Nojoto: Largest Storytelling Platform

New गांधीनगर ना कोई कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौ Quotes, Status, Photo, Video

Find the Latest Status about गांधीनगर ना कोई कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौ from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about, गांधीनगर ना कोई कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौ.

Stories related to गांधीनगर ना कोई कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौ

Praveen Jain "पल्लव"

#GreenLeaves खता कोई करे,खतो को आजमाने की

read more
green-leaves पल्लव की डायरी
खता कोई करे
खतो को आजमाने की
सेटेलाइट से भाव कम हो गये है
एप के नक्शे कदम पर चलती दुनिया
सोच निर्भर सेल फोन पर हो गयी है
आधिनिकता रीत रिवाज परम्परा सब खा रही है
निशब्द होकर मन मस्तिष्क मानव का
पुतलो की शक्ल लेती जा रही है
दूर है सुख दुख में संग साथी
खुशियाँ और संवेदनाये 
सोशल मीडिया से निभायी जा रही है
                                            प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #GreenLeaves खता कोई करे,खतो को आजमाने की

Nikhil Kumar Singh

#camping इंकलाब जिंदाबाद कंपनी इमोजी, 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

read more
Unsplash इंकलाब जिंदाबाद

©Nikhil Kumar Singh #camping इंकलाब जिंदाबाद कंपनी इमोजी, 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Anamika Raj

किसी से कोई उम्मीद ना रखना..

read more
Zindagi ने मुझे एक चीज सिखा दी... 
अपने आप में khush रहना
 और किसी से कोई उम्मीद ना रखना...!!
💯

©Anamika Raj किसी से कोई उम्मीद ना रखना..

Praveen Jain "पल्लव"

#life_quotes कोई भी उसूल ना नैतिकता फॉलो करते है

read more
White पल्लव की डायरी
पहने रहते लोग, चोला आज शेरो का
शिकार गीदड़ों का करते है
गिरे कुचले लोगो को भयभीत कर
दम्भ राजा बनने का करते है
मिमियाते है जब वे 
,सामना जब असल लोग करते है
ना शान है ना ताव है 
बस छिपकर वार करते है
कोई भी उसूल, ना नैतिकता फॉलो करते है
सर्कर्स की तरह रिंग मास्टरों के
हाथों में लगाम अपनी सौप देते है
                                                   प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" #life_quotes कोई भी उसूल ना नैतिकता फॉलो करते है

Rohan Roy

ना दुख की कोई सीमा है, ना सुख की कोई सीमा है | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | positive life quo

read more
White ना दुख की कोई सीमा है, ना सुख की कोई सीमा है। यह दोनों की, अपनी-अपनी समस्या है। 
एक है कि जल्दी जाती नहीं 
और दूसरी है कि जल्दी आती नहीं। 
अगर पूरा गणित का, हिसाब लगा कर देखें।
तो यही जीवन है। 
जिसमें सुख-दुख का आना-जाना, 
प्राकृतिक रूप से निर्धारित है।

©Rohan Roy ना दुख की कोई सीमा है, ना सुख की कोई सीमा है | #RohanRoy | #dailymotivation | #motivation_for_life | #rohanroymotivation | positive life quo

Anuradha T Gautam 6280

कोई व्यक्ति कितना भी #खास क्यों ना हो उसे एक पल में #त्यागने की क्षमता तुम्हारे #अंदर होनी चाहिए..🖊️ अनु_अंजुरी🤦🏻

read more

Anuj Ray

#दुःख की घड़ी में सांत्वना "

read more
White lदुःख की घड़ी में सांत्वना "

तुम तो इतने समझदार थे,फिर 
भी तुम्हारे साथ यह हादसा कैसे हो गया।

हर किसी को रास नहीं आती 
ये मोहब्बत, धोखा तुम्हारे साथ हो गया।

इस दर्द से उबने में तुम्हें थोड़ा वक्त 
लगेगा,होना लिखा था क़िस्मत में हो गया।

©Anuj Ray #दुःख की घड़ी में सांत्वना "

नवनीत ठाकुर

ना क्या जादू है बेगाने में

read more
वो शौक, वो जोश, वो किस्से पुराने,
सब दब गए हैं वक्त के तहखाने में।
अब तो जाम भी लगता है बेअसर सा,
ना वो तासीर है, ना वो दीवाने में।

मस्ती थी कभी खुद को भुलाने में,
अब ग़म छुपते हैं हंसने के बहाने में।
खुशबू थी कभी हर बहार के तराने में,
अब वो यादें भी उलझीं हैं अफसाने में।

जिंदगी के रंग अब स्याह लगने लगे,
जैसे खुशियां कहीं खो गईं इस ज़माने में।
सवाल हजारों हैं दिल के आईने में,
बस धुंधली तस्वीर सी फसाने में।

गुज़री हुई बातों की सदा आती है,
जैसे कोई पुकार हो वीराने में।
जो मिल ना सके, वो याद बहुत आते हैं,
ना जाने क्या जादू है बेगाने में।

©नवनीत ठाकुर ना क्या जादू है बेगाने में

DRxHitesh sagar

सभी का बन गया मैं पर कोई मेरा ना बन पाया ।

read more

धाकड़ है हरियाणा

#अब हिन्दू -मुश्लिम में दोस्ती ना रही

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile