
डरावनी आवाज 
दिल काँप उठता 
सुन कर डरावनी 
भयानक आवाज 
 #भूत#
 #भूतनियों_की_बाढ़ #
#yqbaba #yqdidi #yqquotes

Diwan G

मैं भूतों को भी जीने का हक देता,
ताकि मरके भी आदमी जीता रहे।

( मौत का खौफ खत्म हो जाता, हर किसी को आनंद आता। ) भूतेंसान
#भगवान #भूत #इंसान #मौत #जिंदगी #आनंदहीआनंद

Parul Sharma

#भूतकाल गया #भूतपूर्व बना और फिर कभी लौट के ना आया पर इस भूत ने #भूत बनकर सबको खूब डराया खूब #रुलाया पारुल शर्मा

read more
भूतकाल गया भूतपूर्व बना और फिर कभी लौट के ना आया
पर इस भूत ने भूत बनकर सबको खूब डराया खूब रुलाया
                     पारुल शर्मा #भूतकाल गया #भूतपूर्व बना और फिर कभी लौट के ना आया
पर इस भूत ने #भूत बनकर सबको खूब डराया खूब #रुलाया
                     पारुल शर्मा

Jairam Dhongade

भूतदया

झाड कोणते? कुठली फांदी? जिथे बांधले घरटे!
नीट ओळखे, खुप स्वछंदी, कसे पाखरा कळते?
गाव कोणते? कुठला वार्ड? घराला नाव असते!
मला कळेना, माणसाला हे, जरुरीचे का भासते?
गोठ्यात बांधली, दुभती कैक गुरे, विलग वासरे!
कसे नेमके? ओढते पान्हा, कसे आईला जाणते?
पशु पाखरे, चरती रानी, हवे तेच ते कसे  खाते?
काय खायचे? काय विषारी? कसे नेमके कळते?
देव आगळा, विश्व निर्मिले, निरनिराळे जीव ते!
सोड माणसा! हाव आगळी, भूतदया खुणावते!!

® जयराम धोंगडे, नांदेड
 (९४२२५५३३६९)

©Jairam Dhongade #भूतदया

मेरे ख़यालात.. (Jai Pathak)

mute video

Parasram Arora

भूतकालिक स्मृतिया

read more
भूतकालिक   स्मृतिया   रास्ता  रोके   ख़डी  हैँ  सामबे 
औऱ तुम मुझे  सिखा रहे हो  किसी नए लोक की  संस्कृति 
सम्भव  लगता नहीं  कि  मैं  बदल  पाऊँगा   अपनी  पारम्परिक  
अभिव्यक्तीया 
ऱस नहीं हैँ अब  मेरा किसी  नई  यात्रा में  
मैं भी पहुंच  जाऊंगा  कही न कही यही बैठे  बैठे 
जैसे  सभी लोग  कही न कही   पहुंच  ही रहे है........ भूतकालिक स्मृतिया

Ajay

mute video

Bh@Wn@ Sh@Rm@

किसी ने देखा है क्या भूत को अभी तक!!

©Bh@Wn@ Sh@Rm@ #भूत्
#horror

Tarakeshwar Dubey

भूतहा घर #WatchingSunset #कविता

read more
भूतहा घर
''''''''''''''''''''''''''''

लंबे अरसे से, खाली पड़ा है,
मानव रहित, कहलाता "भूतहा घर"।
दोपहर, सांझ ढले,
वहां जाने में, लगता है बड़ा डर।

पड़ोसी बच्चों को सुनाते, प्रेतों की भयभीत कहानी।
ताकि भूलवश वहां न जाएं, कर के कोई बचकानी।

किसी डायन ने मार वहां, सात भूतों को रखा है।
उन सातों ने मिल कर, ना जाने कितने बच्चे जना है।

तब से वह घर खाली, हो गया है खंडहर।
ना दरवाजे, ना खिड़कियां,
ऊग आए है लंबे घने वृक्ष, झूमते आठो प्रहर।

असंख्य विहगों ने, निर्मित कर लिया है, अपने घोसले वहां।
संध्या बेला में, सुनाई देता है वहां, मधुर कलरव।
सांझ ढले, सुनाई देती हैं, झिंगुरों की गुंजन।

टहनियों पर चमगादड़, उल्टे लटके हुए,
दूर से ही, दृष्टिगोचर होते हैं।
बारिश आते ही,
मेढकों की, टर्र टर्र सुनाई देती है।

सभी महफूज है वहां, नीरव में, अभय,
उत्पीड़न रहित, मानव रहित, भूतहा घर में।

©Tarakeshwar Dubey भूतहा घर

#WatchingSunset
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile